Barsapara Cricket Stadium Guwahati Pitch Report in Hindi: कैसी है गुवाहाटी की बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच? जानें यहां गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलती है सबसे ज्यादा मदद

Barsapara Cricket Stadium Guwahati Pitch Report: बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, जिसे हम डॉ. भूपेन हजारिका क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जानते है। यह स्टेडियम असम के शहर गुवाहाटी में स्थित है। यह भारत के सबसे नए क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है, जिसका उद्घाटन 2012 में किया गया था।

बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium Pitch Report IPL) का नाम असम के एक प्रमुख भारतीय गायक, गीतकार और फिल्म निर्माता डॉ. भूपेन हजारिका के नाम पर रखा गया है। स्टेडियम का प्रबंधन असम क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया जाता है, जो राज्य में क्रिकेट के बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में काम कर रहा है। इस स्टेडियम में करीब 40,000 दर्शकों की बैठने की क्षमता है।

बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium Guwahati)

Assam Cricket Association Stadium Pitch Report in Hindi
स्थापना2012
नामबरसापारा क्रिकेट स्टेडियम
अन्य नामडॉ भूपेन हजारिकाा क्रिकेट स्टेडियम
स्थानबरसापारा, गुवाहटी (असम)
दर्शक बैठने की क्षमता40000
 Endsमीडिया इंड और पवेलियन इंड
लेख प्रकारBarsapara Cricket Stadium Pitch Report in Hindi

IPL Match at Guwahati Stadium 2023

Guwahati Pitch Report: गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार आईपीएल का मुकाबला खेला गया। पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। जिसमे पंजाब किंग्स ने राजस्थान टीम को परास्त कर दिया। आपको बता दे की बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Guwahati Stadium Pitch Report in Hindi) राजस्थान रॉयल्स (RR vs GT Pitch Report in Hindi) का आईपीएल 2023 में दूसरा होम ग्राउंड है।

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आज RR vs DC का मुकाबला शाम दोपहर 03:30 बजे से शुरू होगा। चलिए मुकाबले से पहले जानते हैं (RR vs DC Pitch Report in Hindi) बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Barsapara Cricket Stadium, Guwahati Pitch Report in Hindi).

यह भी पढ़े- IPL 2023 Free में कैसे देख सकते है, जानें कहां किस चैनल-OTT …

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी की पिच रिपोर्ट (Barsapara Cricket Stadium Guwahati Pitch Report in Hindi)

गुवाहाटी पिच रिपोर्ट: बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की विकेट पर जब भी कोई मैच होता है उसमे ढेर सारे चौके और छक्के देखने को मिलता है। गुवाहाटी की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत फायदेमंद रहती है। पिछले मुकाबले में भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला।

Dr. Bhupen Hazarika Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: इस स्टेडियम में अब तक 3 वनडे और 6 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से 4 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। आईपीएल में इस मैदान पर एक ही मुकाबला खेला गया है जिसमे पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने मैच को अपने नाम किया है।

Barsapara Cricket Stadium
Barsapara Cricket Stadium Pitch

Barsapara Cricket Stadium Last T20 Match: बरसापारा क्रिकेट गुवाहाटी मेंं खेला गया आईपीएल का लास्ट t20 मैच राजस्थान बनाम पंजाब के बीच खेला गया था जिसमे पंजाब किंग्स ने राजस्थान के सामने 198 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब मे राजस्थान रॉयल्स निर्धारित 20 ओवेर्स मे 192 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़े- RR vs PBKS Dream11 Prediction: आज ये प्लेयर्स करेंगे कमाल! जानें फैंटसी ड्रीम11 टीम

Assam Pitch Report in Hindi: गुवाहाटी के मैदान पर इस साल जनवरी में भारत और श्रीलंका के बीच वनडे मैच खेला गया था जहां दोनों टीम ने कुल 679 रन बनाए थे। गुवाहाटी के मैदान पर ओस एक बड़ा फैक्टर बन सकता है। जिसकी वजह से जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। ऐसे में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना ज्यादा फायदेमंद होगा है।

पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए अगर कोई टीम 220 के आसपास का स्कोर बनाती है तो इस पिच पर इस डिफेंड किया जा सकता है। औसतन इस मुकाबले में एक टीम से 200 के आसपास का स्कोर देखनें को मिल सकता है। दोनों टीम के पास बड़े हीटर हैं और तेज धारदार गेंदबाजों की भी भरमार है। दर्शकों को यहां एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

For Final Dream11 TeamJoin our Telegram Channel For the Latest & Fastest Dream11 Prediction Updates.

IPL 2023 Last Match at Guwahati Barsapara Cricket Stadium

तारीखजीतहारअंतर
5 अप्रैल 2023पंजाब (197/4)राजस्थान रॉयल्स (192/7)5 रन
8 अप्रैल 2023

Barsapara Cricket Stadium,Guwahati STATS And Record – In ODI Matches

कुल मैच3
पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए जीते1
पहले मैच में गेंदबाजी करते हुए जीते2
पहली पारी का Avg. Scores248
दूसरी पारी का Avg. Scores227
सबसे ज्यादा Run बनाने का Record373/7 (50 Ov) by IND vs SL
सबसे कम Run बनाने का Record50/10 (30.4 Ov) by ENGW vs INDW
सबसे ज्यादा Run chased किया326/2 (42.1 Ov) by IND vs WI
सबसे कम Run defended किया373/7 (50 Ov) by IND vs SL

Barsapara Cricket Stadium,Guwahati STATS And Record – In T20 Matches

कुल मैच6
पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए जीते3
पहले मैच में गेंदबाजी करते हुए जीते2
पहली पारी का Avg. Scores149
दूसरी पारी का Avg. Scores138
सबसे ज्यादा Run बनाने का Record237/3 (20 Ov) by IND vs RSA
सबसे कम Run बनाने का Record118/10 (20 Ov) by IND vs AUS
सबसे ज्यादा Run chased किया122/2 (15.3 Ov) by AUS vs IND
सबसे कम Run defended किया119/6 (20 Ov) by ENGW vs INDW

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज