CSK vs GT Qualifier 1 : एक बार फिर चला माही का जादू ,चेन्नई सुपर किंग्स ने 10वीं बार आईपीएल फाइनल में बनाई जगह

0
(0)

CSK vs GT Qualifier 1 Highlight: आज आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफ़ायर में आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना गत विजेता गुजरात टाइटंस से था। जिसमे चेन्नई की टीम ने गुजरात को मात देखकर आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बना ली है।

Chennai Super Kings Enter Into IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस (Chennai Super Kings vs Gujarat Titans) को 15 रन से हराकर आईपीएल 2023 (IPL 2023) के फाइनल में पहुँच चुकी है। जहाँ उसका सामना क्वालीफ़ायर 2 के विजेता से होगा।

CSK vs GT IPL 2023

आज का मुकाबला चेन्नई के एम चितम्बर स्टेडियम में खेला गया। जिसमे गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। हार्दिक का यह फैसला उल्टा पर गया। चेन्नई के दो बेहतरीन सलामी बल्लेबाज ऋतुराज और डेवोन कॉनवे ने गुजरात के गेंदबाजों को जमकर धोया। और गुजरात को मुकाबला जीतने के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस, मैच का हाल

CSK vs GT Today Match Report in Hindi: 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस टीम की शुरआत खराब रही सलामी बल्लेबाज शाह मैच के तीसरे ओवर में दीपक चाहर का शिकार बने। इसके बाद गुजरात ने एक एक कर के विकेट खोना शुरू कर दिया। लेकिन एक छोर पर शुभमन गिल गुजरात को लक्ष्य के करीब ले जा रहे थे। लेकिन अंत में वो भी दीपका चाहर का शिकार बन गए। गुजरात के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।

राशिद खान ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए जबकि दासुन शनाका 17 और विजय शंकर 14 रन बनाकर आउट हुए। ओपनर ऋधिमान साहा 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई। सीएसके की ओर से दीपक चाहर, मथीसा पथिराना, महीश तीक्ष्णा और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। और एक विकेट तुषार देशपांडे के खाते में गया।

कॉनवे और ऋतुराज की धमाकेदार शुरुआत

इससे पहले, चेन्नई जब पहले बैटिंग करने उतरी तो उनके सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने चेन्नई को एक धमाकेदार शुरआत दी। ऋतुराज ने डेवोन कॉनवे के साथ पहले विकेट के लिए 64 गेंद में 87 रन की साझेदारी की। ऋतुराज ने 44 गेंद पर 60 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमे उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया। साथ ही कॉनवे 34 गेंद में 40 रनों की पारी खेलकर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुँचा दिया। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे 17, अंबाती रायडु ने 17 और रवींद्र जडेजा ने 22 रनों का योगदान दिया है।

दूसरी ओर गुजरात टाइंटस की गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा दर्शन नालकंडे, राशिद खान व नूर अहमद को एक-एक विकेट मिला।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

आपको यह पोस्ट कैसी लगी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Sharing Is Caring:

Vipin Kumar Jha is a dedicated cricket player and cricket fan who loves to play cricket and watch cricket matches. Vipin is the founder of the website CricInnings.Com.

Leave a Comment

जानिए कौन है IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो (0) पर आउट होने वाला खिलाड़ी IPL में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड