New Zealand Tour of Pakistan 2023 Schedule, Venue, Time Table,Team Squad

0
(0)

PAK vs NZ ODI Series 2023 Schedule: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 14 अप्रैल से 7 मई, 2023 के बीच 5 टी20आई और 5 वनडे खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा (New Zealand Tour of Pakistan) करेगी।

इस दौरे पर खेले जाने वाले सभी 10 मैच गद्दाफी स्टेडियम, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम और नेशनल स्टेडियम कराची में खेले जाएंगे। आपको बता दे की, इस दौरे से पहले, न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैच और तीन वनडे खेलने के लिए दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में पाकिस्तान का दौरा किया था।

New Zealand Tour of Pakistan 2023 Schedule

न्यूज़ीलैंड का पाकिस्तान दौरा 2023: न्यूज़ीलैंड का पाकिस्तान का दौरा 14 अप्रैल से शुरू होगा और 07 मई को समाप्त होगा। इस दौरे पर न्यूज़ीलैंड टीम को 5 टी20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज के पहले चार मुकाबले कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी T20I मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा।

PAK vs NZ ODI Series 2023: पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच पांच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ओडीआई) मैचों की सीरीज का पहला और दूसरा मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। वही, सीरीज के आखिरी तीन वनडे रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज की शुरआत 26 अप्रैल से होगी।

Pak vs NZ 2023 Team Captain Name: पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूज़ीलैंड टीम की कप्तानी विकेट कीपर बल्लेबाज टॉम लैथम करेंगे। वही, पाकिस्तान टीम की कमान एक बार फिर से बाबर आज़म के हाथों में होगी।

PAK vs NZ T20I, ODIs Sereis Schedule 2023

DateMatchVenueTime(IST)GMT/Local
Apr 14, FriPakistan vs New Zealand, 1st T20IGaddafi Stadium, Lahore07:30 PM02:00 PM GMT / 07:00 PM LOCAL
Apr 15, SatPakistan vs New Zealand, 2nd T20IGaddafi Stadium, Lahore07:30 PM02:00 PM GMT / 07:00 PM LOCAL
Apr 17, MonPakistan vs New Zealand, 3rd T20IGaddafi Stadium, Lahore07:30 PM02:00 PM GMT / 07:00 PM LOCAL
Apr 20, ThuPakistan vs New Zealand, 4th T20IRawalpindi Cricket Stadium, Rawalpindi07:30 PM02:00 PM GMT / 07:00 PM LOCAL
Apr 24, MonPakistan vs New Zealand, 5th T20IRawalpindi Cricket Stadium, Rawalpindi07:30 PM02:00 PM GMT / 07:00 PM LOCAL
Apr 27, ThuPakistan vs New Zealand, 1st ODIRawalpindi Cricket Stadium, Rawalpindi02:30 PM09:00 AM GMT / 02:00 PM LOCAL
Apr 29, SatPakistan vs New Zealand, 2nd ODIRawalpindi Cricket Stadium, Rawalpindi02:30 PM09:00 AM GMT / 02:00 PM LOCAL
May 03, WedPakistan vs New Zealand, 3rd ODINational Stadium, Karachi02:30 PM09:00 AM GMT / 02:00 PM LOCAL
May 05, FriPakistan vs New Zealand, 4th ODINational Stadium, Karachi02:30 PM09:00 AM GMT / 02:00 PM LOCAL
May 07, SunPakistan vs New Zealand, 5th ODINational Stadium, Karachi02:30 PM09:00 AM GMT / 02:00 PM LOCAL

New Zealand Tour of Pakistan 2023 Squad

Pakistan T20I squad

पाकिस्तान टी20 टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब। शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और जमान खान।

Pakistan ODI squad

पाकिस्तान वनडे टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, इहसानुल्लाह, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह , सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और उसामा मीर। रिजर्व खिलाड़ीः अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद और तैय्यब ताहिर

New Zealand T20I Squad

न्यूजीलैंड वनडे टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, चाड बोवेस, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, कोल मैककोनी, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, विल यंग।

New Zealand ODI squad

न्यूजीलैंड T20 टीम:टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, चाड बोवेस, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, कोल मैककोनी, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, विल यंग।

PAK vs NZ Match Kis Channel Par Aayega

PAK vs NZ Match Kis Channel Par Aayega: पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड दौरे के सभी मैचों का सीधा लाइव प्रसारण Sony Pictures Sports Network India के चैनल Sony Ten पर किया जाएगा। साथ ही PAK vs NZ के मुकाबलों की डिजिटल स्ट्रीमिंग SonyLiv मोबाइल ऐप्प और वेबसाइट पर की जाएगी।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

FAQs

पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड का मैच कब है?

पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड का मैच 14 अप्रैल से लेकर 7 मई तक है। जिसमे पहला मुकाबला 14 अप्रैल को खेला जाएगा।

पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड का मैच किस चैनल पर आएगा?

पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड का मैच सोनी टेन चैनल पर आएगा।

पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड का मैच मोबाइल पर कैसे देखे?

पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड का मैच मोबाइल पर सोनी लिव ऐप्प के जरिए देख सकते है।

पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड का मैच कहाँ-कहाँ खेला जाएगा?

पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड का मैच कराची के नेशनल स्टेडियम, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड मैच की पिच रिपोर्ट कहा मिलेगी?

पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड मैचों की पिच रिपोर्ट आपको Cricinnings साइट पर मिल जाएगी।

पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड का मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?

पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड का T20 मुकाबला पाकिस्तान समयानुसार शाम 07:00 बजे से शुरू होगा। वही वनडे मुकाबला दोपहर 02:00 बजे से खेला जाएगा।

आपको यह पोस्ट कैसी लगी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Sharing Is Caring:

Vipin Kumar Jha is a dedicated cricket player and cricket fan who loves to play cricket and watch cricket matches. Vipin is the founder of the website CricInnings.Com.

Leave a Comment

जानिए कौन है IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो (0) पर आउट होने वाला खिलाड़ी IPL में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड