Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!

Providence Stadium Guyana Pitch Report in Hindi: कैसी है प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच? जानें यहां किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद

Providence Stadium, Guyana Pitch Report in Hindi: कैरेबियाई के सबसे बड़े द्वीप में से एक गयाना में क्रिकेट का क्रेज किसी से छुपा नहीं है। यहां पर एक बेहतरीन और खूबसूरत स्टेडियम है, जहां कईं इंटरनेशनल मैच हो चुके हैं। गयाना में प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होते रहते हैं। इस क्रिकेट ग्राउंड में साल 2007 में आईसीसी वर्ल्ड कप के भी काफी मैच खेले जा चुके हैं।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Providence Stadium, Guyana

Guyana Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: वेस्टइंडीज के अब तक के तमाम क्रिकेट स्टेडियम में गयाना में स्थित प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम कुछ खास पुराना नहीं है। यहां पर स्थिति स्टेडियम का निर्माण साल 2006 में यानी वहां पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले किया गया है।

Also knows asGuyana National Stadium
Established2006
Capacity15,000
End NamesMedia Centre End, Pavillion End
Flood LightsYes
PitchGrass
Current Local Time05:05

प्रोविडेंस स्टेडियम

Providence Stadium Guyana Pitch report in Hindi: गयाना में स्थित प्रोविडेंट क्रिकेट स्टेडियम वहां का राजधानी ब्रिजटाउन से करीब 9 किलोमीटर की दूरी पर है। गयाना सरकार के स्वामित्व में बने इस स्टेडियम का निर्माण साल 2006 में किया गया। जो 2007 में वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए किया गया।

इस स्टेडियम में पहला मैच 28 मार्च 2007 को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का मैच ही खेला गया था। इस वर्ल्ड कप में यहां पर कुल 8 मैच आयोजित हुए थे। इस स्टेडियम को गयाना नेशनल स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है।

IND vs WI 3rd T20I Free Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत-वेस्टइंडीज़ का तीसरा टी20 मैच?

Providence Cricket Stadium Guyana Capacity

इस स्टेडियम में बैठक क्षमता या यू कहें कि दर्शक क्षमता (Providence Cricket stadium, Guyana Capacity),  की बात करें तो यहां पर 15 हजार दर्शक बैठकर मैच का लुत्फ ले सकते हैं। दोनों छोर की बात करें तो इस स्टेडियम में एक पैवेलियन एंड है तो दूसरी तरफ मीडिया सेंटर एंड है।

Brian Lara Stadium Tarouba Trinidad Pitch Report: जानिए ब्रायन लारा स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका चलेगा जादू?

Providence Stadium Pitch Report Hindi

Providence Stadium Pitch Report Batting or Bowling Hindi: वेस्टइंडीज में स्थिति लगभग सभी स्टेडियम के पिच बहुत ही अनोखे माने जाते हैं, क्योंकि यहां पर हर पिच किसी दिन तेज गेंदबाजों को मदद करती है, तो किसी मैच में स्पिनर्स हावी दिखायी पड़ते हैं। तो साथ ही कभी बल्लेबाजी में भी ये पिच (प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना पिच रिपोर्ट) मददगार रही है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Guyana National Stadium Pitch Report in Hindi: इसी तरह से जब प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम (Providence Cricket stadium, Guyana Pitch Report) सकी पिच की बात करें तो ये पिच आमतौर पर धीमी रहती है। जहां गेंद हल्का सी चमक छोड़ने के बाद स्पिनर्स को अच्छा फायदा पहुंचाती है। बाकी ये सतह सेट बल्लेबाज के लिए काफी बेहतरीन रही है।

Guyana Pitch Report in Hindi: इस पिच पर तेज गेंजबाजों को शुरुआत में काफी अच्छी मदद मिलती है, जहां गेंद स्विंग के साथ बाउंस भी होती है। कुल मिलाकर पिच बहुत ही आदर्श है। क्योंकि पिच का मिजाज कभी भी मैच में पासा पटलने में खास भूमिका अदा कर सकती है।

Kensington Oval Barbados Pitch Report in Hindi: कैसी होगी केंसिंग्टन ओवल की पिच? जानिए किसे मिलेगी ज्यादा मदद

Providence Cricket Stadium, Guyana  Weather Report

वेस्टइंडीज के गयाना में मौसम भी बहुत ही बेहतरीन और खुशनुमा रहता है। यहां पर आसमान में बादल छाए रहते हैं, तो कभी धूप खिल जाती है। वैसे काफी हद तक यहां पर मौसम साफ रहता है। कभी-कभार बारिश जरूर हो जाती है। लेकिन मौसम साफ रहने से यहां पर गेंद और बल्ले से अच्छे मुकाबले की आस हमेशा रहती है।

Guyana Today Weather Report: मौसम और पिच की स्थिति को देखते हुए यहां पर टीमें टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है, क्योंकि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम एक अच्छा स्कोर खड़ा करके अपने स्कोर का बचाव कर सकती है।

IND vs WI 3rd T20 Pitch Report in Hindi: देखें आज के मैच में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!