Headingley Stadium Leeds Pitch Report: जानिए कैसी है हेडिंग्ले स्टेडियम की पिच? देखें गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद

Headingley Stadium Leeds Pitch Report: आज के इस पोस्ट में हम हेडिंग्ले स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के बारे में चर्चा करेंगे। इस पोस्ट में आपको पिच रिपोर्ट और मैदान लम्बाई, मैच रिकॉर्ड सहित सभी क्रिकेट प्रारूपों के मैचों के रिकॉर्ड, टेस्ट, वनडे, टी20ई मैचों की पारी के औसत स्कोर, टॉस फैक्टर और जीत के रिकॉर्ड के बारे में भी विस्तार से जानने को मिलेगा।

आइए जानते हैं हेडिंग्ले की पिच (Headingley Pitch Report) पर गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद।

Headingley Stadium Leeds

  • Opened-1890
  • Capacity-17000
  • Known as-Headingley Grounds
  • Ends-Kirkstall Lane End, Football Stand End
  • Location-Leeds, England
  • Time Zone-UTC +01:00
  • Home – Yorkshire

Headingley Cricket Stadium

हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम इंग्लैंड में चौथा सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों की मेजबानी करने वाला क्रिकेट स्टेडियम है। इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच 1899 में खेला गया था इस मैदान को टेस्ट क्रिकेट के लिए बहुत ही अनुकूल माना जाता है।

यह मैदान इंग्लैंड के लीड्स शहर में स्थित है। हेडिंग्ले मैदान की शुरुआत साल 1890 में हुई थी। लीड्स के इस मैदान में 18350 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का आनंद ले सकते है। इस मैदान को यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के द्वारा चलाया जाता है।

Headingley Stadium Boundary Length: इस स्टेडियम में दो एंड्स है एक एंड्स का नाम किर्कस्टाल लेन एंड और दूसरे एन्ड का नाम है फुटबॉल स्टैंड एंड। इस मैदान की बाउंड्री 65 से 75 मीटर की है।

ये भी पढ़े- Kennington Oval London Pitch Report in Hindi: केनिंगटन ओवल में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला? जानिए पिच रिपोर्ट

Headingley Stadium Leeds Pitch Report in Hindi

Headingley Pitch Report Today in Hindi: हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम लीड्स की पिच अपने अच्छे बैटिंग ट्रैक के लिए जानी जाती है। साथ ही लीड्स की विकेट अपने तेज उछाल के लिए काफी फेमस है। लीड्स की विकेट पर मैच के शुरआती कुछ घंटो में तेज गेंदबाजों (Headingley Pitch Batting or Bowling) की काफी स्विंग मिलती है। जिसका फायदा वो उठा सकते है। इसलिए पारी के शुरआती ओवर्स में सलामी बल्लेबाजों को थोड़ा सम्भल कर खेलना होगा।

Leeds Pitch Report in Hindi: हेडिंग्ले की पिच पर ज्यादा टी20 के मुकाबले नहीं खेले गए है। ऐसे में यह बताना बहुत ही मुश्किल है की इस पिच पर टी20 मैचों में विकेट कैसा हो सकता है। लेकिन विकेट को देखकर यही लग रहा है की इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान है। इस पिच पर बल्लेबाज एक लम्बी पारी खेल सकते है।

हेडिंग्ले की पिच (Headingley Stadium Leeds Pitch Report) पर में टेस्ट मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 300 रन है। वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 293 है। टेस्ट मैच की तीसरी और चौथी पारी में इस विकेट पर बैटिंग करना मुश्किल हो जाता है। इस पिच पर तीसरी पारी का औसत स्कोर 241 रन है वही चौथी पारी में यह स्कोर 165 हो जाता है।

Leeds Pitch Report Test Match: पिछले रिकार्ड्स को देखते हुए तो यही लगता है की हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम (Headingley Cricket Stadium Pitch Report) की पिच पर शुरआती दो दिन बल्लेबाजी बके लिए काफी अनुकूल पिच है। ऐसे में कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकते है।

ये भी पढ़े-Edgbaston Birmingham Pitch Report in Hindi: जानिए कैसी है बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड की पिच और मौसम का हाल

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज