IPL 2024: क्रिकेट जगत के सबसे बड़े टी20 केशरिच लीग इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियों ने अब तेजी पकड़ ली है। फिलहाल तो विश्व क्रिकेट की नजरें भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर है। लेकिन वर्ल्ड कप की सुगबुगाहट के बीच आईपीएल के अगले साल होने वाले 17वें सीजन को लेकर फ्रेंचाइजी एक के बाद एक बदलाव करने की राह पर हैं।
ऑरेंज आर्मी ने ब्रायन लारा की कर दी मुख्य कोच पद से छुट्टी
पिछले ही दिनों 2 टीमों लखनऊ सुपरजॉयंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने मुख्य कोच में बदलाव किया, जिसके बाद अब इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का भी नाम जुड़ गया है। सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने बड़ा फैसला लेते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को मुख्य कोच पद से हटा दिया है। जिसके बाद उन्होंने इस पद के लिए नई नियुक्ति भी कर ली है।
ये भी पढ़े- IPL 2024: लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने कोच एंडी फ्लॉवर की छुट्टी के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को बनाया नया कोच
न्यूजीलैंड के दिग्गज डेनियल वेटोरी को बनाया नया कोच
ब्रायन लारा पिछले 2 साल से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चीफ कोच और बैटिंग कोच का काम कर रहे थे। अब उन्हें इस पद से हटाकर ऑरेंज आर्मी ने न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी डेनियल वेटोरी को अपनी टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। आईपीएल में आरसीबी के पूर्व कोच रह चुके डेनियल वेटोरी को इस लीग के साथ ही दुनिया की कई टी20 लीग में बतौर मुख्य कोच और सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। वेटोरी की बात करें तो 2014 से 2017 तक आरसीबी के साथ जुड़े रहे। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश की नेशनल टीम के लिए भी स्पिन बॉलिंग सलाहकार के रूप में काम किया। इस समय वो इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड लीग में बर्मिंघम फिनिक्स के कोच हैं। वहीं मई 2022 से ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम के असिस्टेंट कोच का काम कर रहे हैं।
ब्रायन लारा नहीं दिला सके टीम को कोई खास कामयाबी
साल 2016 के आईपीएल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ब्रायन लारा का साथ कुछ खास नहीं रहा। वो टीम के साथ 2022 में बल्लेबाजी कोच के रूप में जुड़े लेकिन तब टीम सबसे निचले पायदान पर रही , तो वहीं इसके बाद 2023 में उन्हें मुख्य कोच बना दिया गया, लेकिन तब भी किस्मत नहीं बदल सकी। अब उनकी बतौर मुख्य कोच छुट्टी कर दी गई है।