Skip to content

MA Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi: जानिए कैसी है चेन्नई की चेपॉक पिच? यहां बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मिलता है फायदा

MA Chidambaram Stadium Chennai Pitch Report In Hindi: अगर आप चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच के बारे में सर्च कर रहे है तो आप बिल्कुल सही पेज पर है। आज हम आपको इस पोस्ट में तमिलनाडू के चेन्नई में स्थित एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (MA Chidambaram Stadium Chennai Pitch Report Today) के साथ-साथ क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट में इस स्टेडियम का रिकॉर्ड के बारे में जानेंगे। लेकिन उससे पहले इस स्टेडियम के बारे में कुछ जरूरी चीजें जान लेते है।

MA Chidambaram Stadium, Chennai

चेन्नई के MA Chidambaram Stadium का नाम बीसीसीआई और तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एमए चिदंबरम के नाम पर रखा गया है। इस मैदान को पहले मद्रास क्रिकेट क्लब ग्राउंड के नाम से जाना जाता था। इस ग्राउंड को 1916 में स्थापित किया गया था, जिसके कारण यह मैदान भारत का सबसे पुराना ग्राउंड माना जाता है। आपको बता दे की इस स्टेडियम को आमतौर पर चेपॉक (Chepauk Cricket Stadium Pitch Report in Hindi) के नाम से भी जाना जाता है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Cricinnings.Com के साथ जुड़े रहें।

क्रिकेट न्यूज़ हिंदी में, मैचों की पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम के बारे में जानने के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करे। जहाँ आपको दुनिया के सभी क्रिकेट मैदान की पिच रिपोर्ट हिंदी में मिलेगी।

यह भी पढ़े: IND vs AUS Dream11 Team Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, Dream11 GL Team

Open1916
Capacity50,000
Known asChepauk; Madras Cricket Club Ground
EndsAnna Pavilion End, V Pattabhiraman Gate End
Home toTamil Nadu, Chennai Super Kings
FloodlightsYes
Boundary Length (Dimension)off side 68.58 Meters and onside 68.58 Meters, front side 65.83 Meters and back side 65.83 Meters

Chepauk Cricket Stadium को साल 2008 से आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड कहा जाता है। इस मैदान पर पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला साल 1934 में भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच के रूप में खेला गया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 202 रनों से मात दी थी।

यह भी पढ़े: Dr. DY Patil Sports Academy Navi Mumbai Pitch Report in Hindi: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी की पिच रिपोर्ट

इस मैदान की सबसे आकर्षक बात है यहाँ पर टीम को दर्शकों का समर्थन है। इस स्टेडियम में 50 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इस मैदान पर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को दर्शकों का बहुत ही सपोर्ट मिलता है। हाल ही में यहां एक नया पवेलियन बनकर तैयार हुआ है, जिसका उद्घाटन एमएस धोनी की मौजूदगी में हुआ था। चलिए अब इस स्टेडियम की पिच के मिजाज और यहाँ पर खेले गए वनडे मैचों के रिकॉर्ड के बारे में आपको बताते हैं।

क्रिकेट न्यूज़ हिंदी में, मैचों की पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम के बारे में जानने के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करे। जहाँ आपको दुनिया के सभी क्रिकेट मैदान की पिच रिपोर्ट हिंदी में मिलेगी।

MA Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi (एम ए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट इन हिंदी)

MA Chidambaram Stadium Batting Or Bowling Pitch Report: एमए चिदंबरम स्टेडियम के पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती थी लेकिन अब चेन्नई की विकेट पहले के मुकाबले बहुत ही धीमी हो गयी है, जिसके चलते इस पिच पर स्पिनरों को विकेट से बहुत ही सहायता मिलती है। इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहिए। पहले बल्लेबाजी वाली टीम को चाहिए होगा कि 270 से अधिक रन बनाकर दूसरी टीम पर दबाव बनाया जाए। पिच (Chennai Pitch Report) पर अच्छा खासा टर्न देखने को मिल सकता है। इस लिए बल्लेबाजों को स्पिनर्स को संभल कर खेलना होगा।

यह भी पढ़े: Brabourne Stadium Mumbai Pitch Report in Hindi: ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई की पिच रिपोर्ट इन हिंदी

चेन्नई की पिच बल्लेबाजी या गेंदबाजी: जैसा की हमे जाना की चेपॉक की विकेट स्पिनर्स को अधिक favor करती है, इसको देखते हुए हम यह कह सकते है की चेन्नई की विकेट गेंदबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल है।

MA Chidambaram Stadium Records: चेन्नई में वनडे रिकार्ड्स

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक कुल 31 एकदिवसीय मैच खेले हैं। जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इन 15 मुकाबले अपने नाम किए है, वही दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 15 मुकाबले जीते है और 1 मुकाबला बिना नतीजे के समाप्त हुआ है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने 14 वनडे मुकाबले खेले है जिसमे टीम को 7 बार जीत मिली है जबकि 5 बार उसे इस ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है। 2-2 बार वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने जबकि 1 बार ऑस्ट्रेलिया (IND vs Aus 3rd ODI Pitch Report in Hindi) ने यहां भारत को हराया है।

यह भी पढ़े: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट: Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch Report in Hindi

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड IPL का सबसे सफल कप्तान कौन? एमएस धोनी-रोहित शर्मा के आगे कहां टिकते हैं विराट कोहली देखे टीम इंडिया का इंटरनेशनल घरेलू सीजन 2023 शेड्यूल एशिया कप की जंग में कौन है आगे? जानिए