Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!

The Rose Bowl Southampton Pitch Report in Hindi: जानें द रोज बॉल साउथैम्पटन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

The Rose Bowl Southampton Pitch Report in Hindi: क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड में एक से एक खूबसूरत और शानदार क्रिकेट स्टेडियम हैं।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

इंग्लैंड में सबसे ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को तो हर कोई जानता है। इसके अलावा भी यहां पर कईं ऐतिहासिक स्टेडियम मौजूद हैं। इनमें से एक है साउथैम्टन (Southampton Rose Bowl Stadium Pitch) में स्थिति द रोज एजिस बॉल स्टेडियम।

The Rose Bowl, Southampton

The Rose Bowl Ground एक बहुत ही खूबसूरत स्टेडियम है। इस मैदान में कईं बड़े इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले गए हैं। इंग्लैंड में मौजूद तमाम स्टेडियम में इसे सबसे नवनिर्मित स्टेडियम में से एक माना जाता है।

Also knows asThe Ageas Bowl, West End
Established2001
Capacity6,500 (20,000 with temporary seating)
End NamesPavilion End, Hotel End
Flood LightsYes
Home TeamsHampshire, Hampshire 2nd XI
PitchGrass

इंग्लैंड के साउथैम्टन शहर में स्थित द एजिस रोस बॉल स्टेडियम के अस्तित्व में आने के बाद ये कईं ऐतिहासिक मैचों का गवाह बना है। इस मैदान की ओपनिंग साल 2001 में हुई। यानी करीब 2 दशक के दौरान इस स्टेडियम में तीनों ही फॉर्मेट के 50 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। ये इंग्लैंड का सबसे एक्टिव स्टेडियम माना जाता है।

ये भी पढ़े-Brian Lara Stadium Tarouba Trinidad Pitch Report: जानिए ब्रायन लारा स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका चलेगा जादू?

द रोज एजिस बॉल स्टेडियम एक नजर में

सबसे पहले हम इस स्टेडियम के इतिहास की तरफ जाते हैं। इंग्लैंड के शहर साउथैम्पटन में स्थित इस स्टेडियम की बात करें तो इसकी शुरुआत 2001 में हुई।

ये स्टेडियम अपनी डिजाइन के लिए बहुत ही विख्यात रहा है, जहां के आर्किटेक ने एक बहुत ही खूबसूरत आकार दिया है। एम्फीथिएटर कटोरे के आकार का यह स्टेडियम वहां के इंजीनियरिंग चमत्कार का एक बेहतरीन नमूना है।

इसके आर्किटेक माइकल होपकिंस और उनके सहयोगियों को अपनी बेहतरीन कलाकारी के लिए कईं पुरस्कार भी मिले हैं। काउंटी टीम हैंपशायर का घरेलू क्रिकेट स्टेडियम को वेस्ट एंड के नाम से भी जाना जाता है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Rose Bowl Cricket Stadium Capacity

इस स्टेडियम में दर्शक क्षमता की बात करें तो सही रूप से 6,500 लोग आराम से बैठ सकते हैं  (The Rose Bowl Southampton Stadium Capacity), लेकिन वैसे पूरी बैठक व्यवस्था की बात करें तो यहां अधिकतम 20 हजार लोग तक बैठ सकते हैं। इसके दोनों छोर की बात करें तो पैवेलियन एंड और होस्टल एंड है।

The Rose Bowl Southampton Pitch Report

Rose Bowl Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: अब साउथैम्पटन के Rose Bowl Cricket Stadium के पिच की कंडिशन पर बात कर ली जाए। इस स्टेडियम की पिच एक तरह से तेज गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है।

Rose Bowl Stadium Pitch Batting or Bowling: ग्रीन टॉप पिच के कारण यहां पर तेज गेंदबाजों को उछाल के साथ ही जबरदस्त स्विंग मिलती है, जिससे वो बल्लेबाजों पर हावी नजर आते हैं। खासकर यहां पर सलामी बल्लेबाजों को नई गेंद से खेलना आसान नहीं होता है, क्योंकि शुरुआत में गेंद काफी मूवमेंट लेती है।

Southampton Pitch Report in Hindi Today: बाद में गेंद पुरानी होने के बाद कुछ हद तक बल्लेबाज पिच पर टिकने में कामयाब रहते हैं, लेकिन ओवरऑल पेस बॉलिंग के लिए ये पिच बहुत ही शानदार है।

The Rose Bowl Southampton Weather

इंग्लैंड का मौसम बहुत ही अनोखा माना जाता है, जहां कभी भी बादल देखने को मिल जाते हैं, तो कभी भी धूप खिल जाती है। इसमें जब साउथैम्पटन की बात करें तो वहां पर भी मौसम सुहाना रहता है। इस मौसम में थोड़े से भी बादल छाने पर तेज गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले हो जाती है, जो गेंद से जबरदस्त स्विंग हासिल करते हैं। इसके बाद मौसम बदलने पर यानी धूप खिलने पर फिर से बल्लेबाजों को राहत मिल जाती है। कुल मिलाकर यहां का मौसम भी पिच के व्यवहार को बनाती है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!