Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!

Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur, Mohali, Punjab

Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium: महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मोहाली के मुल्लांपुर गांव में स्थित है। यह मैदान 41.95 acre में फैला हुआ है। मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य साल 2015 में शुरू हुआ था। इस मैदान पर पहला घरेलू मैच साल 2021 में खेला गया था। इसके बाद साल 2022 में BCCI और ICC ने इस मैदान को अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिए मंजूरी दी। इस मैदान को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा चलाया जाता है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 6 स्टैंड्स है जिसमे 38000 लोग एक साथ बैठकर मैच देख सकते है। मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम भारत का पहला क्रिकेट स्टेडियम है जिसमे 49 कॉर्पोरेट बॉक्स है।

Mullanpur Cricket Stadium, Mohali

NameMaharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium
LocationMullanpur, Mohali, Punjab
Establishment2021 (3 years ago)
Capacity38000
OwnerPunjab Cricket Association

मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Mullanpur Cricket Stadium Pitch Report: महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच बिल्कुल सपाट है जिसके चलते इस विकेट पर खूब सारे रन देखने को मिल सकता है। इस पिच पर डोमेस्टिक मैचों में खूब सारे रन बने है। महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है। इस पिच पर स्पिन के मुकाबले तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है।

इस पिच पर बल्लेबाजों को एक लम्बी पारी खेलने के लिए विकेट पर थोड़ा समय बिताना होगा। वही, गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी। गेंदबाज विकेट से मिलने वाले उछाल का फायदा उठा सकते है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!