Trent Bridge Nottingham Pitch Report in Hindi: वर्ल्ड क्रिकेट में जब भी क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो एक से एक बड़े और ऐतिहासिक स्टेडियम में इन ऐतिहासिक और सबसे पुराने स्टेडियम में क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड के नॉटिंघम में स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम को भी माना जाता है।
इस मैदान का अपना ही एक खास पुराना इतिहास है। जहां विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच का आयोजन कराने का 10वां स्थल रहा है।
ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम
Also knows as | Trent Bridge Ground |
Established | 1841 |
Named After | River Trent |
Capacity | 15,350 (to be 17,000) |
End Names | Pavilion End, Radcliffe Road End |
Flood Lights | Yes, installed in 2008 |
Home Teams | Nottinghamshire |
Other Sports | Football (Nottm Forest and Notts County) 1860-1910 |
Pitch | Grass |
Current Local Time | 19:03, Tue Aug 08, 202 |
Trent Bridge Cricket Stadium History
नॉटिंघम में स्थित इस स्टेडियम का निर्माण वैसे तो 1899 में ही हो चुका था। स्टेडियम का निर्माण होने के बाद यहां पर अंग्रेज क्रिकेट खेलते रहे, लेकिन यहां इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच साल 1921 में खेला गया। जिसके बाद से ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड में कईं बड़े और यादगार वनडे, टी20 और टेस्ट मैच खेले गए हैं।

ट्रेंटब्रिज क्रिकेट स्टेडियम एक नजर में…
दुनिया को क्रिकेट का खेल देने वाला इंग्लैंड क्रिकेट खेलने की कंडिशन के लिए बहुत ही अच्छा स्थान है। यहां क्रिकेट के कईं स्टेडियम हैं, जिसमें नॉटिंघम शहर में ट्रेंट नदी को पार करते ही ट्रेंट ब्रिज का मैदान स्थित है।
ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम को 1899 में तैयार कर लिया गया था। जिसके बाद यहां पर पहला टेस्ट मैच एशेज सीरीज के साथ मई 1921 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इसके बाद से यहां पर क्रिकेट लगातार खेला जाता रहा है, और कईं टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच हो चुके हैं।
इस स्टेडियम में सबसे खास बात ये रही है कि यहां 1910 तक फुटबॉल के मैच ही खेले जाते थे। इस मैदान में पहले फ्लड लाइट्स नहीं हुआ करती थी, लेकिन 2008 में फ्लडड लाइट्स को लगाया गया जिसके बाद डे-नाइट मैचों के लिए भी स्टेडियम रेडी हो गया।
Trent Bridge Nottingham Stadium Seating Capacity
इस स्टेडियम के दोनों छोर की बात करें तो एक पैवेलियन एंड है तो दूसरी ओर रेड क्लिफ रोड एंड है। वहीं स्टेडियम में दर्शक क्षमता की बात करें तो यहां एक साथ 17500 लोग आसानी से बैठकर मैच देख सकते हैं।
Trent Bridge Cricket Stadium Pitch Report
Nottingham Pitch Report in Hindi: इंग्लैंड की कंडिशन क्रिकेट की पिच के लिहाज से तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार है। यहां पर मौसम के हिसाब से पिच का मिजाज लगातार बदलता रहता है। इंग्लिश कंडिशन आमतौर पर तेज गेंदबाजों को खासी मदद करती है।
Trent Bridge Batting or Bowling Pitch
नॉटिंघम में स्थित ऐतिहासिक स्टेडियम ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge Cricket Stadium Pitch Report) में भी तेज गेंदबाजों को पूरा सपोर्ट करता है। इस पिच पर तेज गेंदबाज नई गेंद के साथ तो काफी खतरनाक माने जाते हैं।
Trent Bridge Pitch Report Today in Hindi: लेकिन इस पिच (Trent Bridge Pitch) पर बैट्समैन एक बार सेट होने के बाद स्विंग और रफ्तार का सामना कर सकता है। फिर भी ये बात तय है कि इस स्टेडियम की पिच पेसर्स के लिए काफी अच्छी है। जिसमें पेसर्स इन स्विंग के साथ आउट स्विंग भी अच्छे से करवा सकते हैं।
Trent Bridge Cricket Stadium Weather Report
इंग्लैंड का मौसम बहुत ही अबूझ पहेली की तरह है, जहां किसी भी समय बादल छा जाते हैं, तो कभी भी बारिश की संभावना हो जाती है। साथ ही यहां पर तेज धूप और सर्दी भी अच्छी खासी पड़ती है। इन सबके बीच इस मौसम में सबसे बड़ा फायदा तेज गेंदबाजों को ही होता है।
ये भी पढ़े- The Rose Bowl Southampton Pitch Report in Hindi: जानें द रोज बॉल साउथैम्पटन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
ये भी पढ़े- Old Trafford Manchester Pitch Report in Hindi
ये भी पढ़े- Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground Lauderhill Florida Pitch Report in Hindi
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें