UP T20 League Kis Channel Par Aayega: UP T20 League फ्री में कैसे देखे

UP T20 League Kis Channel Par Aayega: UP T20 League 2023 के मैचों की Live Streaming Jio Cinema पर की जाएगी। लीग के सभी मुकाबले कानपुर के Greenpark Stadium में खेले जाएंगे। आइए जानते है की आप UP T20 League के मुकाबलों को कब, कहाँ और कैसे देख सकते है।

उत्तर प्रदेश की पहली टी-20 लीग की शुरुआत 30 अगस्त से कानपूर के ग्रीन पार्क मैदान में होगी। बता दे की उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिशन की इस UP T20 League के पहले सीजन में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस लीग में आपको मैदान पर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों के साथ साथ आईपीएल के सितारे भी खेलते हुए नजर आएंगे।

UP T20 League Teams : यूपी टी20 लीग में कौन सी 6 टीमें खेलेंगी?

  • मेरठ मैवरिक्स (Meerut Mavericks)
  • गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions)
  • नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings)
  • काशी रुद्रास (Kashi Rudras)
  • लखनऊ फाल्कन्स (Lucknow Falcons)
  • कानपुर सुपरस्टार्स (Kanpur Superstars)

UP T20 League Kis Channel Par Aayega

UP T20 League 2023 Live Streaming: यूपी टी-20 लीग के मुकाबलों का सीधा प्रसारण जिओसिनेमा मोबाइल एप्प पर फ्री में किया जाएगा। इसके अलावा आप इस लीग का फाइनल मुकाबला टीवी पर भी देख सकते है। टीवी पर UP T20 League 2023 का सेमीफइनल और फाइनल मैच स्पोर्ट्स 18 चैनल लाइव दिखाया जाएगा।

वैसे आप UP T20 League 2023 के सभी मैचों को मोबाइल के अलावा टीवी पर भी देख सकते है। इसके लिए आपके आस स्मार्ट टीवी होना चाहिए। अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है तो आप अपने टीवी में जिओसिनेमा एप्प डाउनलोड कर के UP T20 League के मुकाबलों का लाइव प्रसारण देख सकते है वो भी बिल्कुल फ्री में।

UPCL 2023 Schedule, Teams Players List, Venue, Points Table, Live Streaming

UP T20 League Ke Match Kab Hai

  1. कानपुर बनाम नोएडा – 30 अगस्त (7:30)
  2. गोरखपुर बनाम लखनऊ – 31 अगस्त (3:30)
  3. काशी बनाम मेरठ – 31 अगस्त (7:30)
  4. मेरठ बनाम कानपुर – 1 सितंबर (3:30)
  5. गोरखपुर बनाम नोएडा – 1 सितंबर (7:30)
  6. लखनऊ बनाम नोएडा – 2 सितंबर (3:30)
  7. कानपुर बनाम काशी – 2 सितंबर (7:30)
  8. मेरठ बनाम गोरखपुर – 3 सितंबर (3:30)
  9. कानपुर बनाम लखनऊ – 3 सितंबर (7:30)
  10. गोरखपुर बनाम कानपूर – 4 सितंबर (3:30)
  11. काशी बनाम लखनऊ – 4 सितंबर (7:30)
  12. नोएडा बनाम मेरठ – 5 सितंबर (3:30)
  13. काशी बनाम गोरखपुर – 5 सितंबर (7:30)
  14. नोएडा बनाम काशी – 6 सितंबर (3:30)
  15. लखनऊ बनाम मेरठ – 6 सितंबर (7:30)
  16. नोएडा बनाम कानपुर – 7 सितंबर(3:30)
  17. लखनऊ बनाम गोरखपुर – 7 सितंबर (7:30)
  18. कानपुर बनाम मेरठ – 8 सितंबर (3:30)
  19. नोएडा बनाम गोरखपुर – 8 सितंबर (7:30)
  20. मेरठ बनाम काशी – 9 सितंबर (3:30)
  21. लखनऊ बनाम कानपुर – 9 सितंबर (7:30)
  22. नोएडा बनाम लखनऊ – 10 सितंबर (3:30)
  23. गोरखपुर बनाम मेरठ – 10 सितंबर (7:30)
  24. काशी बनाम कानपुर- 11 सितंबर(3:30)
  25. मेरठ बनाम नोएडा – 11 सितंबर (7:30)
  26. लखनऊ बनाम काशी – 12 सितंबर (3:30)
  27. कानपुर बनाम गोरखपुर – 12 सितंबर (7:30)
  28. गोरखपुर बनाम काशी – 13 सितंबर (3:30)
  29. मेरठ बनाम लखनऊ – 13 सितंबर (7:30)
  30. काशी बनाम नोएडा – 14 सितंबर (3:30)
  31. सेमी-फाइनल 1 – 15 सितंबर (3:30 pm)
  32. सेमी-फाइनल 2 – 15 सितंबर (7:30 pm)
  33. फाइनल – 16 सितंबर (7:30 pm)

Asia Cup 2023 Kis Channel Par Aayega: कितने बजे शुरू होंगे एशिया कप के मुकाबले, कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज