IPL 2024: क्रिकेट जगत की सबसे हाई प्रोफाइल टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन को लेकर पिछले कुछ दिनों से चहल-पहल बढ़ती जा रही है। आईपीएल के 16वें सीजन के खत्म हुए तो अभी 2 महीनें का समय भी पूरा नहीं हुआ है, और अभी से ही आईपीएल 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। पिछले ही दिनों कुछ टीमों ने अपने हेड कोच में बदलाव किया, तो इसी बीच अब एक और टीम ने अगले साल होने वाले आईपीएल को अपने नाम करने के लिए बड़ा दांव खेला है।
लसिथ मलिंगा को मुंबई इंडियंस ने बनाया अपनी टीम का बॉलिंग कोच
आईपीएल के इतिहास में सबसे सफलतम टीमों में से एक मुंबई इंडियंस ने शनिवार को एक बड़ा फैसला करते हुए अपनी टीम के साथ ही 9 साल तक खेले दिग्गज खिलाड़ी को अपने खेमे के साथ जोड़ दिया है। हम यहां पर यॉर्कर किंग पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की बात कर रहे हैं, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की हवाले से खबर मिली है कि मलिंगा को गेंदबाजी कोच के तौर पर लसिथ मलिंगा के नाम पर मुहर लग चुकी है।

राजस्थान रॉयल्स से नाता तोड़ अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में लौटे मलिंगा
आईपीएल के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक श्रीलंका के पूर्व दिग्गज लसिथ मलिंगा आईपीएल के पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे थे, लेकिन अब मलिंगा ने रॉयल्स से नाता तोड़ दिया है। राजस्थान रॉयल्स के साथ रिश्ता खत्म कर अब लसिथ मलिंगा 5 बार की चैंपियन टीम का बतौर खिलाड़ी हिस्सा रहने के बाद अब टीम के सपोर्टिंग स्टाफ के तौर पर ब्ल्यू आर्मी के साथ जुड़े हैं।
ये भी पढ़े-IPL 2024 Schedule: 2024 Indian Premier League Fixtures Match Fixture, Venue, Time Table, Dates
मलिंगा 2018 में मुंबई के साथ रह चुके हैं बतौर मेंटॉर
मुंबई इंडियंस ने लसिथ मलिंगा को पूर्व बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड की जगह पर नियुक्त किया है। लसिथ मलिंगा बतौर सपोर्टिंग स्टाफ इस टीम के साथ दूसरी बार जुड़ रहे हैं, क्योंकि इससे पहले वो 2018 के आईपीएल में खिलाड़ी के तौर पर नहीं खेले थे और उन्होंने इसी टीम के साथ मेंटॉर की भूमिका निभायी थी, लेकिन 2019 में वो फिर से मुंबई में बतौर खिलाड़ी लौटे थे और टीम को चैंपियन बनाया था। इसके बाद से वो इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। अब वो फिर से मुंबई के गेंदबाजों को यॉर्कर, स्लोअर और कईं और प्रकार की गेंद करने के दांवपेंच सीखाने वाले हैं।