Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!

Green Park Stadium Kanpur Pitch Report in Hindi: कानपूर की पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी ज्यादा मदद, जानिए पिच रिपोर्ट में

Green Park Stadium Kanpur Pitch Report in Hindi: दुनिया में भारत इकलौता ऐसा क्रिकेट नेशन है, जहां 50 से ज्यादा क्रिकेट स्टेडियम में है। जिसमें कुछ क्रिकेट स्टेडियम में मौजूदा समय में इंटरनेशनल मैच नहीं खेले जा रहे हैं। एक्टिव क्रिकेट स्टेडियम में एक उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर का ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

ये भारत के सबसे पुराने क्रिकेट स्टेडियम में शुमार किया जाता है, जहां पर साल 1952 में इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी थी। इसके बाद यहां पर क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट के मैच होते रहे हैं। वैसे यहां पर साल 2021 के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है।

Green Park Cricket Ground, Kanpur

Also knows asKanpur Stadium
Established1945
Capacity45,000
End NamesMill Pavilion End, Hostel End
Flood LightsYes
Home TeamsUttar Pradesh
Other SportsFootball
PitchGrass
CuratorShivkumar

ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर एक नजर में…

भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में वैसे ज्यादा क्रिकेट स्टेडियम नहीं हैं। यहां पर राजधानी लखनऊ के अलावा कानपुर में एक बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा कानपुर में ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम की नींव 1940 में रखी गई। गंगा नदी किनारे पर बसा हुए इस स्टेडियम को बनाने में कुल 5 वर्षो का समय लगा और ये क्रिकेट स्टेडियम साल 1945 में बनकर तैयार हुआ। मैडम ग्रीन के नाम से इस स्टेडियम का नामकरण किया गया, जिसे ग्रीन पार्क स्टेडियम के नाम से जाना जाता है।

इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच साल 1952 में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैदान में शुरुआत में 45 हजार की दर्शक क्षमता थी, लेकिन वर्तमान में यहां पर 32 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। दोनों छोर की बात करें तो यहां पर मीडिया एंड और रिवर एंड है।

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये स्टेडियम बहुत ही यादगार है, क्योंकि यहीं पर भारत को 1959 में पहला टेस्ट मैच जीतने में कामयाबी मिली थी, तो वहीं भारत ने अपना 500वां टेस्ट मैच खेला। इस मैदान में बहुत ही खास रिकॉर्ड़्स के लिए जाना जाता है। यहां पर 2026 और 2017 में आईपीएल के मैचों का आयोजन भी हो चुका है।

ये भी पढ़े-Kingsmead Durban Pitch Report in Hindi: डरबन में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका चलेगा जादू, जानिए पिच रिपोर्ट में

Green Park Stadium Kanpur Pitch Report

Kanpur Pitch Report in Hindi: कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम की पिच बहुत ही सपाट पिच मानी जाती है। यहां पर बल्लेबाजों की लार टपकने लगती है। जहां गेंद बल्लेबाजों के बल्ले पर बहुत ही आसानी के साथ आती है, जिससे वो बहुत ही आसानी के साथ अपने शॉट्स खेलते हैं। ऐसे में यहां की पिच पर बड़े-बड़े स्कोर बनते रहते हैं।

Green Park Cricket Ground Pitch Report in Hindi: बल्लेबाजों की तो इस पिच पर बल्ले-बल्ले रहती है, तो वहीं गेंदबाजों के लिए इस पिच पर निराशा के अलावा कुछ नहीं है। यहां पर जरूर शुरुआत में तेज गेंदबाज मदद उठा सकते हैं, लेकिन ज्यादातर बल्लेबाजों का पलड़ा भारी रहता है। कानपुर की इस पर गेंदबाज अपनी गेंदबाजी में वैरिएशन के दम पर ही सफलता हासिल कर सकता है। ओवर ऑल यहां पर बल्लेबाजों का जलवा रहा है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Green Park Stadium Kanpur Weather Report

भारत का मौसम हर चार महीनों में बदलता रहता है, जहां बारिश में खूब बारिश होती तो सर्दी में अच्छी खासी सर्दी पड़ती है। वहीं गर्मियों में पसीनें छूट जाते हैं, वैसा ही हार कानपुर का भी होता है। कानपुर में औसतन तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्शियस होता है। जिससे समझा जा सकता है कि इस तापमान में पिच काफी ठोक रहती है और बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है।

UP T20 League Kis Channel Par Aayega: UP T20 League फ्री में कैसे देखे

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!