Team India No.4 Batting Order: टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ सालों से बल्लेबाजी और गेंदबाजी सबकुछ सही रहा है, लेकिन सबसे बड़ी टेंशन नंबर-4 बैटिंग ऑर्डर रहा है। इस नंबर पर पिछले कुछ साल में कईं बल्लेबाजों को अजमा चुके हैं, लेकिन कोई भी इस नंबर के अनुसार विश्वास जीतने में नाकाम रहा है। विश्व कप 2019 के शुरू होने से पहले भारतीय टीम को इस नंबर पर एक सही विकल्प के लिए काफी माथा-पच्ची करनी पड़ी। जिसके बाद अब 2023 के वर्ल्ड कप से पहले भी कुछ वैसी ही परिस्थितियां बन रही हैं।
नंबर-4 बैटिंग ऑर्डर टीम इंडिया के लिए बन रहा है सबसे बड़ा सिरदर्द
इन दिनों जब टीम इंडिया में वनडे फॉर्मेट में नंबर-4 बल्लेबाज की बात करें तो सबसे तगड़े दावेदार केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोटिल हैं। इन दोनों बल्लेबाजों की फिटनेस की समस्या का समाधान होने पर तो ज्यादा दिक्कतें नहीं होने वाली हैं, लेकिन इनके ना होने पर ये बड़ी दिक्कत बन जाएगा। क्योंकि वनडे में सूर्यकुमार यादव को इस नंबर के लिए जो मौके मिले हैं, वहां वो बुरी तरह से नाकाम रहे हैं तो वहीं युवा बल्लेबाज संजू सैमसन या ईशान किशन पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता है।

कप्तान रोहित शर्मा ने भी माना इस नंबर पर सालों से है दिक्कत
भारत के लिए नंबर-3 तक तो शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में जबरदस्त बल्लेबाज मौजूद है, लेकिन चौथे नंबर के लिए टीम मैनेजमेंट चिंतित दिखायी दे रहा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी मान लिया है कि ये नंबर पिछले कईं सालों से टीम के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हो रहा है।
रोहित शर्मा ने कहा, इस नंबर पर कईं खिलाड़ी आए और गए, समस्या वहीं के वहीं
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का चौथे नंबर की बल्लेबाजी क्रम को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें हिटमैन ने स्वीकार किया है कि नंबर-4 बहुत ही बड़ा पॉइंट है। उन्होंने इसे लेकर बात करते हुए कहा कि, “किसी भी खिलाड़ी का चयन अपने आप नहीं होता है। खुद मेरा भी नहीं। टीम में किसी की जगह पक्की नहीं है। ऐसे में सबको अच्छा खेलना होगा तभी टीम में उन्हें जगह मिल पाएगी।“
ये भी पढ़े-
इसके बाद कैप्टन रोहित ने आगे कहा कि, “जब मैं कप्तान नहीं था, तब भी मैंने इस बात पर गौर किया। नंबर चार की दावेदारी के लिए कई खिलाड़ी आए और चले गए। या तो वह चोटिल हो गए या फिर वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहे या फिर किसी ने अपनी फॉर्म खो दी।“
श्रेयस अय्यर के इस नंबर के योगदान को हिटमैन ने माना अच्छा
हिटमैन ने इस नंबर पर पिछले कुछ सालों में श्रेयस अय्यर को सबसे बेहतर माना, जो इन दिनों फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। रोहित शर्मा ने अय्यर को लेकर कहा कि, “पिछले कुछ समय से श्रेयस अय्यर नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहा था और उसने अच्छा प्रदर्शन भी किया। उसके आंकड़े वास्तव में शानदार हैं। चोटिल होने के कारण वह पिछले कुछ समय से बाहर है और ईमानदारी से कहूं तो पिछले चार-पांच साल से ऐसा हो रहा है। इनमें से कई खिलाड़ी चोटिल हो गए और ऐसे में नए खिलाड़ी को उस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा।“
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने जब से इस नंबर पर जिम्मेदारी को संभाला है, कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने यहां पर 20 पारियां खेली, जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 805 रन बनाए हैं।