Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!

Kensington Oval Barbados Pitch Report in Hindi: कैसी होगी केंसिंग्टन ओवल की पिच? जानिए किसे मिलेगी ज्यादा मदद

Kensington Oval Barbados Stadium Pitch Report in Hindi: केनिंग्सटन ओवल क्रिकेट स्टेडियम बारबाडोस द्वीप के राजधानी नगर ब्रिजटाउन में स्थित है। इस मैदान को Pickwick Cricket Club के नाम से भी जाना जाता है। वेस्टइंडीज में इस स्टेडियम को क्रिकेट का मक्का माना जाता है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Barbados Stadium Seating Capacity: इस मैदान में एक साथ 28000 से अधिक दर्शक मुकाबले का आनंद ले सकते है। इस मैदान के दोनों एंड्स का नाम वेस्टइंडीज के दो महान खिलाड़ियों के नाम पर रखा गया है। एक एंड्स का नाम है Malcolm Marshall End और दूसरे एंड्स का नाम है Joel Garner End.

इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच वेस्ट इंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच साल 1930 में खेला गया था। इस मैदान पर टेस्ट मैच में पहला तिहरा शतक एंड्रयू सैंडहैम ने बनाया था। उन्होंने इस ग्राउंड पर शानदार 325 रनो की पारी खेली थी।

Kensington Oval Bridgetown Barbados

Also knows asPickwick Cricket Club
Established1871
Capacity28,000
End NamesMalcolm Marshall End, Joel Garner End
Flood LightsYes, 2009
Current Local Time11:07, Tue Jul 25, 2023
LocationBridgetown, Barbados, West Indies

Kensington Oval Bridgetown Barbados Pitch Report in Hindi

Kensington Oval Barbados Pitch Report in Hindi Today: बारबाडोस क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को खूब पसंद आएगी। क्योकि केनिंग्सटन ओवल की सपाट पिच होने के चलते इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। बल्लेबाज इस पिच (Barbados Pitch Report for Today Match) की बाउंस पर भरोसा कर सकते है। इस विकेट पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है जिसका फायदा बल्लेबाज उठा सकते है।

Kensington Oval Barbados Pitch Report in Hindi: इस स्टेडियम की बाउंड्री ज्यादा छोटी नहीं है साथ ही मैदान की आउटफील्ड भी ज्यादा तेज नहीं है। जिसका मतलब है की बल्लेबाजों को इस पिच पर दौर कर रन बनाने होंगे।

Barbados Pitch Report Batting or Bowling

हालाँकि इस पिच (Kensington Oval Bridgetown Pitch Report) पर नई गेंद से तेज गेंदबाज शुरू में अपने स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते है। जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा मैच में स्पिनर्स की भूमिका अहम हो जाएगी। विकेट में क्रैक आ जाने के कारण मिडल ओवर्स में स्पिन गेंदबाजों को कुछ टर्न मिलने की उम्मीद है।

इस स्टेडियम में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना और भी आसान हो जाता है। इसलिए इस विकेट पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

India vs Pakistan Cricket Match Asia Cup 2023: एशिया कप में तीन बार देखने को मिल सकती है भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए कैसे?

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में वनडे मैच

केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में अब तक कुल 44 वनडे मुकाबले खेले गए है। जिसमे 20 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते है। वही 24 बार दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है।

केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में टेस्ट मैच

Kensington Oval Barbados Stadium में अब तक कुल 55 टेस्ट मैच खेले गए है। जिसमे से बैटिंग पहले करने वाली टीम ने 17 मैच जीते है। वही, 20 मुकाबलों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते है।

केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में टी20 मैच

केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में अब तक कुल 41 टी20 मुकाबले खेले गए है। जिसमे 28 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते है। वही 12 बार दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!