Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!

Visakhapatnam Pitch Report in Hindi: विशाखापट्टनम में होगा बल्लेबाजों का राज या कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज, जानिए पिच रिपोर्ट में

Visakhapatnam Pitch Report in Hindi: एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम के पोथिनामल्लय्या पालेम में स्थित है, यह ग्राउंड बाहर से सुरम्य पहाड़ियों के पेड़ों के पत्तों से घिरा हुआ हैं।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Vizag Cricket Stadium

यह इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा घरेलू मैदान है। 2003 में बना स्टेडियम अपनी बेहतरीन जल निकासी सुविधाओं के लिए जाना जाता है। इस मैदान की आउटफील्ड बहुत ही तेज है जिसका मतलब है की अगर बल्लेबाज़ गेंद को गैप में भेजने में सफल होते है तो उन्हें इसका पूरा लाभ मिलेगा।

Vizag Stadium Visitor Capacity: इस मैदान में दर्शकों के बैठने की क्षमता लगभग 30,000 है और आने वाले टाइम में इसे बढ़ाकर 50,000 करने की उम्मीद है।यह भारत में टेस्ट का दर्जा पाने वाला नौवां मैदान है।

Visakhapatnam Pitch Report Report: इस स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच अप्रैल 2005 में कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। जिसमें कैप्टन कूल एमएस धोनी ने 148 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

Dr. Y. S. Rajasekhara Reddy International Cricket Stadium Pitch Report In Hindi

Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium Pitch Report Today: डॉ वाय एस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्‍टेडियम की पिच पर पहले बल्लेबाज़ी करना काफ़ी आसन माना जाता था लेकिन हाल ही में इस पिच से गेंदबाजों को मदद मिलने लगी है।

मैदान पर तेज हवा चलने के कारण इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को अधिक स्विंग मिलती है। जिसकी वजह से मैच की शुरुआती ओवेर्स में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो जाता है।

इस मैदान पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 67 प्रतिशत मैच जीते हैं। इस मैदान में टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Leave a Comment

Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!