Dr. Y. S. Rajasekhara Reddy International Cricket Stadium Pitch Report In Hindi | राजशेखर रेड्डी विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Visakhapatnam Pitch Report in Hindi: एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम के पोथिनामल्लय्या पालेम में स्थित है, यह ग्राउंड बाहर से सुरम्य पहाड़ियों के पेड़ों के पत्तों से घिरा हुआ

Vizag Cricket Stadium

यह इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा घरेलू मैदान है। 2003 में बना स्टेडियम अपनी बेहतरीन जल निकासी सुविधाओं के लिए जाना जाता है। इस मैदान की आउटफील्ड बहुत ही तेज है जिसका मतलब है की अगर बल्लेबाज़ गेंद को गैप में भेजने में सफल होते है तो उन्हें इसका पूरा लाभ मिलेगा।

Vizag Stadium Visitor Capacity: इस मैदान में दर्शकों के बैठने की क्षमता लगभग 30,000 है और आने वाले टाइम में इसे बढ़ाकर 50,000 करने की उम्मीद है।यह भारत में टेस्ट का दर्जा पाने वाला नौवां मैदान है।

Visakhapatnam Pitch Report ODI Match: इस स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच अप्रैल 2005 में कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। जिसमें कैप्टन कूल एमएस धोनी ने 148 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

राजशेखर रेड्डी विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium Pitch Report Today: डॉ वाय एस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्‍टेडियम की पिच (विशाखापत्तनम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट बल्लेबाजी या गेंदबाजी) पर पहले बल्लेबाज़ी करना काफ़ी आसन माना जाता था लेकिन हाल ही में इस पिच से गेंदबाजों को मदद मिलने लगी है। ख़ासकर कर स्पिन गेंदबाज़ो को। मैच की शुरुआती ओवेर्स में विकेट से तेज गेंदबाजों को स्विंग फायदा मिल सकता है। क्यूँकि इस मैदान पर हवा काफ़ी तेज गति से चलती है।

  • Seating Capacity: 25,000
  • Ends: Vizzy End and DV Subba Rao End
  • Boundary Dimensions: The square and behind square boundary on the offside is average 60-68 meters, while on the leg-side it’s average 61-64 meters. The straighter boundaries are a little bigger with an average length of 73-79 meters.
  • Number of international matches hosted: 2 Tests, 9 ODIs and 3 T20Is

Dr YS Rajasekhara Reddy Stadium ODI Stats and Record

  • Matches: 9
  • India Won: 7
  • Visiting Team Won: 1
  • Tied: 1
  • Matches Won Batting 1st: 3
  • Matches Won Batting 2nd: 5
  • Highest Team Total: 387/5 by India vs West Indies in 2019
  • Lowest Team Total: 79 All Out by New Zealand vs India in 2016
  • Highest Successful Chase: 292/5 in 48.5 overs by India vs Australia in 2010
  • Lowest Total Defended: 269/6 by India vs New Zealand in 2016
  • Average 1st Innings Score: 265
  • Average 2nd Innings Score: 257
  • Highest Individual Score: Rohit Sharma (India) – 159 off 138 balls vs West Indies in 2019
  • Best Bowling Innings: Amit Mishra (India) – 5 for 18 vs New Zealand in 2016
  • Most Runs: Virat Kohli (India) – 556 runs in 6 innings
  • Most Wickets: Kuldeep Yadav (India) – 9 wickets in 3 matches
  • Most Sixes: Rohit Sharma (India) – 11 sixes in 6 innings
  • Most Fours: Virat Kohli (India) – 49 fours in 6 innings

India ODI Record vs Australia at Dr YS Rajasekhara Reddy: Matches – 1, Won – 1, Lost – 0

India Overall ODI Record at Dr YS Rajasekhara Reddy: Matches – 9, Won – 7, Lost – 1, Tied – 1

Leave a Comment