Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!

Kingsmead Durban Pitch Report in Hindi: डरबन में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका चलेगा जादू, जानिए पिच रिपोर्ट में

Kingsmead Cricket Stadium Durban Pitch Report: क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले देशों में शुमार दक्षिण अफ्रीका में इस खेल को बहुत ही बड़ा माना जाता है। दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट की इसी लोकप्रियता के बीच यहां पर एक से एक बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें एक डरबन शहर में स्थित किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

इस मैदान का इतिहास काफी पुराना है। जिसकी नींव आज से करीब 100 सालों पहले ही पड़ चुकी थी, जिसके बाद से यहां पर अब तक कईं इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। पहला इंटरनेशनल मैच 1923 में खेला गया था, जिसके बाद ये स्टेडियम कईं मैचों का गवाह बन चुका है।

Kingsmead Durban

Also knows asSahara Stadium; Kingsmead
Capacity25000
End NamesUmgeni End, Old Fort End
PitchGrass

किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम डरबन एक नजर में…

Cricket Stadium in South Africa: दक्षिण अफ्रीका के सबसे खूबसूबत स्टेडियम में से एक डरबन के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड के इतिहास की तरफ नजर डालना अहम हो जाता है। क्योंकि ये स्टेडियम दक्षिण अफ्रीका का सबसे ऐतिहासिक स्टेडियम है, जहां पहला इंटरनेशनल मैच साल 1923 में खेला गया था।

जब दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। इसके बाद यहां बीच में लंबे समय तक इंटरनेशनल मैच नहीं हुए, लेकिन 1939 से फिर से यहां मैचों का सिलसिला शुरू हुआ। समुद्र तट के निकट स्थित इस स्टेडियम को हॉलीवुडबेट्स डॉल्फिन का घरेलू मैदान माना जाता है। यहां पर दर्शक क्षमता की बात करें तो 25 हजार (Durban Stadium Seating Capacity) लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

इसके एंड की तरफ नजर डाले तो ये एक छोर Umgeni End और दूसरा छोर Old Fort End के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेडियम को सिक्सर किंग युवराज सिंह के 6 छक्कों से भी खास पहचान मिला, जब उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 6 गेंद में 6 छक्के लगाए थे।

ये भी पढ़े- R. Premadasa Stadium Colombo pitch Report in Hindi: जानिए कैसी है कोलोंबो की पिच का हाल

Kingsmead Cricket Stadium Durban Pitch Report in Hindi

Kingsmead Cricket Ground Pitch Report in Hindi: दक्षिण अफ्रीका के पिच आमतौर पर तेज और उछाल भरे होते हैं। इन तमाम पिच में से डरबन के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड का पिच और भी ज्यादा तेज माना जाता है। विश्व के सबसे अच्छे पेस बॉलिंग फ्रैंडली विकेट में से एक इस पिच पर घास छोड़ने के कारण जबरदस्त उछाल और पेस मिलता है।

Kingsmead Durban Pitch Report Batting or Bowling

तेज गेंदबाज यहां पर नई गेंद के साथ काफी खतरनाक माने जाते हैं। पिच पर शुरुआत में बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होता है। पेसर्स के लिए ये सतह नई गेंद के साथ काफी शानदार है। जिसके बाद खेल आगे बढ़ने के साथ ही पिच पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

बल्लेबाजी भी गेंद पुरानी होने के बाद अच्छी हो जाती है। वहीं जब स्पिनर्स की बात करें तो इस पिच पर कुछ खास फायदा नहीं होता है। ज्यादातर बार स्पिनर्स को यहां संघर्ष करते ही देखा गया है।

ये भी पढ़े- Warner Park Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: वार्नर की पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद? जानें पिच रिपोर्ट

Kingsmead Cricket Stadium Durban Weather Report

दक्षिण अफ्रीका का मौसम ठंडा होता है। ऐसे में यहां की पिचें मौसम के व्यवहार पर काफी हद तक निर्भर होती है। यहां का मौसम ज्यादातर साफ रहता है। डरबन में औसतन तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्शियस तक रहता है। तो ठंड के दिनों में काफी गिर जाता है। वैसे यहां का मौसम क्रिकेट के लिहाज से अनुकूल है। ठंडे मौसम के कारण ही यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों को फायदा होता है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!