Edgbaston Birmingham Pitch Report in Hindi: जानिए कैसी है एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड की पिच और मौसम का हाल

Edgbaston Cricket Stadium: एजबेस्टन क्रिकेट मैदान लंबे समय से इंग्लैंड का प्रमुख क्रिकेट मैदान रहा है। यह मैदान एजबेस्टन शहर के बीच में स्थित है। इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में सबसे पुराने स्टेडियम में से एक एजबेस्टन की बात करें तो यहां पर पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच 1902 में खेला गया था।

Edgbaston Stadium Birmingham

बर्मिंघम के इस मैदान को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड भी कहा जाता है, यह स्टेडियम वर्तमान में वार्विकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब का घरेलू मैदान है। इस स्टेडियम में एक साथ करीब 25,000 से अधिक दर्शक बैठकर मैच देख सकते है।

Established1882
Capacity24,803
End NamesBirmingham End (previously City End), Pavilion End
Flood LightsYes, Installed in 2011
Home TeamsEngland, Warwickshire
PitchGrass
CuratorGary Barwell

Edgbaston Stadium Pitch Report in Hindi

Edgbaston Birmingham Pitch Report in Hindi: एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम की पिच के हालात की बात करें तो यहां पर आमतौर पर बल्लेबाजों को ये पिच काफी मदद करती है। जहां कईं बार हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। इस बार भी यहां एक बड़ा स्कोर बनते देखा जाए तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।

Birmingham Pitch Report Today in Hindi: इस पिच पर गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। वही मिडल ओवर्स में स्पिनर्स भी इस पिच (Edgbaston Stadium Pitch Report in Hindi) का फायदा उठा सकते हैं। यानी संक्षिप्त में ये पिच एक आइडियल क्रिकेटिंग पिच पर जहां एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Edgbaston Birmingham Weather Report Today

Birmingham Weather Forecast: इंग्लैंड के बर्मिंघम में मौसम की बात करें तो यहां मौसम सुहाना रहने वाला है, आसमान साफ रहने वाला है। आज के दिन बारिश की भी संभावना ना के बराबर है।

एजबेस्टन क्रिकेटट ग्राउंड के रिकॉर्ड्स (Edgbaston Cricket Ground Records)

बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड के रिकॉर्ड्स की बात करें तो यहां पर 1902 में पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया है, इसके बाद यहां पर 121 साल के इतिहास मे कुल 54 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें 29 टेस्ट घरेलू टीम यानी इंग्लैंड ने जीते हैं, तो टूरिस्ट टीम को केवल 10 मैचों में कामयाबी मिल सकी है। इस मैदान पर सबसे बड़ा टीम टोटल इंग्लैंड का रहा है, जिन्होंने 2011 में भारत के खिलाफ 710/7 का स्कोर खड़ा किया था, तो वहीं केवल 30 रन रहा है, जो दक्षिण अफ्रीका ने 1924 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।

इस मैदान में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर पूर्व इंग्लिश कप्तान एलिस्टर कुक ने 294 रन बनाए हैं, जिन्होंने 2011 में भारत के खिलाफ बनाया था, तो वहीं सबसे बेस्ट बॉलिंग 7/17 रही है, जो इंग्लैंड के ही पूर्व दिग्गज विल्फ्रेड रोड्स ने 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज