Mangaung Oval Bloemfontein Pitch Report: क्रिकेट की दीवानगी कुछ देशों में सिर चढ़कर बोलती है। ऐसी ही कुछ नजारा दक्षिण अफ्रीका में भी नजर आता है।
दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट को इतना ज्यादा पसंद किया जाता है, कि यहां पर कईं क्रिकेट स्टेडियम हैं। इनमें से एक क्रिकेट ग्राउंड ब्लोमफोन्टेन में स्थित है। दक्षिण अफ्रीका के इस खूबसूरत ब्लोमफोंटेन में साल 1989 में मैंगोंग ओवल क्रिकेट ग्राउंड (Mangaung Oval Bloemfontein) की नींव रखी गई।
Mangaung Cricket Ground in Bloemfontein, South Africa
Also knows as | Chevrolet Park, OUTsurance Oval, Goodyear Park, Springbok Park |
Named After | Sponsor |
Capacity | 20000 |
End Names | Loch Logan End, Willows End |
Home Teams | Orange Free State, Free State |
मैंगोंग ओवल क्रिकेट ग्राउंड में इसके बाद से दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट मैचों से लेकर कईं इंटरनेशनल मैचों का आयोजन किया जा चुका है। जहां पर कईं यादगार मैच भी खेले जा चुके हैं।
मैंगोंग ओवल ब्लोमफोंटेन ग्राउंड एक नजर में…
दक्षिण अफ्रीका के ब्लोमफोंटेन शहर में मैंगोंग ओवल क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण साल 1989 में किया गया। इसे शुरुआत में स्प्रिंगब्लॉक पार्क, शेवरॉलेट पार्क, गुडियर पार्क और आउटस्योरेंस ओवल नाम से जाना जाता था, लेकिन वर्तमान में ये मैदान मैंगोंग ओवल के नाम से मशहूर है।
यहां पर पहला इंटरनेशनल मैच 15 दिसंबर 1992 को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेला गया, जब दक्षिण अफ्रीका में फिर से क्रिकेट की वापसी हुई। इसके बाद से इस मैदान में कईं इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। मैंगोंग ओवल क्रिकेट ग्राउंड गोलाकार नहीं बल्कि अंडाकार बना हुआ है।

यहां वैसे तो क्रिकेट को लेकर ही आयोजन होता है, लेकिन साथ ही कभी-कभी संगीत कार्यक्रम भी होते हैं। ब्लोमफोन्टेन में स्थित ये स्टेडियम दक्षिण अफ्रीका का सबसे छोड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जहां 20 हजार की दर्शन क्षमता ही है। इस स्टेडियम की फ्लड लाइट्स सबसे बड़े आकर्षण का केन्द्र है, जिसकी दुधिया रोशनी मन मोह लेती है। यहां पर दोनों छोर की बात करें तो एक Loch Logan End है तो दूसरी तरफ Willows End है।
ये भी पढ़े- Kingsmead Durban Pitch Report in Hindi: डरबन में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका चलेगा जादू, जानिए पिच रिपोर्ट में
Mangaung Oval Bloemfontein Pitch Report in Hindi
Mangaung Oval Pitch Report in Hindi Today: आमतौर पर देखा गया है कि दक्षिण अफ्रीका की पिच पर ऐसी मिट्टी है, जो यहां तेज गेंदबाजों को मदद करती है। इस तरह से जब ब्लोमफोन्टेन के मैंगोंर ओवल क्रिकेट ग्राउंड के पिच की चर्चा करें तो इस पिच पर गेंद और बल्ले दोनों का शानदार संतुलन है।
Bloemfontein Pitch Report in Hindi: तेज गेंदबाजों को इस पिच पर अच्छी खासी मदद मिलती है, जो गेंद को दोनों ओर से बेहतरीन स्विंग करवा सकते हैं, लेकिन साथ ही बल्लेबाज एक बार सेट होने के बाद शानदार स्ट्रोक खेल सकता है और अच्छा स्कोर कर सकता है।
इसके अलावा मैच के मध्य के ओवरों में स्पिन गेंदबाज भी अपनी फिरकी से विकेट निकालने की कला दिखा सकते हैं, कुल मिलाकर मैंगोंग ओवल की पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना और भी ज्यादा आसान हो जाता है, ऐसे में यहां पर टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करने में भी पीछे नहीं हटती है।
Mangaung Oval Pitch Report in ODI: लेकिन फिर भी इस पिच पर अब तक कुल 16 वनडे मैचों में 13 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। कुल मिलाकर गेंद और बल्ले के साथ संतुलन के कारण इसे एक आदर्श पिच करार दिया जा सकता है, जहां वनडे में औसतन स्कोर 241 रन का है।
Mangaung Oval Bloemfontein Weather Report
दक्षिण अफ्रीका के मौसम की बात करें तो यहां का मौसम मिला-जुला रहता है। जहां सालभर में औसतन तापमान 25 डिग्री सेल्शियस से 28 डिग्री सेल्शियस तक होता है। यहां के ब्लोमफोन्टेन की बात करें तो यहां भी कुछ वैसा ही मौसम है। यहां की क्रिकेट पिच पर मौसम का कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। यहां सर्दियों में बहुत ही सर्दी रहती है, तो गर्मियों में गर्मी भी खूब पड़ती है। मौसम का खेल पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ने के कारण यहां पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को खेलने में काफी मजा आता है।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें