Holkar Cricket Stadium Indore: होलकर क्रिकेट स्टेडियम साल 2006 में बन कर तैयार हुआ था। यह स्टेडियम भारत का 156वां क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम को पहले महारानी उषाराजे ट्रस्ट क्रिकेट ग्राउंड के नाम से जाना जाता था। इस मैदान ने कई वनडे मैचों का आयोजन किया है।
Holkar Cricket Stadium Indore Pitch Report in Hindi: आइए जानते है इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium Indore Pitch Report in Hindi) के पिच रिपोर्ट के बारे में।
Holkar Cricket Stadium, Indore
Also knows as | Maharani Usharaje Trust Cricket Ground |
End Names | GAIL-Madhav Rao Scindia End, Pavilion End |
Flood Lights | Yes |
Home Teams | Madhya Pradesh |
होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर की पिच रिपोर्ट (Holkar Cricket Stadium Indore Pitch Report in Hindi)
Indoor Pitch Report in Hindi: अगर हम इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पिच (today match pitch report in hindi) के बारे में बात करे तो इस मैदान की विकेट से शुरू में तेज और उछाल देखने को मिलता है। जिससे कि तेज गेंदबाजों को विकेट से अच्छा-खासा फायदा मिल सकता है।
लेकिन इसका फायदा बल्लेबाज भी उठा सकते है क्योकि बाल सीधे बैट पर आएगी ,अगर बल्लेबाज अच्छी टाइमिंग से शार्ट खेले तो इस विकेट पर खूब रन बना सकते है।
Holkar Pitch Report Hindi: इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच बिग स्कोरिंग ग्राउंड के लिए जानी जाती है। ऐसे में उम्मीद है की इस मैच में खूब सारे रन देखने को मिले। आपको बता दे की इस पिच पर टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 418 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया है।
होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर के रिकॉर्ड्स (Holkar Cricket Stadium ODI and T20 Records in Hindi)
ओडीआई
होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में अब तक 6 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते। वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 2 मैच जीत पाई। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 320 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 267 रन। यहां भारतीय क्रिकेट टीम ने ओडीआई में सर्वाधिक स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 418 रन ठोके थे। वहीं, सबसे कम स्कोर दक्षिण अफ्रीका ने बनाया था। दक्षिण अफ्रीका 43.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 225 रन ही बना पाई थी।
टी20
होलकर क्रिकेट स्टेडियम में 3 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने एक मुकाबला जीता है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 209 रन है और दूसरी पारी का 164 रन। इस क्रिकेट स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोर टीम इंडिया ने बनाया था। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे। वहीं, सबसे कम स्कोर श्रीलंका ने भारत के खिलाफ बनाया था। श्रीलंका 17.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई थी।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।