Warner Park Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: वार्नर की पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद? जानें पिच रिपोर्ट

Warner Park Cricket Stadium St Kitts Pitch Report: कैरेबियाई द्वीप में क्रिकेट को बहुत ही पसंद किया जाता है। यहां पर क्रिकेट को लेकर जो दीवानगी है वो किसी से भी छुपी नहीं है।

Cricket Stadium in West Indies: वेस्टइंडीज के नाम से इस द्वीपों के स्थल पर एक से एक क्रिकेट स्टेडियम स्थित हैं। जिसमें सेंट किट्स में भी एक बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मौजूद है। सेंट किट्स में वार्नर पार्क क्रिकेट स्टेडियम है, जहां पर 2006 में निर्माण के बाद से अब तक कईं इंटरनेशनल मैचों का आयोजन किया जा चुका है, तो साथ ही यहां कैरेबियन प्रीमियर लीग के भी खूब मैच खेले जाते रहे हैं।

Warner Park, Basseterre

Established2006
Capacity8,000
End NamesPavillion End, Lozack Road End
Flood LightsYes
PitchGrass

वार्नर पार्क सेंट किट्स एक नजर में…

वेस्टइंडीज के द्वीपों में एक है सेंट किट्स द्वीप जहां पर सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम वार्नर पार्क क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम का निर्माण साल 2007 के वनडे वर्ल्ड कप से पहले 2006 में पूरा किया गया। सेंट किंट्स में पहली इंग्लिश कॉलोनी बसाने वाले सर थॉमस वार्नर के नाम पर इस स्टेडियम का नाम पड़ा।

इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच साल 2006 में वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे मैच खेला गया। इसके बाद से यहां अब तक काफी मैच खेले जा चुके हैं। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता (Warner Park Cricket Stadium Capacity) की बात करें तो यहां एक साथ करीब 8 हजार लोग बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा यहां पर दोनों छोर की बात करें तो एक छोर पैवेलियन एंड है, तो दूसरा छोर लॉज़ेक रोड़ एंड है। कैरेबियाई प्रीमियर लीग में ये स्टेडियम सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियॉट का होम ग्राउंड है।  

Warner Park Cricket Stadium St Kitts
Warner Park Cricket Stadium St Kitts

ये भी पढ़े-Multan Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में गेंदबाज और बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानिए पिच रिपोर्ट

Warner Park Cricket Stadium St Kitts Pitch Report

Warner Park Pitch Report in Hindi: वेस्टइंडीज के सेंट किट्स की वार्नर पार्क स्टेडियम की पिच का व्यवहार क्या और कैसा होगा, इस बारे में भी जानना जरूरी बन जाता है। इस पिच की बात करें तो यहां पर पिच काफी ठोस होती है। इस सतह पर अमूमन गेंदबाज अच्छा फायदा उठाते हुए देखे जा सकते हैं।

Warner Park Pitch Report Batting or Bowling: शुरुआती ओवरों में इस पिच पर तेज गेंदबाज बहुत अच्छी लय में दिखायी देते हैं, तो वहीं शुरुआत में बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल होती है। धीरे-धीरे गेंद पुरानी होने के बाद यहां पर बल्लेबाजी आसान होती जाती है, उसी समय स्पिनर्स भी थोड़ा सा फायदा उठाते हुए नजर आते हैं। इस पिच को देखते हुए टीमें टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं।

Providence Stadium Guyana Pitch Report in Hindi: कैसी है प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच? जानें यहां किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद

Warner Park Cricket Stadium St Kitts Weather Report

वेस्टइंडीज का मौसम आमतौर पर गर्म रहता है। यहां के मौसम में गर्माहट देखने तो मिलती है, जहां दिन का औसतन तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्शियस होता है, तो वहीं रात का तापमान भी यहां इतना ज्यादा कम नहीं है, 25 से 26 डिग्री सेल्शियस रहता है।

इस मौसम के चलते यहां की पिच का भी व्यवहार निर्भर करता है, जहां ठोस सतह देखने को मिलती है। जिसके यहां की पिच पर बल्ले पर गेंद बहुत ही आसानी से साथ आती है, तो वहीं तेज गेंदबाज यहां की ठोस पिच का भरपूर फायदा उठाते हैं।

Daren Sammy National Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: St Lucia में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला? जानिए पिच रिपोर्ट

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज