Daren Sammy National Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: St Lucia में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला? जानिए पिच रिपोर्ट

Daren Sammy National Cricket Stadium: अगले साल यानी साल 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।

वेस्टइंडीज के अलग-अलग कईं क्रिकेट स्टेडियम हैं, ऐसे में वहां के स्टेडियम की पिच और हालात को जानने को लेकर फैंस में उत्सुकता जरूर देखने को मिल सकती है। इसी तरह से वेस्टइंडीज में सेंट लूशिया में डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम है, जो अपने आप में एक खास स्टेडियम में से एक है।

Daren Sammy National Cricket Stadium

St Lucia Cricket Ground West Indies: सेंट लूशिया के ग्रॉस आइलेट में स्थित इस स्टेडियम की नींव साल 2002 में रखी गई। इसके बाद यहां पर इंटरनेशनल मैच शुरू हो गए और कईं मैचों का गवाह बन चुका है। यहां पर अंतिम इंटरनेशनल मैच साल जून 2022 में खेला गया। अब वर्ल्ड कप में यहां पर कईं मैचों का आयोजन होगा। जिसके लिए ये मैदान पूरी तरह से तैयार खड़ा है।

Also knows asBeausejour Stadium
Established2002
Named AfterThe nearby Beausejour hills
Capacity12,400
End NamesPavilion End, Media Centre End
Flood LightsYes
Home TeamsWest Indies
PitchGrass

Gros Islet St Lucia Cricket Stadium

वेस्टइंडीज कैरेबियन द्वीप में अलग-अलग स्थान हैं, यहां पर सेंट लूशिया के ग्रॉस आइलेट में डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम का निर्माण साल 2002 में हुआ। इसके बाद से ये वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले इंटरनेशनल मैचों के आयोजन के लिए प्रमुख मैदान में से एक है।

Beausejour Stadium: साल 2002 में निर्णाण होने के बाद इसी साल जून में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे मैच के साथ ही यहां पर इंटनेशनल क्रिकेट का आगाज हुआ। 22 एकड़ में बने इस स्टेडियम के अस्तित्व में आने के बाद इसका नाम  Beausejour hills था। लेकिन बाद में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 2012 और 2016 में अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीताने वाले पूर्व दिग्गज कप्तान डैरेन सैमी के नाम पर 21 जुलाई 2016 को ही नामकरण कर लिया गया।

ये भी पढ़े- Providence Stadium Guyana Pitch Report in Hindi: कैसी है प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच? जानें यहां किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद

Daren Sammy National Cricket Stadium Seating Capicity

इस स्टेडियम को डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता है। इस स्टेडियम में 12,400 हजार दर्शक आसानी से बैठ सकते हैं। इनके दोनों छोर की बात करें तो एक पैवेलियन एंड है तो दूसरा छोर मीडिया सेंटर एंड के नाम से जाना जाता है।

Daren Sammy National Cricket Stadium Pitch Report in Hindi

Gros Islet St Lucia Pitch Report in Hindi: डैरेन सैमी स्टेडियम की पिच की बात यहां पर काफी जरूरी बन जाती है। इस पिच की बात करें तो ये एक सपाट पिच है, जहां गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं है, वहीं यहां की सतह पर बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले देखने को मिलती है। लेकिन मैच की शुरुआत में यहां पर तेज गेंदबाजों को भी काफी सहायता मिलती है। गेंद कुछ पुरानी हो जाने पर इस पिच से गेंद स्पिन भी होती है, जिससे धीमे गेंदबाज फायदा उठाते दिखाई देते हैं। कुल मिलाकर पिच गेंदबाज और बल्लेबाजों दोनों के लिए बहुत ही शानदार है।

Brian Lara Stadium Tarouba Trinidad Pitch Report: जानिए ब्रायन लारा स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका चलेगा जादू?

Daren Sammy National Cricket Stadium Weather Report

वेस्टइंडीज की बात करें तो आमतौर पर यहां का मौसम गर्म होता है। यहां पर गर्म मौसम में पिच काफी सख्त होती है। ऐसे में वो ज्यादातर बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाती है। यहां पर सेंट लूशिया में डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम है। सेंट लूशिया के ग्रॉस आइलेट के मौसम की बात करें तो वहां मौसम गर्म होने के कारण यहां की पिच बल्लेबाजों को मदद पहुंचाती है, यहां पर बारिश होने पर गेंदबाजों को भी मूवमेंट मिलता है।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज