Multan Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: भारत के पडोसी मुल्क पाकिस्तान में क्रिकेट का क्रेज किसी से छुपा नहीं है। यहां पर क्रिकेट की जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है।
Pakistan Cricket Stadium: पाकिस्तान में एक से एक क्रिकेट स्टेडियम मौजूद है, जिसमें एक पंजाब प्रांत के मुल्तान शहर में स्थित मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम को माना जाता है। मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 2001 में पूर्ण हुआ। जिसके बाद से यहां इस मैदान में तीनों ही फॉर्मेट के कईं मैच खेले जा चुके हैं।
Multan Cricket Stadium, Pakistan
End Names | Main Pavilion End, North Pavilion End |
Flood Lights | Yes |
Home Teams | Multan |
Capacity | 30000 |
Time Zone | UTC +05:00 |
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम एक नजर में
पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के रूप में मुल्तान में स्थित मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम को माना जाता है। पंजाब प्रांत में स्थित मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम जो मुल्तान शहर में स्थित हैं, इस मैदान को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा निर्मित किया गया, जिसे 2001 में बनाया गया।
Multan Cricket Ground Pitch Report: इस स्टेडियम को क्रिकेट के साथ ही बाकी कार्यक्रम में भी इस्तेमाल किया जाता है, यानी ये मल्टी पर्पस के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। ये स्टेडियम मुल्तान के उपनगरीय इलाके में वेहारी रोड पर स्थित है।
2001 में ही अगस्त में यहां पर पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया, जब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला गया। इस स्टेडियम में लगभग 30 हजार दर्शकों (Multan Cricket Stadium Capacity) के बैठने की व्यवस्था है।
Multan Pitch Report in Hindi: इसके दोनों छोर की बात करें तो एक और मैन पैवेलियन एंड है, तो दूसरा नॉर्थ पैवेलियन एंड है। वीरेन्द्र सहवाग द्वारा 2004 में खेली गई 309 रन की पारी इस मैदान में खेली गई ऐतिहासिक पारियों में से एक रही है।
Multan Cricket Stadium History

बता दे की मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच अगस्त 2001 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुआ था, जबकि पहला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच 9 सितंबर 2003 को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुआ था। इस मैदान पर खेला गया पहला डे/नाइट मैच चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच 16 फरवरी 2006 को खेला गया था।
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Multan Cricket Stadium Pitch Report in Hindi)
Multan Cricket Stadium Pitch Report in Hindi Today: जब आप मुल्तान आते हैं, तो आपको पता चलता है कि यहाँ की पिचें (Multan Cricket Stadium Pitch Report) काफी हद तक बल्लेबाजों के पक्ष में रहती हैं। पिच पर अच्छी तरह से रोल हुआ है, साथ ही पिच कठोर और अंदर से सूखा है, गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आएगी।
स्पिनरों के लिए यह थोड़ा टर्न हो सकता है लेकिन उन्हें अपनी उछाल को सही से इस्तेमाल करके अधिकतम लाभ उठाना होगा। इस पिच पर रोशनी में गेंद थोड़ा स्विंग हो सकता है, लेकिन कुल मिलाकर कहा जाए तो ये विकेट एक अच्छी बल्लेबाजी वाली सतह लगती है। जिसका मतलब है की इस पिच पर हमें एक हाई स्कोरिंग वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है।
Multan Cricket Stadium Pitch Report Batting or Bowling
Pitch Report of Multan Cricket Stadium: इस पिच (मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट) पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है, तो यहां पर गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ खास नहीं है। बाउन्ड्री छोटी होने से रन का भी सैलाब देखने को मिलता है। खेल के कुछ आगे बढ़ने यानी गेंद के चमक खोने पर यहां पर गेंदबाजों को भी मदद मिलती है।
Multan Cricket Stadium Pitch Report Today: लेकिन आखिर में कहा जाए तो यहां कुल मिलाकर पिच बैटिंग फ्रैंडली है। इस पिच पर पहले और बाद में दोनों में बैटिंग करना आसान है, ऐसे में कहा जा सकता है कि इस पिच पर रन भी रोके जा सकते हैं, तो लक्ष्य का पीछा भी आसानी से किया जा सकता है। फिर भी यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं।
Multan Cricket Stadium Weather Report Today
Multan Weather Report Today: पाकिस्तान के मुल्तान में स्थित इस स्टेडियम की वेदर रिपोर्ट भी काफी हद तक भारतीय वेदर रिपोर्ट की तरह है। यहां पर औसतन गर्मी होती है, तो सर्दी के मौसम में सर्दी भी पड़ती है। वेदर के अनुसार यहां की पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद करती है, तो बाद में स्पिनर्स को मदद करती है। मौसम के अनुसार ही यहां की पिच व्यवहार करती है।
बारिश की संभावना | 1% |
दिन के वक़्त तापमान | 34-40°C |
हवा स्पीड | 19 km/hr |
Humidity | 48% |
Multan Cricket Stadium Pitch Report Scorecard
Total ODI matches played | 10 Matches |
Matches won by Batting First | 5 Matches |
Batting Second Won | 5 Matches |
Avg. Score in 1st bat | 254 Score |
Avg. Score in 2nd bat | 206 Score |
Highest Total Score | 323/3 (50 Ov) by PAK vs BAN |
Lowest Total Score | 148/10 (38.3 Ov) by ZIM vs PAK |
Highest score chased by | 306/5 (49.2 Ov) by PAK vs WI |
कैसा रहा Asia Cup 2023 में हिस्सा ले रही 6 टीमों का इस साल प्रदर्शन, जानिए बस एक क्लिक में
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें