RCB New Head Coach: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने माइक हेसन और संजय बांगड़ को कहा बाय-बाय, विश्व विजेता कोच को बनाया अपनी टीम का मुख्य कोच

RCB New Head Coach: इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) के अगले साल होने वाले 17वें संस्करण को लेकर अब फ्रेंचाइजी एक बार फिर से तैयारी में जुट गई हैं। जिसमें अब टीमों का कोचिंग स्टाफ का परिवर्तन देखने को मिल रहा है। पिछले ही महीनें लखनऊ सुपरजॉयंट्स(LSG) ने नए कोच की नियुक्ति की थी, जिसके बाद अब एक और टीम का कोच बदल गया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) ने शुक्रवार को एंडी फ्लॉवर को अपना नया कोच नियुक्त किया है।

आरसीबी ने एंडी फ्लॉवर को बनाया मुख्य कोच

आईपीएल में अपने पहले ही सीजन से खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिछले 16 सीजन से खिताब की तलाश में दिख रही है। अभी तक एक भी बार कामयाबी नहीं मिल पाने के बाद अब टीम ने जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंडी फ्लॉवर का रूख किया है, जिन्हें अपनी टीम का अगले 3 साल तक बतौर मुख्य कोच चुन लिया गया गया है।

ये भी पढ़े- IPL 2024: लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने कोच एंडी फ्लॉवर की छुट्टी के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को बनाया नया कोच

एंडी फ्लॉवर के साथ 3 साल का किया करार, संजय बांगड़ की लेंगे जगह

2022 से लखनऊ सुपरजॉयंट्स के मुख्य कोच रहे एंडी फ्लॉवर को पिछले ही महीनें लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने मुख्य कोच पद से छुट्टी कर दी थी। जिसके करीब एक महीनें बाद ही उनका आरसीबी की टीम के साथ करार हो गया है। जिम्बाब्वे का ये पूर्व कप्तान कोच के रूप में आरसीबी के लिए संजय बांगड़ की जगह लेगा। आरसीबी ने मुख्य कोच के पद से संजय बांगड़ और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट  के तौर पर टीम के साथ काम कर रहे माइक हेसन को बाय-बाय कह दिया है।

हेड कोच बनने के बाद एंडी फ्लॉवर काम करने को उत्सुक

एंडी फ्लॉवर इस टीम के कोच चुने जाने के बाद काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बतौर मुख्य कोच चुने जाने के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि, “मैं माइक हेसन और संजय बागड़ द्वारा किए गए काम को जानता हूं। ये वे दो कोच हैं जिनका मैं सम्मान करता हूं। मैं खास तौर पर फाफ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। हम अतीत में साथ में अच्छा काम कर चुके हैं और अपनी पार्टनरशिप और रिलेशनशिप को बड़ा और बेहतर करना चाहेंगे।“

एंडी फ्लॉवर के साथ पहले भी फाफ डू प्लेसिस कर चुके हैं काम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और एंडी फ्लॉवर पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं। कैरेबियाई प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया की टीम में एंडी फ्लॉवर हेड कोच और फाफ डू प्लेसिस कप्तान के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। ऐसे में ये दोनों ही आपस में एक-दूसरे को अच्छे से जानते-समझते हैं। ऐसे में आरसीबी के लिए इनके तालमेल बैठाने में ज्यादा देरी नहीं लगेगी।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज