Most Wickets in Asia Cup: टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

Most Wickets in Asia Cup:  क्रिकेट सर्किट में ये साल यानी 2023 कईं बड़े टूर्नामेंट्स का गवाह बनने जा रहा है। इस साल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच हो गया है, तो इस साल के आखिर में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप भी होना है। इसी बीच कुछ ही महीनों में एशियाई क्रिकेट टीमों के बीच खेले जाने वाले सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट एशिया कप का भी आयोजन होना है। एशिया क्रिकेट कप 2023 को 31 अगस्त से 17 सितंबर तक आयोजित कराने का फैसला किया गया है।

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में टॉप-5 मोस्ट विकेट टेकर

पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 6 टीमें मैदान में उतरेंगी, जिनके बीच ट्रॉफी के लिए जबरदस्त घमासान होने वाला है। इसी रोमांच के बीच हम आपके सामने इस टूर्नामेंट के इतिहास से जुड़े कुछ रिकॉर्ड पेश कर रहे हैं, तो चलिए आज हम इस आर्टिकल में जानते हैं एशिया कप के वऩडे फॉर्मेट के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज… तो डालते हैं एक नजर…

#5. चामिंडा वास (श्रीलंका)- 23 विकेट

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पास एक दौर में सबसे खतरनाक पेस बॉलर रहे चामिंडा वास का एक खास कद था। इस तेज गेंदबाज ने अपने समय में बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। श्रीलंका के लिए लंबे समय तक बॉलिंग अटैक को लीड करने वाले चामिंडा वास ने एशिया कप में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप-5 में रहे हैं, उन्होंने यहां पर खेले 19 मैचों में 27.78 की औसत से 23 विकेट अपने नाम दर्ज किए।

#4. सईद अजमल (पाकिस्तान)- 25 विकेट

पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज सईद अजमल भी एक कमाल के स्पिन गेंदबाज रहे हैं। इस पाकिस्तानी फिरकी गेंदबाज के पास बल्लेबाजों को चंगुल में फंसानें की कईं तरह की ट्रिक मौजूद थी, जिसके दम पर वो खूब विकेट निकालने में सफल रहते थे। अजमल वैसे तो एक लंबा इंटरनेशनल करियर नहीं बना सके, लेकिन फिर भी उन्होंने एशिया कप में काफी प्रभाव छोड़ा है, जहां उन्होंने 12 मैचों में ही 19.39 की बेहद ही असाधारण औसत के साथ 25 विकेट निकाले।

#3. अजंथा मेंडिस (श्रीलंका)- 26 विकेट

क्रिकेट के मैदान में एक गेंदबाज था… अजंथा मेंडिस… श्रीलंका के इस फिरकी गेंदबाज की खतरनाक स्पिन को देखकर बल्लेबाजों में खौफ फैल गया था, जिसे अबूझ पहेली तक कहा गया। अजंथा मेंडिस के करियर की शुरुआत में उनकी फिरकी को संभालना काफी मुश्किल रहा था। इसी दौरान उन्होंने एशिया कप में भी कमाल किया, जहां केवल 8 मैच खेले, और इस दौरान उन्होंने 10.42 की प्रभावी औसत से 26 विकेट हासिल किए।

#2. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)- 29 विकेट

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे हैं। इस दिग्गज गेंदबाज ने अपनी खतरनाक यॉर्कर और अलग-अलग वेरिएशन के बूते सोचने पर मजबूर किया है। अपने सटिक यॉर्कर के लिए पहचाने जाने वाले लसिथ मलिंगा का तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का रिकॉर्ड रहा है, जिसमें उन्होंने एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने की लिस्ट में दूसरा स्थान बनाया है। लंका के इस गेंदबाज ने इस टूर्नामेंट में 20.55 की शानदार औसत से केवल 14 मैच में 29 विकेट अपने नाम किए हैं।

#1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)- 30 विकेट

क्रिकेट जगत के सबसे महानतम स्पिन गेंदबाज में श्रीलंका के लीजेंड मुथैया मुरलीधरन का नाम शुमार रहा है। इस जादुई स्पिन गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 हजार से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। मुरलीधरन ने अपनी फिरकी की तान पर बल्लेबाजों को पूरे करियर के दौरान खूब नचाया। इसी दौरान उन्होंने एशिया कप में भी अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा, जहां वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 24 मैचों में 28.83 की औसत से 30 विकेट झटके हैं।