Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!

Lord’s London Pitch Report in Hindi: जानिए कैसी है लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Lord’s Cricket Ground: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड जो की लंदन के सेंट जॉन्स वुड में स्थित है क्रिकेट का बहुत ही पुराना मैदान है। इस मैदान को क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता है। इस ग्राउंड की शुरुआत थॉमस लॉर्ड ने की थी और उनके नाम पर ही इस मैदान का नाम रखा गया है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

लॉर्ड्स के मैदान में एक साथ 30000 से अधिक लोग बैठकर मैच का आनंद ले सकते है। इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच England v Australia के बीच Jul 21-23, 1884 में खेला गया था। पहला वनडे मुकाबला England v Australia के बीच Aug 26, 1972 को खेला गया था। वही, पहला T20I मैच England v Netherlands के बीच Jun 5, 2009 को खेला गया था।

Lord’s London

Known asLord’s Cricket Ground
Opened1814
Capacity30000
EndsPavilion End, Nursery End
LocationLondon, England
Time ZoneUTC +01:00
Home GroundMarylebone Cricket Club, Middlesex
Other Sports Played at Lord’sLacrosse, Hockey, and Archery (2012 Olympics)
FloodlightsYes
CuratorMick Hunt

Lord’s London Pitch Report in Hindi

London Lord’s Ground Pitch Report in Hindi: लंदन के लॉर्ड्स की पिच पर नई गेंद से बल्लेबाजी करना बहुत ही मुश्किल है। क्योकि मैच के शुरआती ओवर्स में नई गेंद हवा में खूब स्विंग करती है जिसका फायदा तेज गेंदबाज को मिलता है।

इस मैदान (Lord’s London Pitch Report in Hindi Today) पर एवरेज-स्कोरिंग वाले मुकाबले देखने को मिलते है। यहां पहले बल्लेबाजी या पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों को लगभग समान फायदा मिलता है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को बल्ले और गेंद के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Lord’s Pitch Batting or Bowling: लॉर्ड्स की पिच पर तेज गेंदबाजों का बोल बल्ला रहता है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों का रिकॉर्ड शानदार रहा है। यहां पर स्पिनर्स की अपेक्षा तेज गेंदबाज ज्यादा विकेट लेने में कामयाब रहते है।

Lord’s London Pitch Report in Hindi Test

लॉर्ड्स के मैदान पर गेंदबाजों का रिकॉर्ड प्रदर्शन हमेशा से शानदार रहा है। इस मैदान में तेज गेंदबाजों ने 144 मैचों में 29 की औसत से 3102 विकेट लिए हैं, वहीं स्पिनर्स ने 33.64 की औसत से 1038 विकेट लिए हैं। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ग्राउंड पे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 51 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 42 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वही 51 मैच बीना किसी रिजल्ट यानि ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 310 है। टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

Lord’s London Pitch Report in Hindi T20

इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर ज्यादा T20 के मुकाबले नहीं खेले गए है। इस मैदान पर अब तक कुल 11 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले गए है जिसमे से बहुत ही कम मैच हाई स्कोरिंग वाले हुए है। लॉर्ड्स के पिच पर T20 मुकाबलों में गेंदबाज का कमाल हमेशा से दिखता हुआ आया है। लंदन के लॉर्ड्स के मैदान पर टी-20 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा मुकाबले अपने नम्म किए है। इससे यह पता चलता है की इस पिच पर बाद में बैटिंग करना आसान नहीं है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Leave a Comment

Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!