Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!

GUJ-W vs MUM-W Dream11 Prediction, WPL 2024 3rd Match: Gujarat Giants vs Mumbai Indians Women, Fantasy Cricket Tips, Probable Playing XIs

GUJ-W vs MUM-W, GGW vs MIW Dream11 Team, GGW vs MIW, Gujarat Giants vs Mumbai Indians, Gujarat Giants vs Mumbai Indians Dream11, Gujarat Giants vs Mumbai Indians Playing XI. GG-W vs MI-W Dream11 Team Prediction, WPL 2023 Fantasy Hints: Gujarat Giants vs Mumbai Indians, Captain, Playing 11s For Today’s Match 03, M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru 7:30 PM IST February 25, Sunday.

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

WPL 2023, Gujarat Giants vs Mumbai Indians Women

Match: Gujarat Giants (GUJ-W) vs Mumbai Indians Women (MUM-W), Match 3

League: Women’s Premier League (WPL) 2024

Venue: M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru

Date & Time: 25th February 2024, 07:30 PM

Live Coverage: Sports 18 (TV) and Jio Cinema (Web and OTT)

जीजीडब्ल्यू बनाम एमआईडब्ल्यू ड्रीम11 टीम

जीजीडब्ल्यू बनाम एमआईडब्ल्यू ड्रीम11 टीम: WPL 2023 का तीसरा मुकाबला रविवार 25 फरवरी को गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच बैंगलोर के M.Chinnaswamy Stadium में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। आज के मुकाबले में गुजरात जायंट्स टीम की कमान बेथ मूनी के हाथों में होगी वही मुंबई इंडियंस टीम की अगुआई हरमनप्रीत कौर करेंगी।

गुजरात जायंट्स विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (TATA Women’s Premier League) में अपने सीजन की शुरुआत करेगी। वही मुंबई इंडियंस अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। बता दे की पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हारा कर एक शानदार शुरूआत की है। आज के मुकाबले में दोनों टीमों की नजर जीत पर होगी।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। साथ ही दोनों टीमों में बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार है। ऐसे में आज का मुकाबला बहुत ही रोमांचक हो सकता है। ऐसे में अगर आप इस मैच के लिए फैंटेसी टीम बनाना चाह रहे हैं तो आइए मैच से पहले उन खिलाड़ियों की लिस्ट पर एक नजर डालें जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर एक परफेक्ट ड्रीम 11 बना सकते हैं।

GG-W vs MI-W Today Match Pitch Report

बैंगलोर की एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग मानी जाती है। इस पिच पर बल्लेबाज हमेशा से रन बनाने में कामयाब होते है। मैदान की छोटी बाउंड्री होने के चलते इस मैदान पर खूब सारे चौके-छक्के देखने को मिलते है। जिसकी वजह से इस पिच पर गेंदबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। हालाँकि पिछले मुकाबले में इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को खूब अधिक मदद मिली थी। उम्मीद है आज के मुकाबले में भी इस पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलेगी।

इस मैदान पर आखिरी के पाँच टी20 मुकाबले के कुल 43 विकेट गिरे है जिसमे से 25 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए है वही 18 विकेट तेज गेंदबाजों को मिला है।

GUJ-W vs MUM-W: Probable Playing XI

Gujarat Giants Women (GUJ-W) Probable Playing XI: फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी (विकेटकीपर)(सी), दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, एशले गार्डनर, वेदा कृष्णमूर्ति (विकेटकीपर), स्नेह राणा, ली ताहुहू, मन्नत कश्यप, तनुजा कंवर, मेघना सिंह

Mumbai Indians Women (MUM-W) Probable Playing XI: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नताली साइवर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, पूजा वस्त्राकर, शबनीम इस्माइल, एसबी कीर्तन, सैका इशाक

GGW vs MIW Dream11 Team Prediction

  • Wicketkeeper: B Mooney (VC)
  • Batsmen: H Kaur, L Wolvaardt, P Litchfield
  • All-rounder: H Mathews (C), N Sciver-Brunt, A Kerr, T Pathan
  • Bowlers: S Ismail, P Vastrakar, M Kashyap

GUJ-W vs MUM-W Grand League Dream11 Team

  • Wicketkeeper: B Mooney, Y Bhatia
  • Batters: H Kaur, L Wolvaardt, S Sanjana
  • All-rounders: Nat Sciver-Brunt, A Kerr, A Gardner (C)
  • Bowlers: S Ismail, P Vastrakar (VC), M Kashyap

GUJ-W vs MUM-W: Full Squads

गुजरात जायंट्स महिला (जीयूजे-डब्ल्यू) टीम: फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी (डब्ल्यूके) (सी), दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, एशले गार्डनर, वेदा कृष्णमूर्ति (डब्ल्यूके), स्नेह राणा, ली ताहुहू, मन्नत कश्यप, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, कैथरीन ब्राइस, तृषा पूजिथा, शबनम शकील, लौरा वोल्वार्ड्ट, तरन्नुमबनु पठान, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा

मुंबई इंडियंस महिला (एमयूएम-डब्ल्यू) टीम: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नताली साइवर, हरमनप्रीत कौर (सी), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, पूजा वस्त्राकर, शबनीम इस्माइल, एसबी कीर्तन, सैका इशाक, जिन्तिमानी कलिता, फातिमा जाफ़र, अमनदीप कौर, क्लो ट्रायॉन, प्रियंका बाला (विकेटकीपर), इस्सी वोंग, हुमेरा काज़ी

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!