R. Premadasa Stadium Pitch Report: कोलोंबो की पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज कौन होगा हावी, जानें पिच रिपोर्ट

R. Premadasa Stadium Colombo Pitch Report in Hindi: भारत के पड़ोसी मूल्क श्रीलंका में क्रिकेट की दीवानगी किसी से छुपी नहीं हुई है।

Colombo Pitch Report: भारत के ठीक नीचे स्थित ये देश बहुत ही छोटा है, लेकिन यहां क्रिकेट को जूनून के रूप में देखा जाता है। यहां पर क्रिकेट स्टेडियम की भी कोई कमी नहीं है। इस देश में कुछ मैदान बहुत ही शानदार हैं, जिसमें सबसे बड़े मैदान में एक है आर. प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम का नाम शुमार है।

R. Premadasa International Cricket Stadium, Colombo Sri Lanka

R. Premadasa International Stadium known prior to June 1994 as the Khetterama Cricket Stadium: इस मैदान का इतिहास काफी पुराना है, जिसमें 1986 में निर्माण पूर्ण किया गया।

Also knows asKhettarama Stadium (until June 1994)
Established1986
Named AfterFormer Sri Lanka president Ranasinghe Premadasa
Capacity35,000
End NamesKhettarama End, Maligawatte End
Flood LightsYes
Home TeamsSri Lanka
PitchGrass
Current Local Time12:46, Sat Aug 12, 2023

आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो एक नजर में

श्रीलंका का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम कोलंबो में स्थित है। श्रीलंका की पूर्व राजधानी कोलंबो के इस मैदान की नींव 2 फरवरी 1986 को पड़ी।

जिसके बाद इस मैदान पर 28 अगस्त से 2 सितंबर 1992 को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया। इसके बाद अब तक यहां पर तीनों ही फॉर्मेट के मैच खेले जाते रहे हैं। इस स्टेडियम को शुरुआत में खेतरामा क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता था।

जिसके बाद साल 1994 में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति राणासिंघे प्रेमदासा के नाम पर पड़ा। इसके बाद से इसी नाम से जाना जाता है।

R. Premadasa Cricket Stadium Capacity

इस स्टेडियम में 35 हजार की दर्शक क्षमता (R. Premadasa Stadium Capacity) है। जहां छोर की बात करें तो एक खेतरामा एंड है, तो वहीं दूसरा स्कोरबोर्ड एंड है।

R. Premadasa stadium
R. Premadasa stadium

ये भी पढ़े- Edgbaston Birmingham Pitch Report in Hindi: जानिए कैसी है बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड की पिच और मौसम का हाल

R. Premadasa Stadium Colombo Pitch Report in Hindi

Colombo Pitch Report Today Hindi: श्रीलंका की भौगोलिक स्थिति वहां की क्रिकेट पिच का कहानी काफी हद तक बयां कर देती है। यहां की पिच आमतौर पर धीमी गति के गेंदबाज के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है।

R Premadasa Stadium Pitch Report Batting or Bowling

R Premadasa Stadium Pitch Report Today Match: इस देश ने क्रिकेट का सबसे महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन को दिया है, जिनकी फिरकी की बोलबाला इस पिच पर खूब देखने को मिला है। यहां पर पिच बहुत ही धीमी और स्पिनर्स की मददगार मानी जाती है। तो साथ ही यहां बल्लेबाजी भी काफी शानदार होती है।

Colombo Pitch Report Today Match in Hindi: इस सतह पर श्रीलंका ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टीम टोटल 952 रन का स्कोर खड़ा किया था। शुरुआत में बल्लेबाजी काफी अच्छी होती है, और पिच और गेंद थोड़ा पुराना होने पर यहां पर स्पिनर्स फायदा उठाते हुए नजर आते हैं। वहीं तेज गेंदबाजों के लिए कुछ खास मदद नहीं है।

R. Premadasa stadium Colombo Weather

भारत के ठीक नीचे चारों तरफ पानी से घिरा हुआ श्रीलंका का अपना कुछ अलग ही मौसम है। यहां पर बारिश कभी भी हो सकती है। बारिश का पिच के रवैये पर खास प्रभाव पड़ता है। अगर बारिश हो और इसके बाद मैच खेला जाए, तो यहां की पिच काफी धीमी हो जाती है, जिससे गेंद खूब फंसकर आती है।

ऐसे में बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान नहीं होता है। लेकिन जब भी मौसम सूखा हो तो पिच भी काफी सख्त होती है। इसमें बल्लेबाजों के बल्ले पर गेंद आसानी से आती है। इसके अलावा इस पिच पर टॉस का फैक्टर भी रहता है, क्योंकि यहां की परिस्थिति टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने वाली है, जहां बाद में लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता है।

Cricket-Ganga-Times-Banner
For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज