SUR vs KET Dream11 Prediction Today Match: इंग्लैंड की टी 20 लीग Vitality Blast 2023 में आज Surrey vs Kent के बीच मुकाबला Kennington Oval, London में खेला जाएगा। यह मैच 11:00 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट Fancode app पर किया जाएगा।
Surrey vs Kent Match Details
Match | Surrey vs Kent (SUR vs KET) |
League | English T20 Blast |
Date | Friday, 26th May 2023 |
Time | 11:00 PM (IST) – 05:30 PM (GMT) |
Venue | Kennington Oval, London, England |
SUR vs KET Match Preview
Surrey टीम के लिए पारी की शुरआत विल जैक और सुनील नरेन कर सकते हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर बेहरतरीन आल-राउंडर सैम कुरेन बल्लेबाजी करने आएंगे। इसके बाद विकेटकीपर जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन मध्यक्रम में बल्लेबाजी की कमान संभालेंगे। विल जैक्स और सुनील नरेन अपनी टीम की स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन अपनी टीम के तेज आक्रमण का नेतृत्व करेंगे।
केंट के लिए पारी की शुरआत डेनियल बेल ड्रमंड और तवांडा मुये कर सकते है। इसके बाद जो डेनली वन-डाउन पोजीशन पर बल्लेबाजी करेंगे। मिडल आर्डर में सैम बिलिंग्स और जॉर्डन कॉक्स बल्लेबाजी की कमान संभालेंगे। माइकल होगन और केन रिचर्डसन अपनी टीम के तेज आक्रमण का नेतृत्व करेंगे।
SUR vs KET Head to Head
Team | Match Win |
---|---|
SUR | 20 Won |
KET | 18 Won |
SUR vs KET Pitch Report
Kennington Oval, London की पिच पर तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलेंगे। साथ ही विकेट से उछाल के करना बल्लेबाज यहाँ पर खुल कर शॉर्ट्स खेल सकते है। कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकते है।
SUR vs KET Dream11 Fantasy Tips
पिच को देखते हुए इस मैच में तेज गेंदबाज अहम रोल निभा सकते है। साथ ही डेथ ओवर के गेंदबाज हमेशा ज्यादा विकेट लेते है और फैंटेसी में ज्यादा पॉइंट्स देते है।
सैम क्यूरन; यह इस मैच में ड्रीम टीम में कप्तान के तौर पर लोगों की पहली पसंद रहेंगे T20 फॉर्मेट में 2000 से ज्यादा रन बना चुके हैं और 168 विकेट भी लिए हैं।
टॉम कुरेन; ये अभी तक T20 फॉर्मेट में 193 विकेट ले चुके हैं इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद भी प्राप्त होती है ऐसे में इनका टीम में होना आवश्यक है। यह अंतिम और में बल्ले से भी अच्छा योगदान कर सकते हैं।
जेसन रॉय; यह काफी अनुभवी सलामी बल्लेबाज है। T20 फॉर्मेट में 8000 से ज्यादा रन बना चुके हैं हाल ही में IPL में यह काफी अच्छी लय में नजर आए हैं इस मैच में भी बड़ा स्कोर कर सकते हैं।
विल जैक्स; SUR टीम के सलामी बल्लेबाज है टी-20 फॉर्मेट में यह 2824 रन बना चुके हैं। इस मैच में भी पावर प्ले में तेजी से रन बटोर सकते हैं।
सीन एबॉट; SUR टीम के प्रमुख गेंदबाज है इस मैच में यह खेल का रुख बदलने वाले खिलाड़ी साबित हो सकते हैं इसलिए इनको ड्रीम टीम में शामिल करना सही निर्णय साबित हो सकता है।
SUR vs KET Dream11 Prediction
SUR vs KET Dream11 Prediction in Hindi: विल जैक्स (C), जेसन रॉय, डैनियल बेल ड्रमंड, सैम क्यूरन (VC), सैम बिलिंग्स, केन रिचर्डसन, सीन एबॉट, टॉम कुरेन, सुनील नरेन, जॉर्ज लिंडे, जैक लीनिंग
For Final Dream11 Team– Join our Telegram Channel For the Latest & Fastest Dream11 Prediction Updates.
Surrey vs Kent Probable Playing 11
संभावित एकादश SUR: विल जैक्स, जेसन रॉय, जेमी स्मिथ (wk), लॉरी इवांस, सैम क्यूरन (c), सुनील नरेन, जेमी ओवरटन, कैमरन स्टील, सीन एबॉट, टॉम कुरेन और गस एटकिंसन।
संभावित एकादश Kent: डैनियल बेल ड्रमंड, तवांडा मुयेय, जो डेनली, सैम बिलिंग्स (WK) (C), जॉर्डन कॉक्स (WK), जैक लीनिंग, जॉय एविसन, ग्रांट स्टीवर्ट, जॉर्ज लिंडे, केन रिचर्डसन, माइकल होगन
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें