MLC T20 2023 Indian Players To Watch Out: मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में वो भारतीय खिलाड़ी जिन पर होंगी नजरें

MLC T20 2023 Indian Players To Watch Out: इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर कईं देशों में टी20 लीग की शुरुआत हुई है। इसी तरह से खेल की दुनिया का बेताब बादशाह अमेरिका अब क्रिकेट लीग (USA T20 Cricket League) लेकर आ रहा है।

क्रिकेट में अमेरिका भले ही आज-कल का मेहमान हो, लेकिन यहां पर इसी महीनें से दुनिया भर के स्टार्स क्रिकेटर्स से लेस मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (MLC T20 2023) की शुरुआत हो रही है। इसमें भले ही मौजूदा वक्त में बीसीसीआई के बैनर तले खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर्स नहीं खेल रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिनका बीसीसीआई से नाता टूट गया है।

मेजर लीग क्रिकेट में इन भारतीय खिलाड़ियों पर होगी नजरें

भारतीय क्रिकेट सर्किट से पूरी तरह से दूर हो चुके क्रिकेटर्स अब अमेरिका की इस लीग का रूख कर चुके हैं। ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं। आपको बताते हैं एमएलसी (MLC 2023) में खेलने वाले वो भारतीय खिलाड़ी जिन पर होंगी नजरें…

MLC T20 2023 Indian Players To Watch
MLC T20 2023 Indian Players To Watch

उन्मुक्त चंद (लॉस एन्जिल्स नाइट राइडर्स) Unmukt Chand (Lost Angeles Knight Riders)

साल 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच शायद कोई भारतीय क्रिकेट प्रशंसक नहीं भूल सकता। इस मैच में इन्होंने वो नाम देखा जिसके टैलेंट को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया का सुनहरा भविष्य माना जा रहा था। जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़ भारत को अपने अकेले बूते खिताब दिलाया। लेकिन ये खिलाड़ी ऐसा गायब हुआ कि इन्हें टीम इंडिया तो क्या भारत के घरेलू क्रिकेट में भी जगह नहीं मिल सकी।

यहां हम बात कर रहे हैं उन्मुक्त चंद की….हम पंछी उन्मुक्त गगन के… इसी पंक्ति का स्वर फैंस के कानों में गूंज रहा था, लेकिन दिल्ली के उन्मुक्त चंद ज्यादा उड़ान नहीं भर सके और धरती पर ही रह गए। आईपीएल में इन्हें मौका मिला, लेकिन खास नहीं कर सके। 2014 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल किया, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिलने का दावेदार माना जा रहा था, 2016 में अंतिम बार वो आईपीएल खेले और यहां से उन्होंने लगातार भाग्य अजमाया।

दिल्ली से खास सफलता ना मिलने पर उत्तराखंड का कूच किया और वहां भी निराशा हाथ लगी आखिरकार उन्होंने बीसीसीआई से एनओसी लेकर हमेशा के लिए अमेरिका का कूच कर लिया। अब चंद वहां अमेरिकन टीम से खेलते हैं और मेजर लीग क्रिकेट में वो अब लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स से अपना दम दिखाने को तैयार हैं।

ये भी पढ़े- MLC 2023 Team List: Know All-Team Squad, Players List- Major League Cricket 2023

मिलिंद कुमार (टेक्सास सुपर किंग्स) Milind Kumar (Texas Super Kings)

कुछ ऐसे क्रिकेटर्स रहते हैं, जिन्हें शानदार प्रतिभा होने के बाद भी पर्याप्त मौके नहीं मिल पाते हैं। ऐसे ही खिलाड़ियों में एक नाम रहा दिल्ली के मिलिंद कुमार का रहा था। साल 2013 में रणजी डेब्यू मैच में ही हरियाणा के खिलाफ हर्षल पटेल और युजवेन्द्र चहल जैसे गेंदबाजों के खिलाफ शानदार शतक लगाया। तो 2013 में ही इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में जबरदस्त पारी खेल हर किसी को प्रभावित किया।

इसके बाद मिलिंग कुमार को दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने पाले में किया। लेकिन यहां उन्हें कोई मौका नहीं मिला तो दिल्ली के लिए भी कुछ खास मौके हासिल नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने सिक्किम और त्रिपुरा जैसी टीम से खेले, जहां उन्होंने प्रोफेशनल खिलाड़ी के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसे लेकर उन्हें 2019 में आरसीबी ने शामिल किया, लेकिन वहां भी वो बेंच को ही गरम करते रहे।

थक हार कर वो बीसीसीआई को गुडबाय कहकर अमेरिका चले गए जहां वहां के घरेलू टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन कर अब वो मेजर लीग क्रिकेट में खेलने को तैयार हैं, जहां उन्हें टेक्सास सुपर किंग्स ने शामिल किया है। 

हरमित सिंह (सेटल ऑरेकस) Harmeet Singh (Seattle Orcas)

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वान के अगर किसी फिरकी गेंदबाज की तुलना हो और वो तुलना भी कोई एक महान खिलाड़ी करें, तो जरूर उस खिलाड़ी में कुछ बात होगी। यहां हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी रहे हरमित सिंह की।

मुंबई के इस स्पिन गेंदबाज ने जब 2012 में अंड़र-19 खेला तो उनकी गेंदबाजी देख ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान क्रिकेटर इयान चैपल ने ग्रीम स्वान के साथ तुलना की थी। 2013 में ही इस गेंदबाज से आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ इतने प्रभावित हुए कि उन्हें पर्नसल कॉल करके अपनी टीम में जुड़वाया। लेकिन ये नाम 2013 के स्पॉट फिक्सिंग में आने के बाद खत्म हो गया।

जांच में उन्हें क्लीन चिट दी, लेकिन मुंबई के लिए 6 रणजी सीजन में केवल 9 मैच ही खेल सके। इसके बाद उन्हें जम्मू-कश्मीर और त्रिपुरा की टीम का रूख करना पड़ा। आखिरकार 2020 में उन्होंने भारत छोड़ अमेरिका जाने का फैसला किया और वहां पर वो धमाल मचा रहे हैं। उन्हें एमएलसी टी20 में सेटन ऑरेकस ने अपनी टीम में शामिल किया है।

तेजिंदर सिंह ढिल्लन (सेन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न) Tajinder Singh Dhillon (San Francisco Unicorns)

भारत के ऐसे कईं घरेलू क्रिकेटर्स हैं, जिनका करियर प्रतिभा होने के बाद भी आगे नहीं बढ़ सका। इसी तरह की लिस्ट में एक नाम उत्तर प्रदेश के आगरा में पले-बढ़े तेजिंदर सिंह ढिल्लो का नाम भी आता है। इस ओपनर बल्लेबाज को 25 साल की उम्र में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था।

उत्तर प्रदेश में कुछ खास मौका नहीं हासिल करने के बाद वो अचानक ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के एक टूर्नामेंट में छा गए जब उन्होंने एक मैच में 21 गेंद में 69 रन की पारी खेल डाली। उनकी जबरदस्त बल्लेबाजी को देखकर 2018 में किंग्स-11 पंजाब ने आईपीएल में चुना।

लेकिन बाहर बैठे-बैठे ही उनका करियर खत्म होता जा रहा था, इसी बीच उन्होंने बीसीसीआई से अलविदा कहकर अमेरिका का रूख कर लिया। अभ ओ अमेरिका की टी20 लीग मेजर लीग क्रिकेट में सेन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की टीम से खेलते दिखेंगे।

शुभम रंजन (सेटन ऑरेकस) Shubham Ranjane (Seattle Orcas)

भारतीय क्रिकेट में अक्सर ही एक पेस बॉलर ऑलराउंडर की काफी कमी रही है। हमेशा ही इस कमी से इंडियन क्रिकेट को जूझना पड़ा है। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने शुभम रंजन जैसे खिलाड़ी को मिस कर दिया। इस खिलाड़ी के पास ऑलराउंड की अद्भूत क्षमता रही है, जो एक खतरनाक हिटर होने के साथ ही मिडियर पेस बॉलिंग भी कर लेते थे।

मुंबई के इस खिलाड़ी ने डिवाई पाटिल क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत के कईं स्टार क्रिकेटरों के साथ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। मुंबई प्रीमियर लीग में बेहतरीन योगदान देकर आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स की टीम में जगह बनायी लेकिन इन्हें यहां भी कोई मौका नहीं मिल सका। आखिर में वो पिछले ही साल 2022 में भारत छोड़ अमेरिका जा पहुंचे हैं। अब वो वहां पर मेजर लीग क्रिकेट में सेटन ऑरेकस की टीम में खेलते दिखेंगे।

सबरजीत सिंह लड्डा (एमआई न्यूयॉर्क) Sarabjit Ladda (MI New York)

अगर आप आईपीएल के पहले ही सीजन से रोमांच का मजा ले रहे हैं, तो दिल्ली के सरबजीत सिंह लड्डा को जानते ही होंगे। दिल्ली का ये ऑलउंडर क्रिकेटर जिसे वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर जैसे दिग्गजों के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम में खेलते देखा गया।

इसके बाद वो कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ही गुजरात लॉयंस के लिए भी खेले। सरबजीत सिंह को घरेलू क्रिकेट में इतने ज्यादा मौके नहीं मिल रहे थे, उसी वजह से 2015 में अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच खेलकरर 2016 में अमेरिका प्रस्थान कर गए। इसके बाद वहीं पर बस गए और क्लब क्रिकेट खेलते रहे।

आखिर में अब उन्हें दुनिया के स्टार्स के बीच फिर से खेलने का मौका मिलने वाला है, क्योंकि उन्हें मेजर लीग क्रिकेट में एमआई न्यूयॉर्क ने अपना हिस्सा बनाया है।

ये भी पढ़े-ICC Cricket World Cup 2023 Venues: 46 दिन, 48 मैच, 10 वेन्यू, जानें किस मैदान में कब और किनके बीच होगी भिड़ंत

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज