M Chinnaswamy Stadium Bengaluru Pitch Report in Hindi: जानिए कैसी है एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का हाल

0
(0)

Chinnaswamy Stadium Bangalore Pitch Report in Hindi: कर्नाटक राज्य के बैंगलोर में स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम विश्व का बहुत ही फेमस क्रिकेट स्टेडियम है।

इस मैदान को कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। यह मैदान आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का घरेलू मैदान है।

M. Chinnaswamy Stadium Bengaluru

चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच में 1974 में भारत बनाम वेस्ट इंडीज के बीच खेला गया था। बैंगलोर की पिच अधिक गति और उछाल प्रदान करता है और यही सबसे बड़ा कारण है कि विदेशी टीमें इस सतह पर खेलना पसंद करती हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बार में 40000 दर्शक बैठ कर मैच का आनंद ले सकते है।

  • Opened: 1969
  • Capacity: 40,000
  • Known as Karnataka State Cricket Association Stadium
  • Ends: Pavilion End, BEML End
  • Location: Bengaluru, India
  • Time Zone: UTC +05:30
  • Home to Karnataka, Royal Challengers Bangalore
  • Floodlights: Yes
  • Curator: Narayan Raju

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट इन हिंदी (M. Chinnaswamy Stadium Bengaluru Pitch Report in Hindi)

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच (M Chinnaswamy Stadium Pitch Report In Hindi) पर बल्लेबाजी करना बहुत ही आसान है। चिन्नास्वामी मैदान की छोटी बाउंड्री होने के चलते यह मैदान T20 मुकाबलों में बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। इस मैदान पर कई बड़े स्कोर को सफलतापूर्वक चेस करते हुए देखा गया है।

यह भी पढ़े- RCB vs MI Dream11 Prediction in Hindi: Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, अपनी ड्रीम 11 में इन्हें चुने कप्तान और उपकप्तान

M Chinnaswamy Pitch Report Today Match: चिन्नास्वामी के पिच (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम आज की पिच रिपोर्ट) पर टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाजों को अधिक गति और उछाल मिलता है। इस मैदान पर स्पिनर्स के लिए गेंदबाजी करना बहुत ही मुश्किल रहता है। टॉस जीतने वाले कप्तान का फैसला पहले गेंदबाजी करने का होना चाहिए, क्योंकि यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है।

यह भी पढ़े: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट: Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch Report in Hindi

Bengaluru Pitch Report in Today IPL Match

Today IPL Match Pitch Report in Hindi: आईपीएल के मुकाबले के लिए चिन्नास्वामी की विकेट को बैटिंग फ्रेंडली बनाया जाता है। जिसकी वजह से आईपीएल में बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर जब भी कोई मैच खेला गया है वो हाई-स्कोरिंग वाला मुकाबला हुआ है।

आईपीएल में इस मैदान पर RCB की टीम ने 20 ओवर्स में ही 263 रन बना दिए थे। इसलिए पिछले रिकार्ड्स को देखते हुई उम्मीद है की इस बार भी आईपीएल में यह विकेट बल्लेबाजों के लिए अनुकुल रहेगी और सारे मुकाबले हाई-स्कोरिंग वाले होंगे।

For Final Dream11 TeamJoin our Telegram Channel For the Latest & Fastest Dream11 Prediction Updates.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैटिंग पिच है या फिर बॉलिंग पिच (Is Chinnaswamy Stadium batting pitch or bowling pitch?)

आइए अब जानते है कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बैटिंग पिच है या फिर बॉलिंग पिच? अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है तो इसका बहुत सीधा सा उत्तर है, Chinnaswamy स्टेडियम की विकेट पर बैटिंग करना बहुत ही आसान है। इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बहुत ही सरल है।

बेंगलुरु के मैदान पर बाउंड्री लेंथ छोटा होने के कारन बल्लेबाज यहाँ इसका पूरा फायदा उठाते है। इसलिए हमे इस मैदान पर खूब सरे चौके छक्के देखने को मिलता है। आपको बता दे की यह वही मैदान है जहाँ पर रोहित शर्मा ने अपने वनडे कैरियर का पहला दोहरा शतक लगाया था।

यह भी पढ़े- वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम, मुंबई पिच रिपोर्ट 2023

M. Chinnaswamy Stadium IPL Records

Total Match115
Won Batting First52
Won Batting Second61
Tie2
Average Score164
Highest Total263/5 (RCB)
Lowest Total82/10 (RCB)

M. Chinnaswamy Stadium T20 Records

Total Match16
Won Batting First6
Won Batting Second9
Average 1st Inning Score135
Average 2nd Inning Score130
Highest Total202/6 (IND vs ENG)
Lowest Total99/10 (RSAW vs NZW)

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

आपको यह पोस्ट कैसी लगी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Sharing Is Caring:

Vipin Kumar Jha is a dedicated cricket player and cricket fan who loves to play cricket and watch cricket matches. Vipin is the founder of the website CricInnings.Com.

1 thought on “M Chinnaswamy Stadium Bengaluru Pitch Report in Hindi: जानिए कैसी है एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का हाल”

Leave a Comment

जानिए कौन है IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो (0) पर आउट होने वाला खिलाड़ी IPL में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड