Most Century in Asia Cup: भारत (India) में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023(ICC WC 2023) के ठीक पहले एशियाई सरजमीं पर ही इसका ट्रेलर देखने को मिलने वाला है। क्योंकि अपने जबरदस्त रोमांच के साथ एक बार फिर से वनडे फॉर्मेट में एशिया कप (Asia Cup 2023) तैयार खड़ा है।
एशिया कप के इस बार का एडिशन पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका में आयोजित होने जा रहा है, जिसके लिए 31 अगस्त से 17 सितंबर की तारीख तय कर ली गई है।
सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज
वर्ल्ड कप से पहले एशियाई खिलाड़ी यहां पर अपने आपको साबित करने के लिए तैयार खड़े हैं। इसी रोमांच से पहले हम आपको इस टूर्नामेंट के इतिहास से जुड़े कईं रिकॉर्ड्स बता रहे हैं, जिसमें आज हम आपको इस आर्टिकल में एशिया कप के वनडे फॉर्मेट के अब तक के सफर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों से रूबरू करवाते हैं, तो चलिए जानते हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज….

#5. लाहिरू थिरिमाने (श्रीलंका)- 2 शतक
श्रीलंका के लिए कईं प्रतिभाशाली बल्लेबाज रहे हैं, जिसमें एक नाम लाहिरू थिरिमाने का भी है। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी टीम के लिए नेशनल लेवल पर तीनों ही फॉर्मेट का प्रतिनिधित्व किया है। लाहिरू थिमिमाने एक स्टाइलिश बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने कुछ मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है। एशिया कप में भी उनका करियर लंबा नहीं रहा, लेकिन अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।
इस लंकाई बल्लेबाज ने 8 मैच की 8 पारियों में 2 शतक जड़े हैं। वो एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में 5वें नंबर पर हैं, वैसे 2 शतक लगाने के मामले में शिखर धवन, सुरेश रैना, यूनिस खान, मुशफीकुर रहीम, शाहिद अफरीदी और सचिन तेंदुलकर का नाम रहा है, लेकिन इन बल्लेबाजों ने थिरिमाने से ज्यादा मैच खेले हैं।
#4. शोएब मलिक (पाकिस्तान)- 3
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे। इस खिलाड़ी का एक दौर में जबरदस्त प्रभुत्व रहा था, जब उन्होंने कुछ साल पाकिस्तान के लिए मध्यक्रम में खास योगदान दिया। उनके करियर में एशिया कप काफी प्रभावशाली रहा है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 17 मैच की 15 पारियों में 3 शतक अपने नाम किए हैं। उन्होंने इसके साथ ही 65 से भी ज्यादा की औसत से 786 रन बनाए हैं।
#3. विराट कोहली (भारत)- 3 शतक
टीम इंडिया के सेंचुरी किंग विराट कोहली का कद ही कुछ अलग है। इस बल्लेबाज ने पिछले करीब डेढ़ दशक से बल्लेबाजी में जो कीर्तिमान स्थापित किए हैं, वो अपने आप में बहुत ही खास रहे हैं। विराट कोहली का वनडे फॉर्मेट में बल्ला खूब बोला है। किंग कोहली ने इस दौरान हर एक टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है, जिसमें एशिया कप भी कमाल का रहा है। उन्होंने इस मंच पर अब तक कुल 11 मैच ही खेले हैं, जिसमें 10 पारियों में 3 सेंचुरी लगाई हैं, तो साथ ही 613 रन बनाए हैं।
#2. कुमार संगाकारा (श्रीलंका)- 4 शतक
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रहे कुमार संगकारा का लोहा पूरी क्रिकेट दुनिया मानती है। इस बल्लेबाज ने एक समय तो तीनों ही फॉर्मेट में अपना दमखम दिखाया है। श्रीलंका के सबसे महान बल्लेबाजी की श्रेणी में माने जाने वाले संगाकारा ने एशिया कप में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 24 मैच की 23 पारियों में 4 शतक लगाए हैं। वो सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने साथ ही 50 के करीब औसत से 1075 रन बनाए।
#1. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)- 6 शतक
विश्व क्रिकेट में एक दौर था, जब श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या से गेंदबाज खौफ खाते थे। इस बल्लेबाज के तूफानी अंदाज को देखकर तो कईं बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाने की हिम्मत जुटाई है। लंका के पूर्व कप्तान का वनडे क्रिकेट में जबरदस्त करियर रहा है। जिसमें उन्होंने एशिया कप में भी अपनी इस शैली को दिखाया है। सनथ जयसूर्या एशिया कप इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा 6 शतक भी लगाए हैं। जयसूर्या ने 25 मैचों में 6 शतकों के साथ 1220 रन बनाए हैं।
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें