IPL 2024 Schedule: 2024 Indian Premier League Fixtures Match Fixture, Venue, Time Table, Dates

IPL 2024 Schedule: क्रिकेट जगत में टी20 लीग का सिरमौर बन चुका इंडियन प्रीमियर लीग का क्रेज ही कुछ ऐसा है कि इसका इंतजार फैंस को बेसब्री से रहता है।

कोई एक सीजन खत्म होने के अगले ही दिन से क्रिकेट लवर्स को आईपीएल के आगामी सीजन का बहुत ही बेसब्री के साथ इंतजार रहता है। इसी साल कुछ ही महीनों पहले इस मेगा टी20 लीग का 16वां सत्र संपन्न हुआ। जिसके बाद से ही हर कोई अगले सीजन यानी 2024 में होने वाले 17वें एडिशन को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहा है।

आईपीएल 2024 कब शुरू होगा (IPL 2024 Kab Se Shuru Hoga)

आईपीएल 2024 के आयोजन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2024 का आयोजन भारत में नहीं हो पाएगा। इस स्थिति में बीसीसीआई एक बार फिर से आईपीएल का आयोजन भारत से बाहर कर सकती है। इसकी मुख्य वजह है अगले साल भारत में आम चुनाव जिसकी डेट आईपीएल की डेट से क्लैश कर सकती है। अभी इसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है। इसलिए हो सकता है एक बार फिर से आईपीएल 2024 का आयोजन मार्च 2024 में हो सकता है।

Indian Premier League 2024 Schedule Time Table: आइए जानते है आईपीएल 2024 17वें आईपीएल एडिशन का कब हो सकता है आगाज, कब खेला जाएगा खिताबी मुकाबला, किस वेन्यू पर खेला जाएगा आईपीएल 2024 , देखे आईपीएल टीमें, पॉइंट टेबल और क्या है संभावित शेड्यूल।

दुनिया की ब्रांड टी20 लीग बन चुके इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अभी तो काफी वक्त बचा हुआ है। इसके पहले तो टीमों में भी कुछ बदलाव होने वाले हैं, तो साथ ही कईं चीजें बदलने वाली हैं।

IPL 2024 Start Date: संभावना है कि आईपीएल 2024 की शुरुआत (आईपीएल 2024 कब चालू होगा) अगले साल यानी 2024 में 28 मार्च से हो सकती है। जिसका खिताबी मुकाबला 5 जून को संभव है। तो चलिए आपको इस अगले सीजन से जुड़ी वो तमाम बातें बताने जा रहे हैं, जिसे जानने को लेकर आप हैं बेताब… इस पूरी रिपोर्ट में देखे संभावित शेड्यूल, सभी टीमों का स्क्वॉड, सभी टीमों के कप्तान, वेन्यू, पॉइंट टेबल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग और ब्राडकास्टिंग….

IPL 2024
IPL 2024

ये भी पढ़े- IPL 2024: लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने कोच एंडी फ्लॉवर की छुट्टी के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को बनाया नया कोच

IPL Schedule 2024 Match Dates, Teams List, Players, Auction Date

वैसे अभी तो आईपीएल 2024 काफी दूर खड़ा है। पहले तो अगले साल 16वां सीजन खेला जाएगा। जिसके बाद 2024 में 17वां सीजन खेला जाएगा। लेकिन इस सीजन को लेकर आपको कुछ संभावित चीजें बता रहे हैं, लेकिन इससे पहले जानें आईपीएल को लेकर वो जानकारी जो है बहुत खास…. देखे एक नजर में…..

आईपीएल 2024 शेड्यूलमार्च से मई 2024
आईपीएल 2024 शुरुआत28 मार्च (संभावित)
होस्टबीसीसीआई
मेजबान देशभारत
एडमिनिस्ट्रेटरभारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड
फॉर्मेटटी20
ओपनिंग मैच28 मार्च 2024 (संभावित)
टीमें10
कुल मैच74
2023 की चैंपियनचेन्नई सुपर किंग्स
IPL Official URLhttps://www.iplt20.com/

IPL 2024 Team List

आईपीएल की लोकप्रियता और भारत के घरेलू टेलैंट को मौका देने के इरादें से साल 2022 में टीमों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई। जिसके बाद से पिछले 2 सीजन से 10 टीमें खेल रही है। तो आप भी सभी 10 टीमों पर डाले एक नजर।

संख्याटीमें
1.चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
2.गुजरात टाइटंस (GT)
3.मुंबई इंडियंस (MI)
4.लखनऊ सुपरजॉयंट्स (LSG)
5.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
6.राजस्थान रॉयल्स (RR)
7.पंजाब किंग्स (PBKS)
8.कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
9.दिल्ली कैपिटल्स (DC)
10.सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

IPL 2024 Auction Date

आईपीएल ऑक्शन डेट 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी दिसंबर (IPL 2024 Auction Date and Time)में मुंबई या बैंगलोर में हो सकती है। जहां सभी 10 टीमें – चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स इलेवन, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद – बड़े नामों की तलाश करेगी।

दो ग्रुप में इस तरह से हो सकती है 5-5 टीमें

आईपीएल 2022 से 10 टीमों के जुड़ने के बाद से टीमों को 5-5 के ग्रुप में बांटा गया है। पिछले सीजन यानी 2023 में भी वैसे ही टीमों को बांटा गया था और 2024 के सत्र में भी दो ग्रुपों में टीमों को बांटा जाना तय है। तो देखिए किस तरह से दोनों ग्रुप्स में बंट सकती हैं टीमें।

ग्रुप-ए (संभावित)ग्रुप-बी (संभावित)
मुंबई इंडियंस(5)चेन्नई सुपर किंग्स(5)
कोलकाता नाइट राइडर्स(2)गुजरात टाइटंस(1)
सनराइजर्स हैदराबाद(1)राजस्थान रॉयल्स(1)
लखनऊ सुपरजॉंयंट्स(0)पंजाब किंग्स(0)
दिल्ली कैपिटल्स(0)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(0)

IPL 2024 Venue

इस मेगा टी20 लीग का 16वां सीजन काफी सफल रहा, जहां सभी टीमों ने जबरदस्त खेल का दम दिखाया। इस सीजन में एक बार फिर से फॉर्मेट का मेथोड पुराना लौट आया, जहां सभी टीमों को अपने होम और अवे ग्राउंड में खेलने का मौका मिला था। पिछली बार 12 स्टेडियम में मैच खेले गए थे। इस बार भी वहीं वेन्यू तय दिख रहे हैं।

वेन्यूहोम टीम
ईडन गार्डन(कोलकाता)कोलकाता नाइट राइडर्स
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम(दिल्ली)दिल्ली कैपिटल्स
नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम(अहमदाबाद)गुजराट टाइटंस
पी. चिदंबरम स्टेडियम(चेन्नई)चेन्नई सुपर किंग्स
चिन्नास्वामी स्टेडियम(बैंगलुरू)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
वानखेड़े स्टेडियम(मुंबई)मुंबई इंडियंस
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम(मोहाली)पंजाब किंग्स
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम(धर्मशाला)पंजाब किंग्स
अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम(लखनऊ)लखनऊ सुपरजॉयंट्स
सवाई मानसिंह स्टेडियम(जयपुर)राजस्थान रॉयल्स
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (गुवाहाटी)राजस्थान रॉयल्स
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम(हैदराबाद)सनराइजर्स हैदराबाद

टूर्नामेंट का फॉर्मेट

इस बार के सीजन में भी सभी टीमें डबल राउंड रॉबिन के साथ अपने ग्रुप की 4 टीमों के साथ 2-2 मैच खेलेंगी, तो वहीं अपने विरोधी ग्रुप की अपनी पोजिशन के साथ खड़ी टीम से 2 और बाकी टीमों के साथ 1-1 मैच खेलकर कुल ग्रुप दौर में 14 मैच पूरा करेंगी।

इसके बाद पॉइंट टेबल में टॉप-4 पर रहने वाली टीमें अंतिम चार में प्रवेश कर प्लेऑफ का राउंड खेलेंगी। प्लेऑफ में टॉप-2 टीमों के बीच क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। वहीं तीसरे और चौथे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर का मैच होगा।

क्वालीफायर मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में सीधे प्रवेश कर जाएगी। तो वहीं इस मैच में हारने वाली टीम एलिमिनेटर मैच की विनिंग टीम के साथ दूसरा क्वालिफायर मैच खेलेगी। जिसमें जीतने वाली टीम फाइनल में खेलेगी।

सभी 10 टीमों के कप्तान

आईपीएल के 2024 के सीजन में भी 10 टीमें खेलने जा रही हैं। इस लीग में किसी भी टीम की कप्तानी करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है। इसमें 2023 में सभी टीमों के कप्तान तो आप जानते ही हैं। अब अगले 17वें सीजन में कुछ टीमों के कप्तान में बदलाव हो सकता है या सभी टीमें अपने पूर्व कप्तान के साथ ही खेल सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं सभी टीमों के कप्तान…

IPL Teams Captain

टीमकप्तान
लखनऊ सुपरजॉयंट्सकेएल राहुल
मुंबई इंडियंसरोहित शर्मा
गुजरात टाइटंसहार्दिक पंड्या
कोलकाता नाइट राइडर्सश्रेयस अय्यर
चेन्नई सुपर किंग्समहेन्द्र सिंह धोनी
दिल्ली कैपिटल्सऋषभ पंत, डेविड वार्नर
सनराइजर्स हैदराबादएडेन मार्करम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरफाफ डू प्लेसिस
राजस्थान रॉयल्ससंजू सैमसन
पंजाब किंग्सशिखर धवन

IPL 2024 Kab Se Shuru Hoga

संख्यातारीखआईपीएल शेड्यूल 2024वेन्यूसमयमैच रिजल्ट
अभी शेड्यूल नहीं आयाअभी शेड्यूल नहीं आयाअभी शेड्यूल नहीं आयाअभी शेड्यूल नहीं आयाअभी शेड्यूल नहीं आयाअभी शेड्यूल नहीं आया
अभी शेड्यूल नहीं आयाअभी शेड्यूल नहीं आयाअभी शेड्यूल नहीं आयाअभी शेड्यूल नहीं आयाअभी शेड्यूल नहीं आयाअभी शेड्यूल नहीं आया
अभी शेड्यूल नहीं आयाअभी शेड्यूल नहीं आयाअभी शेड्यूल नहीं आयाअभी शेड्यूल नहीं आयाअभी शेड्यूल नहीं आयाअभी शेड्यूल नहीं आया

इस तरह का हो सकता है सभी टीमों का फुलस्क्वॉड

IPL 2024 Team Squads: आईपीएल के 2024 यानी 17वें सीजन के लिए जब मिली ऑक्शन होगा तो वहां कुछ बदलाव सभी टीमों में संभव है। लेकिन फिलहाल सभी टीमों के स्क्वॉड पर नजर डाले तो सभी टीमें बहुत ही संतुलित दिख रही है। चलिए आपको IPL 2023 की सभी टीमों के स्क्वॉड को बताते हैं जिनका 2024 के सीजन में भी तय है नाम

# चेन्नई सुपर किंग्स- महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), रवीन्द्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दूबे, ऋतुराज गायकवाड़, सुभ्रांशु सेनापति, बेन स्टोक्स, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्षणा, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, निशांत सिंधु , सिसांडा मगाला, अजय मंडल, भगत वर्मा

# गुजरात टाइटंस- हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान,  शुभमन गिल, डेविड मिलर, रिद्धीमान साहा, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ , केएस भारत , शिवम मावी , उर्विल पटेल, जोश लिटिल , मोहित शर्मा

# मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराहटिम डेविड, तिलक वर्मा, शान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर,  रमनदीप सिंह, अरशद खान, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरनडॉर्फ, कैमरन ग्रीन, झाय रिचर्ड्सन, पीयूष चावला, डुआन यानसेन , विष्णु विनोद , शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल

# लखनऊ सुपरजॉयंट्सकेएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन , जयदेव उनादकट , यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड,  डैनियल सैम्स , अमित मिश्रा , प्रेरक मांकड़ , स्वप्निल सिंह , नवीन उल हक, युद्धवीर सिंह चरक

# रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुडसुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, माइकल ब्रेसवेल, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वनिन्दु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, रीज टोपली, हिमांशु शर्मा, विल जैक्स, मनोज भांगड़े, राजन कुमार, अविनाथ सिंह, सोनू यादव

# राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, रविचन्द्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल,  ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैकॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदिप यादव, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डी फरेरा, कुणाल सिंह राठौर , एडम जम्पा , केएम आसिफ , मुरुगन अश्विन , आकाश वशिष्ठ , अब्दुल बासित , जो रूट

# कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर(कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेननीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, उमेश यादव, टिम साउदी, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, लिटन दास, शाकीब अल हसन, एन जगदीशन, वैभव अरोड़ा,  सुयश शर्मा ,डेविड वीसे, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह, जेसन रॉय

# पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोनजॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर,  शाहरुख खानभानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, अथर्व ताएडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, सैम करन,  सिकंदर रजा , हरप्रीत भाटिया , विद्वत कावेरप्पा , मोहित राठी , शिवम सिंह

# दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, कुलदीप यादव, पृथ्वी शॉ, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी मुस्तफिजुर रहमान, मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्खिया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, रिपल पटेल ,इशांत शर्मा, फिल सॉल्ट , मुकेश कुमार , मनीष पांडे , राइली रोसो

# सनराइजर्स हैदराबाद- एडेन मार्करम(कप्तान), राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमारमार्को यानसेन, टी नटराजन, उमरान मलिक, फजल हक फारूकी, कार्तिक त्यागी, हैरी ब्रूक , हेनरिक क्लासेन ,आदिल राशिद , मयंक मार्कंडेय , मयंक अग्रवाल ,विवरांत शर्मा , समर्थ व्यास,  सनवीर सिंह , उपेंद्र यादव, मयंक डागर ,नीतीश रेड्डी , अनमोलप्रीत सिंह , अकील हुसैन

IPL 2024 Points Table

आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब जीता था, तो वहीं गुजरात टाइटंस अपविजेता रही थी। 2024 के आईपीएल की शुरुआत से ही हम आपको पॉइंट टेबल से रूबरू करवाते रहेंगे

क्रं.सं.टीममैचजीतहारअंकनेट रनरेट
1चेन्नई सुपर किंग्स
2गुजरात टाइटंस
3लखनऊ सुपरजॉयंट्स
4मुंबई इंडियंस
5रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
6राजस्थान रॉयल्स
7कोलकाता नाइट राइडर्स
8पंजाब किंग्स
9दिल्ली कैपिटल्स
10सनराइजर्स हैदराबाद

लाइव स्ट्रिमिंग एंड ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर

IPL 2024 Kis Channel Par Aayega: आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग को लेकर 2022 में नई नीलामी हुई जिसमें इस बार भी स्टार इंडिया ने 2027 तक के मीडिया राइट्स (IPL 2024 Broadcasting Channels) अपने नाम किए हैं। ऐसे में 17वें सीजन का भी लाइव कवरेज स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर होगा। इसके साथ ही डिजिटल राइट्स Viacom18 ने अपनी तरफ किए हैं। जिससे अब मोबाइल पर आप JioCinema प्रीमियम पर Free में मैच का मजा ले सकेंगे।

आईपीएल 2024 किस चैनल पर आयेगा

देशआईपीएल 2024 चैनल लिस्ट
इंडियास्टार स्पोर्ट्स, जियो सिनेमा
यूनाइटेड किंगडमस्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट, स्काई स्पोर्ट्स मेन इवेंट
यूनाइटेड स्टेट्सविलो टीवी (टाइम्स इंटरनेट)
ऑस्ट्रेलियाफॉक्स स्पोर्ट्स
दक्षिण अफ्रीकासुपरस्पोर्ट
पाकिस्तानयप्प टीवी, जियो सुपर
न्यूज़ीलैंडस्काई स्पोर्ट्स (NZ)
कैरेबियनफ्लो स्पोर्ट्स (फ्लो स्पोर्ट्स 2)
कनाडाविलो टीवी (टाइम्स इंटरनेट)
बांग्लादेशगाजी टीवी, चैनल 9
अफ़ग़ानिस्तानएरियाना टेलीविजन नेटवर्क
नेपालस्टार स्पोर्ट्स, यप्प टीवी
श्रीलंकास्टार स्पोर्ट्स, यप्प टीवी
मालदीवस्टार स्पोर्ट्स, यप्प टीवी
सिंगापुरस्टारहब

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

FAQs

आई पी एल 2024 कब शुरू होगा?

आईपीएल 2024 मार्च महीने में शुरू हो सकता है।

आईपीएल 2024 किस चैनल पर आएगा?

आईपीएल 2024 स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर आएगा।

आईपीएल 2024 किस OTT एप्प पर आएगा?

आईपीएल 2024 जिओसिनेमा OTT एप्प पर आएगा। इस एप्प पर आप आईपीएल 2024 के सभी मुकाबले फ्री में देख सकते है।

आईपीएल फ्री में कैसे देखें?

IPL Free Mein Kaise Dekhe- अगर आप आईपीएल 2024 फ्री में देखना चाहते है तो इसके लिए आपको जिओ सिनेमा का ऐप अपने फोन में डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद आप आईपीएल का मैच फ्री में देख सकते हैं, इसके लिए जिओ सिनेमा आपसे कोई भी चार्ज नहीं लेगा।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज