ENG vs NZ 3rd ODI Pitch Report in Hindi: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 13 सितंबर को ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। मेजबान टीम ने दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए मेहमान टीम को 79 रनों से मात दे कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर लिए है।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच में लंदन के केनिंगटन ओवल में कैसी होगी पिच और कैसा होगा मौसम का हाल, यहां जानिए सब कुछ।
Kennington Oval London
Opened | 1845 |
Capacity | 23500 |
Known as | The Oval; The AMP Oval; The Foster’s Oval; The Brit Oval |
Ends | Pavilion End, Vauxhall End |
Location | London, England |
Time Zone | UTC +01:00 |
Home Ground | England, Surrey |
Floodlights | Yes |
England vs New Zealand 3rd ODI Match
मैच- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे
दिन और समय- 13 सितंबर, शाम 5 बजे (भारतीय समयानुसार)
जगह– Kennington Oval, London
मौसम का हाल- साफ रहेगा
लाइव स्ट्रीमिंग- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनीलिव एप
कौन जीत सकता है मैच– इंग्लैंड
Kennington Oval Pitch Report in Hindi
ENG vs NZ Pitch Report in Hindi: ओवल की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों कुछ ना कुछ फायदा जरूर मिलता है। वैसे तो केनिंग्टन ओवल की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। लेकिन मैच के शुरआती ओवर्स में नई गेंद हवा में बहुत ही स्विंग करती है। जिससे सलामी बल्लेबाजों को बच कर रहना होगा। मैच के शुरआती दो दिन तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलेगी वही तीसरे चौथे दिन स्पिनर्स मुकाबले में आ सकते है।
Kennington Oval Weather Report Today
Kennington Oval Weather Report: अगर हम केनिंगटन ओवल लंदन की मौसम की बात करें तो मैच के दौरान यहां तापमान करीब 29 से 30 डिग्री तक बना रहेगा। मुकाबले के दौरान मौसम फिलहाल सही रहेगा और आसमान साफ देखने को मिलेगा। इस दौरान दिन में तापमान 29 से 30 डिग्री और रात में तापमान 16-17 डिग्री तक होगा। मैच में बारिश की संभावना बहुत ही कम है लेकिन फिर भी इंग्लैंड के मौसम का कुछ कहाँ नहीं जा सकता है। इंग्लैंड के मैदानों पर हवा बहुत तेज चलती है। जिसका फायदा तेज गेंदबाजों को मिल सकता है।

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11
इंग्लैंड (England): जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर), मोईन अली, लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, डेविड विली, गुस एटकिंसन, रीस टॉपली
न्यूजीलैंड (New Zealand): फिन एलन, डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान व विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें