Lord’s Cricket Ground: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड जो की लंदन के सेंट जॉन्स वुड में स्थित है क्रिकेट का बहुत ही पुराना मैदान है। इस मैदान को क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता है। इस ग्राउंड की शुरुआत थॉमस लॉर्ड ने की थी और उनके नाम पर ही इस मैदान का नाम रखा गया है।
लॉर्ड्स के मैदान में एक साथ 30000 से अधिक लोग बैठकर मैच का आनंद ले सकते है। इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच England v Australia के बीच Jul 21-23, 1884 में खेला गया था। पहला वनडे मुकाबला England v Australia के बीच Aug 26, 1972 को खेला गया था। वही, पहला T20I मैच England v Netherlands के बीच Jun 5, 2009 को खेला गया था।
Lord’s London
Known as | Lord’s Cricket Ground |
Opened | 1814 |
Capacity | 30000 |
Ends | Pavilion End, Nursery End |
Location | London, England |
Time Zone | UTC +01:00 |
Home Ground | Marylebone Cricket Club, Middlesex |
Other Sports Played at Lord’s | Lacrosse, Hockey, and Archery (2012 Olympics) |
Floodlights | Yes |
Curator | Mick Hunt |
Lord’s London Pitch Report in Hindi
London Lord’s Ground Pitch Report in Hindi: लंदन के लॉर्ड्स की पिच पर नई गेंद से बल्लेबाजी करना बहुत ही मुश्किल है। क्योकि मैच के शुरआती ओवर्स में नई गेंद हवा में खूब स्विंग करती है जिसका फायदा तेज गेंदबाज को मिलता है। इस मैदान (Lord’s London Pitch Report in Hindi Today) पर एवरेज-स्कोरिंग वाले मुकाबले देखने को मिलते है। यहां पहले बल्लेबाजी या पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों को लगभग समान फायदा मिलता है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को बल्ले और गेंद के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़े: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट: Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch Report in Hindi
Lord’s Pitch Batting or Bowling: लॉर्ड्स की पिच पर तेज गेंदबाजों का बोल बल्ला रहता है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों का रिकॉर्ड शानदार रहा है। यहां पर स्पिनर्स की अपेक्षा तेज गेंदबाज ज्यादा विकेट लेने में कामयाब रहते है।
Lord’s London Pitch Report in Hindi T20
इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर ज्यादा T20 के मुकाबले नहीं खेले गए है। इस मैदान पर अब तक कुल 11 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले गए है जिसमे से बहुत ही कम मैच हाई स्कोरिंग वाले हुए है। लॉर्ड्स के पिच पर T20 मुकाबलों में गेंदबाज का कमाल हमेशा से दिखता हुआ आया है। लंदन के लॉर्ड्स के मैदान पर टी-20 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा मुकाबले अपने नम्म किए है। इससे यह पता चलता है की इस पिच पर बाद में बैटिंग करना आसान नहीं है।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें