IND vs IRE 1st T20 Pitch Report in Hindi: डबलिन के मैदान पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला? जानिए पिच रिपोर्ट

IND vs IRE 1st T20 Pitch Report: India बनाम Ireland बीच पहला टी-20 मैच 18 अगस्त को मालाहाइड क्रिकेट स्टेडियम, डबलिन में खेला जाएगा।

IND vs IRE 1st T20 Pitch Report: भारतीय टीम अपना अगला टी20 मैच आयरलैंड के साथ खेलेगी।टीम इंडिया 18 अगस्त से आयरलैंड के ख़िलाफ़ तीन मैचों की टी20 की सीरीज की शुरुआत करेगी।

IND vs IRE 1st T20 Match

India Tour of Ireland 2023: सीरीज का पहला मैच शुक्रवार 18 August को खेला जाएगा। यह मुकाबला डबलिन के द विलेज, मालाहाइड क्रिकेट स्टेडियम पर शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

बता दे की इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में है। तो आइये जानते हैं कि इस मैदान कि पिच रिपोर्ट (Malahide Cricket Club Pitch Report) क्या कहती है।

India vs Ireland Today Match Pitch Report, Bharat vs Ireland 1st T20 Pitch Report in Hindi, IND vs IRE Today Match Pitch Report in Hindi, IND vs IRE Match Ki Pitch Report Kya Hai.

मालाहाइड क्रिकेट क्लब की पिच रिपोर्ट (Malahide Cricket Club Pitch Report In Hindi)

IND vs IRE 1st T20 Match Pitch Report in Hindi: मालाहाइड क्रिकेट क्लब “द विलेज डबलिन स्टेडियम” कि पिच की बात करें तो इस पिच पर गेंदबाजों की अपेक्षा बल्लेबाजों को ज़्यादा मदद मिलती है।इस पिच पर बल्लेबाज़ खुल कर शॉर्ट्स खेल सकते है। इस पिच बल्लेबाजों को रन बनाने में और भी आसानी होती जाएगी।

Dublin Pitch Report Batting or Bowling: इसके साथ ही जैसे जैसे गेंद पुरानी होती चली जाएगी स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलनी शुरू हो जाएगी। इसलिए इस मुक़ाबले में मेहमान टीम को भारतीय स्पिन गेंदबाज़ी से बच कर रहना होगा। इस मैदान पर ज्यादातर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेती है।

IND vs IRE Today Match Pitch Report in Hindi: उम्मीद है कि आज के मैच में हमें इस पिच (Dublin Pitch) पर एक हाई स्कोरिंग वाला मैच देखने को मिलेगा। अगर टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करती है तो आप अपने टीम में Top 5 बल्लेबाज़ों को ज़रूर शामिल करे। वही अगर टीम इंडिया की पहले गेंदबाज़ी आती है तो आप ऊपर के तीन बैट्स्मेन को चुन सकते है साथ ही गेंदबाज़ी में आप भारत के सभी बोलर को ले सकते है।

The Village Dublin Stadium Pitch Report in T20 Match

अब बात करते है इस मैदान पर खेले गए मुकाबलों के बारे में। बता दे की इस पिच पर अब तक 17 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मुकाबले जीते हैं, जबकि 8 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं। इस मैदान पर 2 टी20 मैच रद्द हुए हैं।

डबलिन की Weather Report Kaisi Hai

Weathercom के अनुसार डबलिन में मैच के दिन यानी 18 August शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। पूरे मैच के दौरान बारिश की 90% संभावना है और बादल भी छाए रहने की संभावना है।

Cricket-Ganga-Times-Banner
For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज