SNR College Cricket Ground Coimbatore Pitch Report in Hindi

SNR College Cricket Ground Pitch Report in Hindi: SNR College Cricket Ground Coimbatore शहर में है। यह ग्राउंड TNPL का मुख्य ग्राउंड है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 ज्यादातर मुकाबले इसी मैदान पर खेले जाएंगे। इस मैदान को डोमेस्टिक मैचों के लिए उपयोग किया जाता है।

SNR College Cricket Ground

  • Location- Coimbatore, India
  • Time Zone- UTC +05:30
  • Floodlights- Yes

SNR College Cricket Ground Pitch Report in Hindi

SNR College Cricket Ground Coimbatore Pitch Report in Hindi: SNR College Cricket Ground, Coimbatore की पिच पर TNPL 2022 का सीजन खेला गया था। अगर हम पिछले सीजन खेले गए मैचों के अनुसार इस विकेट की बात करे तो SNR College Cricket Ground की पिच टी20 मैच मुकाबलों में बल्लेबाजी के लिए बहुत ही अनुकूल मानी जाती है। हालांकि शुरुआती ओवर्स में नई गेंद से स्विंग देखने को मिलता है जिसका फायदा तेज गेंदबाज उठा सकते है। इसलिए सलामी बल्लेबाजों को नई गेंद से संभाल कर बल्लेबाजी करनी होगी।

SNR College Cricket Ground Pitch Batting or Bowling

कोयम्बटूर के एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर लगातार मुकाबले होने के चलते विकेट में धीमापन आ जाता है। जिसकी वजह से स्लो गति के गेंदबाजों को विकेट से मदद मिलने लगती है। साथ ही स्पिन गेंदबाजों को पिच से खूब सारा टर्न और स्पिन मिलता है। इसी कारण मिडिल ओवर बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है।

इस मैदान पर शुरुआती कुछ मुकाबलों में हाई स्कोरिंग वाले मुकाबले देखने को मिलते है लेकिन जैसे जैसे और मैच खेले जाते है मुकाबले लो स्कोरिंग वाले होने लगते है।

SNR College Cricket Ground Records

अगर हम इस मैदान के रिकार्ड्स की बात करे तो एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ज्यादातर मुकाबले जीतती है। साथ ही इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को तेज गेंदबाजों की अपेक्षा ज्यादा विकेट मिलता है।

TNPL 2023 Match at SNR College Cricket Ground

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज