Old Trafford Cricket Ground Manchester Pitch Report: आइए जानते है Old Trafford Cricket Ground की पिच के बारे में।
Old Trafford Cricket Ground Manchester
Also knows as | Emirates Old Trafford |
Established | 1857 |
Capacity | 19000 |
End Names | James Anderson End, Brian Statham End |
Flood Lights | Yes, Installed in 2011 |
Home Teams | Lancashire |
Pitch | Grass |
Old Trafford Cricket Ground Pitch Report in Hindi
Manchester Pitch Report in Hindi: इंग्लैंड के सबसे ऐतिहासिक स्टेडियम में से एक मैनचेस्टर में होने वाले इस मैच में सबसे बड़ा योगदान पिच का होने वाला है। मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रेफर्ड (Emirates Old Trafford Manchester Pitch Report Today Match in Hindi) की ट्रेक इंग्लिश क्रिकेट में सबसे तेज में से एक मानी जाती है।
Old Trafford Cricket Ground Pitch Batting or Bowling
Manchester Ki Pitch Report Kya Hai: यहां पर गेंद जबरदस्त मूव होती है। जहां तेज गेंदबाजों के लिए ये पिच बहुत ही ज्यादा मददगार है। साथ ही गेंद थोड़ी पुरानी होने पर स्पिनर्स को भी फायदा पहुंचाती है। लेकिन धैर्य से खेलने वाले बल्लेबाज इस पिच का भरपूर फायदा उठा सकते हैं।
Manchester Pitch Report Today Match: नई गेंद से इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए खेलना इतना आसान नहीं होता है, क्योंकि यहां नई गेंद हवा में बहुत ही स्विंग होती है। जिसका फ़ायदा पेसर्स को मिलता है। इस पिच पर स्पिनर्स अपनी स्किल्स के बूते बल्लेबाजों को परेशान करते रहे हैं।
Old Trafford Records in Hindi
Manchester Cricket Ground Pitch Report Test Match: इस मैदान के रिकॉर्ड्स की बात करें तो यहां पर पहला टेस्ट मैच 1884 में हुआ था, जिसके बाद पिछले साल अगस्त तक कुल 83 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 32 मैच जीते हैं, तो वहीं स्कोर चेज करने वाली टीम ने 16 बार कामयाबी हासिल की है। वहीं यहां पर 35 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। इसके अलावा इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ 656/8 DEC. बनाया है।
वहीं सबसे न्यूनतम स्कोर 1952 में भारत के द्वारा बनाया गया है, जो इंग्लैंड के खिलाफ केवल 58 रन पर ढेर हो गई थी।यहां पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर ऑस्ट्रेलिया के रॉबिन सिपंसन के नाम है, जिन्होंने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ 311 रन बनाए थे। गेंदबाजी में बेस्ट परफॉरमेंस इंग्लैंड पूर्व स्पिन गेंदबाज जिम लेकर के नाम है, उन्होंने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 रन खर्च कर 19 विकेट झटके थे।