Kensington Oval Barbados Stadium Pitch Report in Hindi: केनिंग्सटन ओवल क्रिकेट स्टेडियम बारबाडोस द्वीप के राजधानी नगर ब्रिजटाउन में स्थित है। इस मैदान को Pickwick Cricket Club के नाम से भी जाना जाता है। वेस्टइंडीज में इस स्टेडियम को क्रिकेट का मक्का माना जाता है।
Barbados Stadium Seating Capacity: इस मैदान में एक साथ 28000 से अधिक दर्शक मुकाबले का आनंद ले सकते है। इस मैदान के दोनों एंड्स का नाम वेस्टइंडीज के दो महान खिलाड़ियों के नाम पर रखा गया है। एक एंड्स का नाम है Malcolm Marshall End और दूसरे एंड्स का नाम है Joel Garner End.
इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच वेस्ट इंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच साल 1930 में खेला गया था। इस मैदान पर टेस्ट मैच में पहला तिहरा शतक एंड्रयू सैंडहैम ने बनाया था। उन्होंने इस ग्राउंड पर शानदार 325 रनो की पारी खेली थी।
Kensington Oval Bridgetown Barbados
Also knows as | Pickwick Cricket Club |
Established | 1871 |
Capacity | 28,000 |
End Names | Malcolm Marshall End, Joel Garner End |
Flood Lights | Yes, 2009 |
Current Local Time | 11:07, Tue Jul 25, 2023 |
Location | Bridgetown, Barbados, West Indies |
Kensington Oval Bridgetown Barbados Pitch Report in Hindi
Kensington Oval Barbados Pitch Report in Hindi Today: बारबाडोस क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को खूब पसंद आएगी। क्योकि केनिंग्सटन ओवल की सपाट पिच होने के चलते इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। बल्लेबाज इस पिच (Barbados Pitch Report for Today Match) की बाउंस पर भरोसा कर सकते है। इस विकेट पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है जिसका फायदा बल्लेबाज उठा सकते है।
Kensington Oval Barbados Pitch Report in Hindi: इस स्टेडियम की बाउंड्री ज्यादा छोटी नहीं है साथ ही मैदान की आउटफील्ड भी ज्यादा तेज नहीं है। जिसका मतलब है की बल्लेबाजों को इस पिच पर दौर कर रन बनाने होंगे।
Barbados Pitch Report Batting or Bowling
हालाँकि इस पिच (Kensington Oval Bridgetown Pitch Report) पर नई गेंद से तेज गेंदबाज शुरू में अपने स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते है। जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा मैच में स्पिनर्स की भूमिका अहम हो जाएगी। विकेट में क्रैक आ जाने के कारण मिडल ओवर्स में स्पिन गेंदबाजों को कुछ टर्न मिलने की उम्मीद है।
इस स्टेडियम में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना और भी आसान हो जाता है। इसलिए इस विकेट पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
IND vs WI 1st ODI Kensington Oval Barbados Stadium Pitch Report, Stats

IND vs WI 1st ODI Pitch Report in Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में पहला वनडे 27 जुलाई को खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार मैच शाम को 7 बजे से शुरू होगा। चलिए आपको बताते हैं इस ग्राउंड पर भारत और वेस्टइंडीज के रिकार्ड्स और कुछ अन्य स्टैट्स।
केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में वनडे मैच
केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में अब तक कुल 44 वनडे मुकाबले खेले गए है। जिसमे 20 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते है। वही 24 बार दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है।
केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में टेस्ट मैच
Kensington Oval Barbados Stadium में अब तक कुल 55 टेस्ट मैच खेले गए है। जिसमे से बैटिंग पहले करने वाली टीम ने 17 मैच जीते है। वही, 20 मुकाबलों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते है।
केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में टी20 मैच
केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में अब तक कुल 41 टी20 मुकाबले खेले गए है। जिसमे 28 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते है। वही 12 बार दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है।
केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
अगर हम टीम इंडिया के इस मैदान पर रिकॉर्ड की बात करे तो भारतीय टीम ने इस मैदान पर कुल 3 वनडे मैच खेले हैं और तीनो मुकाबलों में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है।
केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में वेस्टइंडीज टीम का रिकॉर्ड
अब बात मेजबान टीम की करते है। मेजबान वेस्टइंडीज ने इस ग्राउंड पर अब तक कुल 37 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमे टीम को 17 बार जीत मिली है जबकि 20 बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया के साथ खेले गए तीनों मुकाबलों में मेजबान टीम वेस्टइंडीज को हार मिली है।
इस ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाला टीम इंडिया और वेस्ट विंडीज के खिलाड़ी
केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम पर टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक रन की पारी का रिकॉर्ड दिनेश मोंगिया के नाम है। उन्होंने साल 2002 में 74 रनो की शानदार पारी खेली थी। वही वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे अधिक रनों की पारी का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2019 में 135 रनो की धमाकेदार पारी खेली थी।
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें