Most Fifties in Asia Cup: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले इन दिनों फैंस को एशिया कप का बेसब्री से इंतजार है। एशिया कप का इस बार 16वां संस्करण खेला जाना है। जो पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित हो रहा है। इसे पिछले ही महीनें एसीसी ने हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने का फैसला किया है, ऐसे में इस बार का टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों में खेला जाएगा। एसीसी ने 31 अगस्त से 17 सितंबर तक एशिया कप के लिए कार्यक्रम प्रस्ताविक कर दिया है।
एशिया कप में सबसे ज्यादा फिफ्टी बनाने वाले 5 बल्लेबाज
Most Fifties in Asia Cup History: एशिया कप अभी तो कुछ दूर है, जिसके करीब 2 महीनें बाकी हैं। ऐसे में फैंस को हम इस टूर्नामेंट से जुड़े रिकॉर्ड्स बता रहे हैं। आज इस आर्टिकल में एशिया कप के रिकॉर्ड्स में हम बात करते हैं, इस टूर्नामेंट के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजों की। तो चलिए देखते हैं एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

#5. मर्वन अट्टापट्टू (श्रीलंका)- 6 अर्धशतक
श्रीलंका के पूर्व कप्तान मर्वन अट्टापट्टू संघर्ष की एक खास मिसाल हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष किया, लेकिन हार ना मानने वाली जिद ने उन्हें श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाजों में स्थापित किया। मर्वन अट्टापट्टू की करियर भी काफी शानदार रहा है, जिसमें एशिया कप में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की है। इस लंकाई बल्लेबाज ने एशिया कप में खेले गए केवल 13 मैच की 12 पारियों में 6 बार पचासा लगाने में कामयाब रहे तो साथ ही 1 शतक भी जड़ा है।
#4. नवजोत सिंह सिद्धू (भारत)- 6 अर्धशतक
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू भी बहुत ही जबरदस्त बल्लेबाज रहे हैं। ये खिलाड़ी अपने दौर में भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे आक्रमक बल्लेबाज रहा है। सिद्धू ने इंटरनेशनल करियर में तो शानदार योगदान दिया है, तो साथ ही एशिया कप में भी उनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 14 मैच खेले हैं, जिसमें 12 पारियों में 6 अर्धशतक लगाएं हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान 1 शतक भी अपने नाम किया।
#3. माहेला जयवर्धने (श्रीलंका)- 7 अर्धशतक
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान माहेला जयवर्धने भी इस टीम के महान बल्लेबाजों की श्रेणी में आते हैं। माहेला जयवर्धने का क्रिकेट करियर तीनों ही फॉर्मेट में काफी प्रभावशाली रहा है। जिसमें उन्होंने वनडे फॉर्मेट के एशिया कप में भी खास प्रदर्शन किया है। माहेला ने इस टूर्नामेंट में अपने करियर में कुल 28 मैच खेले, जिसमें 26 पारियों में 7 अर्धशतक लगाए हैं।
#2. सचिन तेंदुलकर (भारत)- 7 अर्धशतक
भारत के मास्टर-ब्लास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना खास प्रभुत्व स्थापित किया है। वर्ल्ड कप के लेकर बाइलेट्रल सीरीज में उनका जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। जिसमें एशिया कप में भी वो पीछे नहीं रहे हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले इस बल्लेबाज ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में रनों का अंबार लगाने के साथ ही सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने में भी दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 23 मैच की 21 पारियों में 7 अर्धशतक जड़े हैं। तो वहीं 9 बार 50+ के स्कोर करने में कामयाब रहे हैं।
#1. कुमार संगकारा (श्रीलंका)- 8 अर्धशतक
श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा का एशिया कप में जबरदस्त जलवा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में एक से एक खास मुकाम हासिल करने वाले कुमार संगकारा का एशिया कप में भी अलग ही रूप देखने को मिला है। इस लंकाई बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहने के साथ ही सबसे ज्यादा अर्धशक बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 24 मैच की 23 पारियों में 8 फिफ्टी अपने नाम की। तो वहीं 12 बार फिफ्टी प्लस स्कोर किए।
ये भी पढ़े-Most Wickets in Asia Cup: टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें