Ashes Series 2023: बेन स्टोक्स की ऐतिहासिक पारी पर विराट कोहली का आया बड़ा रिएक्शन, इंग्लिश कप्तान पर कही दिल छू लेने वाली बात

Ashes Series: इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित और रोमांचक टेस्ट सीरीज एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच रोचक जंग जारी है। इन दोनों ही टीमों के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज 2023 में एक बार फिर से फैंस के दिलों को थामने वाला मैच देखने को मिला, जहां मेजबान इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 43 रन से हराने के साथ ही इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड को अपने घर में ही एशेज सीरीज में लगातार दूसरा टेस्ट गंवाना पड़ा है, जिसके बाद उनके लिए इस सीरीज में वापसी मुश्किल हो गई है।

लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार, लेकिन बेन स्टोक्स जीत ले गए दिल

लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अंतिम दिन रविवार को इंग्लिश टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान इस मैच में हार के बाद भी जीत गए, जिन्होंने अपनी टीम को आखिरी समय तक अकेले दम पर जीताने की पूरी कोशिश की। बेन स्टोक्स ने इस मैच में जिस तरह की पारी खेली, वो टेस्ट क्रिकेट में आने वाले सालों तक याद की जाएगी।

fvojoo0xsaa7f7p 1656088537

ये भी पढ़े- Ashes Series 2023: ऑस्ट्रेलिया की रन मशीन स्टीवन स्मिथ ने जड़ा एक और शतक, कईं रिकॉर्ड्स किए अपने नाम

स्टोक्स ने खेली 214 गेंद में 155 रनों की ऐतिहासिक पारी

इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान ने बहुत ही जबरदस्त पारी खेली, इंग्लैंड यहां पर 371 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी, जिसमें स्टोक्स चौथी पारी में 214 गेंद में 9 चौको और 9 छक्कों की मदद से 155 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को आखिरी पल तक जीत दिलाने के लिए लड़ते रहे। स्टोक्स की इस पारी के बाद पूरा विश्व क्रिकेट उनकी बल्लेबाजी का कायल हो गया है। जहां उनकी जमकर तारीफ हो रही है। भले ही इंग्लिश टीम हार गई, लेकिन बेन स्टोक्स ने अपनी पारी से पूरे क्रिकेट जगत का दिल जीत लिया।

विराट कोहली भी हुए स्टोक्स के कायल, बताया सबसे बड़ा कंपटीटर

एशेज सीरीज के अब तक के इतिहास में सबसे यादगार पारियों में से एक खेलने वाले बेन स्टोक्स की तारीफ में भारतीय क्रिकेट टीम की रन मशीन विराट कोहली का नाम भी जुड़ गया। किंग कोहली यहां पर इंग्लिश कैप्टन की पारी से इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि उन्होंने स्टोक्स को अपने खिलाफ खेलने वाले सबसे बड़े कंपटीटर करार दिया है।

 भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा कि, “मैंने बेन स्टोक्स को सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी बताया था, जिसके खिलाफ मैं खेला हूं। मैं मजाक नहीं कर रहा था। शानदार पारी लेकिन ऑस्ट्रेलिया इस समय कमाल की फॉर्म में है।”

इंग्लैंड को मिली 43 रन से हार, एशेज सीरीज में कंगारू टीम 2-0 से आगे

आपको बता दें कि लॉर्ड्स में खेले गए इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को चौथी पारी में जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके बाद इंग्लैंड की टीम चौथे ही दिन अपने 4 विकेट खो चुकी थी, लेकिन अंतिम दिन 200 से पहले 6 विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपने हार ना मानने वाले इरादें फिर से दिखाएं और अकेले दम पर ही टीम को जीत के बहुत करीब ले आए थे, लेकिन उनकी टीम जब 70 रन दूर थी, तो बेन स्टोक्स 155 रन की मैराथन पारी खेल आउट हो गए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम 327 रन पर ढ़ेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने मैच को 43 रन से जीत लिया।

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज