Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!

Most Runs in ASIA CUP (ODI): वनडे एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

Most Runs in ASIA CUP (ODI): एशियाई क्रिकेट टीमों के बीच होने वाले सबसे बड़े टूर्नामेंट का 16वां संस्करण होने वाला है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

एशिया कप 2023(Asia Cup 2023) का तारीख की घोषणा पिछले ही दिनों हुई है, जहां इसे 30 अगस्त से 17 सितंबर तक कराने का फैसला किया गया है। पाकिस्तान की मेजबानी में हाईब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप के 4 मैच पाकिस्तान में तो 9 मैच श्रीलंका में कराने की योजना तैयार की गई है।

एशिया कप के 5 सबसे सफलतम बल्लेबाज

Top 5 Most Run Scorer in Asia Cup: एशिया के इस सबसे प्रतिष्ठित इवेंट में इस बार वनडे फॉर्मेट खेला जाएगा। जिसमें 6 टीमें शिरकत करने जा रही हैं। लेकिन चलिए हम अब इसके इतिहास की तरफ लौटते हैं, जहां इस टूर्नामेंट में एक से एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं।

जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी का डंका बजाया है। इसी कड़ी में आपको इस आर्टिकल में बताते हैं एशिया कप वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज…

#5. रोहित शर्मा (भारत)- 745 रन

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला फिलहाल भले ही ठंड़ा पड़ा है, लेकिन इस बल्लेबाज का लोहा पूरा क्रिकेट जगत मानता है। हिटमैन के बल्ले से एक से एक धमाके हुए हैं, जहां उन्होंने कईं रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने एशिया कप टूर्नामेंट में भी बहुत ही धमाकेदार प्रदर्शन को अंजाम दिया है। इस मेगा इवेंट में हिटमैन के बल्ले से 22 मैचों की 21 पारियों में 745 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 46.56 की औसत से रन बनाने के साथ ही 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए।

#4. शोएब मलिक (पाकिस्तान)- 786 रन

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे शोएब मलिक को कुछ समय पहले ही हमने टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए देखा है। इस बल्लेबाज का वनडे क्रिकेट में भी बहुत ही बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। खासकर एशिया कप में तो उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। मलिक ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में वनडे फॉर्मेट की बात करें तो चौथे सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने बहुत ही प्रभावशाली आंकड़े दर्ज किए हैं, जिसमें 17 मैच की केवल 15 पारियों में 65 के करीब की असाधारण औसत के साथ 786 रन बनाएं। 3 शतक और 3 अर्धशतक शुमार रहे हैं।

#3. सचिन तेंदुलकर (भारत)- 971 रन

क्रिकेट जगत के सबसे बड़े बल्लेबाज मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कोई भी टूर्नामेंट या किसी भी सीरीज का रिकॉर्ड हो उसमें अपनी उपस्थिति दर्ज करवा ही देते हैं। इसी तरह से क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने एशिया कप में भी खूब रन कूटे हैं। सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है, जिन्होंने 23 मैच की 21 पारियों में 51.10 की औसत से 971 रन बनाए। सचिन ने इसमें 2 सेंचुरी के साथ ही 7 हाफ सेंचुरी भी अपने नाम की है।

#2. कुमार संगकारा (श्रीलंका)- 1075 रन

विश्व क्रिकेट में जब भी विकेटकीपर बल्लेबाज की बात होती है तो श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा का नाम सबसे पहले लिया जाता है। इस खिलाड़ी ने तीनों ही फॉर्मेट में बहुत ही जबरदस्त कमाल किया है। कुमार संगकारा की बल्लेबाजी देखते ही बनती थी, जिन्होंने एशिया कप में भी अपना जलवा दिखाया है। संगा ने इस इवेंट में 24 मैच खेले, जिसमें 23 पारियों में 48.86 की बेहतरीन औसत के साथ दूसरे सबसे ज्यादा 1075 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 शतकों के साथ ही 8 फिफ्टी भी अपने नाम की।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

#1. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)- 1220 रन

श्रीलंका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सनथ जयसूर्या अपने दौर के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज थे। इस सलामी बल्लेबाज ने भले ही एक गेंदबाज के तौर पर टीम में जगह बनायी थी, लेकिन अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने गेंदबाजों में खौफ पैदा किया। एशिया कप की बात करें तो जयसूर्या के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 25 मैचों की 24 पारियों में करीब 53 की औसत के साथ 1220 रन बनाए। जिसमें इनके बल्ले से 6 शतक और 3 अर्धशतक निकले।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!