IPL 2024: क्रिकेट जगत के सबसे बड़े टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 16वां सत्र खत्म हुए अभी एक महीनें से कुछ ही दिन ज्यादा हुए हैं, और अभी से अगले सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आईपीएल 2023 (IPL-2023) के खत्म होने के बाद अब हर किसी की नजरें अगले साल होने वाले एडिशन पर हैं, जिसके लिए फ्रेंचाइजियों ने अभी से ही बदलाव करने शुरू कर दिए हैं। जहां 2 साल से जुड़ी नई टीम लखनऊ सुपरजॉयटंस (LSG) ने एक बड़ा बदलाव करने का संकेत दिया है।
LSG की टीम ने जस्टिन लैंगर को बनाया अगला मुख्य कोच
आईपीएल के पिछले सीजन में प्लेऑफ का सफर तय करने वाली लखनऊ सुपरजॉयंट्स के कोच एंडी फ्लॉवर (Andy Flower) की छुट्टी कर दी है। तो साथ ही जिम्बाब्वे के इस दिग्गज बल्लेबाज के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज और कोच रहे जस्टिन लैंगर (Justin Langer) को नया कोच बना लिया है।

एंडी फ्लॉवर की छुट्टी तय, जस्टिन लैंगर होंगे नए कोच- रिपोर्ट
क्रिकेट की मशहूर वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम ने जहां एंडी फ्लॉवर को हटाने का फैसला कर लिया है, तो वहीं जस्टिन लैंगर को नया कोच बनाने का फैसला लगभग कर लिया है। इस रिपोर्ट की माने तो“लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपने मुख्य कोच एंडी फ्लावर का अनुबंध समाप्त होने के बाद उनसे अलग होने का फैसला किया है और जस्टिन लैंगर से मेंटर गौतम गंभीर के साथ सपोर्ट स्टाफ में शामिल करने के लिए बात की है।“
लखनऊ ने पिछले दोनों साल प्लेऑफ में किया था प्रवेश
लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम 2022 के सत्र में ही इस लीग के साथ जुड़ी है, जिसके बाद इस टीम ने एंडी फ्लॉवर के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों ही बार प्लेऑफ में जगह बनायी। लेकिन इससे आगे नहीं बढ़ सकी है। ऐसे में टीम फ्रेंचाइजी ने फ्लॉवर की जगह लैंगर को जोड़ने का मन बना लिया है। फिलहाल टीम का एक मजबूत सपोर्टिंग स्टाफ है, जिसमें मेंटॉर गौतम गंभीर, तेज गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल, असिस्टेंट कोच विजय दहिया, स्पिन बॉलिंग कोच प्रवीण तांबे और फील्डिंग कोच के रूप में जोंटी रोड्स हैं। अब इस लिस्ट में जस्टिन लैंगर का नाम जुड़ने जा रहा है।
लैंगर ऑस्ट्रेलिया को जीता चुके हैं 2021 का टी20 वर्ल्ड कप
जहां तक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जस्टिन लैंगर की बात करें तो वो ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए एक सफलतम कोच रह चुके हैं, जिन्हें काफी अच्छी सफलता मिली है। लैंगर की ही देख-रेख में ऑस्ट्रेलिया ने 2021 का टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। ऐसे में लैंगर से लखनऊ की टीम ऐसी ही कुछ उम्मीद के साथ जोड़ रही है।