Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!

The Village Dublin Stadium Pitch Report in Hindi: जानिए गेंदबाज़ या बल्लेबाज़ किसे मिलेगी ज़्यादा मदद

The Village Dublin Stadium Pitch Report: यूरोप में इंग्लैंड क्रिकेट का दबदबा है, ये तो हर कोई जानता है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

इंग्लैंड के अलावा यहां कुछ और यूरोपियन क्रिकेट टीमें हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट सर्किट पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाती रहती है। यूरोपियन टीमों में एक आयरलैंड की टीम भी है।

Ireland Cricket Ground Dublin: आयरलैंड का विश्व क्रिकेट के पटल पर कुछ उलटफेर करने के कारण अच्छा नाम है। आयरिश क्रिकेट की बात करें तो यहां एक स्टेडियम जो हमेशा वहां पर होने वाले मैचों का आयोजन करता है। आयरलैंड में स्थित डबलिन शहर में एक बहुत ही अच्छा क्रिकेट स्टेडियम है।

The Village Cricket Stadium, Dublin, Ireland

End NamesDublin Road End, Castle End
Home TeamsIreland
Open1861

Dublin Malahide Stadium: मलहाइड क्रिकेट क्लब की ओर से बने इस क्रिकेट स्टेडियम की नींव 1861 में रखी गई, जिसके बाद यहां पर इंटरनेशनल क्रिकेट होने में सालों लग गए। इस मैदान या इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच 2013 में खेला गया। इसके बाद से यहां पर कुछ ज्यादा तो नहीं लेकिन टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशन तीनों ही फॉर्मेट खेले जा चुके हैं।

ये भी पढ़े- IND vs IRE 1st T20 Pitch Report in Hindi: डबलिन के मैदान पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला? जानिए पिच रिपोर्ट

द विलेज डबलिन स्टेडियम एक नजर में

Malahide Cricket Club Ground Dublin Pitch Report: डबलिन में स्थित द विलेज क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण साल 1861 में हुआ। ये मैदान मलहाइड क्रिकेट क्लब की ओर से बनवाया गया है। जो आयरलैंड का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम के रूप में जाना जाता है।

The Village Stadium Pitch Report: मलहाइड के 5वें बैरन टैलबोट, रिचर्ड वोगन टैलबोट, जो कि क्रिकेट के शौकीन थे और उन्होंने मलहाइड कैसल के मैदान में एक क्रिकेट मैदान की स्थापना की जिसके बाद यहां पर 1991 में पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला गया। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट की मंजूरी मिलने का काफी इंतजार किया। आखिरकार साल 2013 में डबलिन के इस क्रिकेट ग्राउंड को इंटरनेशनल क्रिकेट की मंजूरी मिल गई और 2013 में आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच खेला गया।

Dublin Cricket Stadium Pitch Report: इस मैदान पर 2015 में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया। तो साल 2018 में आयरलैंड का इकलौता टेस्ट मैच खेला गया। जो आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया था।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Malahide Cricket Club Dublin Stadium Seating Capacity

इस मैदान की दर्शक क्षमता की बात करें तो यहां 11,500 लोग आराम से बैठकर मैच देख सकते हैं। इसके छोर की बात करें तो एक तरफ डबलिन रोड एंड है, तो दूसरी ओर केसल रोड एंड है।

The Village Dublin Stadium Pitch Report

Dublin Pitch Report in Hindi: आयरलैंड में सबसे बड़े और प्रमुख क्रिकेट ग्राउंड डबलिन में स्थित है। डबलिन में द विलेज क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बात यहां पर की जाए तो यहां की पिच वैसे तो बैटिंग के लिए काफी शानदार मानी जाती है, जहां कईं बड़े स्कोर देखने को मिले हैं।

Dublin Pitch Report Batting or Bowling

लेकिन जब इस पिच पर गेंदबाजों के लिहाज से चर्चा करें तो इसमें तेज गेंदबाजों को शुरुआत में काफी अच्छी स्विंग प्रदान करती है। तेज गेंदबाज गेंद में चमक रहने तक तो बल्लेबाजों को परेशान करते हैं।

Dublin Pitch Report Today Match: इसके बाद जब बॉल कुछ पुरानी होती है, तो धीमे गेंदबाज इसका फायदा उठाने का माद्दा रखते हैं, पिच पर थोड़ा सा क्रेक आने के बाद स्पिनर्स भी काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए दिख जाते हैं। ऐसे में इस पिच को एक आइडियल पिच कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

The Village Dublin Stadium Weather Report Today

यूरोप के मौसम की बात करें तो यहां हमेशा ही ठंडा मौसम रहता है। जहां सर्दी के बीच क्रिकेट ग्राउंड की पिच भी उसके अनुसार काम करती है। इसी तरह से आयरलैंड में स्थित डबलिन शहर के मौसम में भी वैसी ही ठंडक है। ऐसे में इस पिच पर स्विंग गेंदबाजी देखने को मिलती है। मौसम के अनुकूलता पर ही पिच का रवैया निर्भर करता है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!