Who Is Yash Thakur: जानिए कौन है लखनऊ सुपर जायंट्स के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट यश ठाकुर?

0
(0)

Who is Yash Thakur IPL 2023: यश ठाकुर को आईपीएल 2023 में डेब्यू करने का मौका चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) के बीच खेले गए मुकाबले में मिला।यश ठाकुर (Yash Thakur) अभी 24 वर्ष के है।

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) की जगह यश ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया। यश ठाकुर राइट हैंड मीडियम पेसर है। इनका जन्म कोलकाता में हुआ था लेकिन यह विदर्भ की ओर से घरेलू क्रिकेट मे खेलते हैं।

Yash Thakur IPL 2023

Yash Thakur LSG Team IPL: अपने डेब्यू मुकाबले में यश ठाकुर ने सीएसके के खिलाफ 4 ओवर में 36 रन दिए। हालांकि उन्हें इस मुकाबले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी। इस प्रतिभावान गेंदबाज को पिछले साल दिसंबर में आयोजित खिलाड़ियों के मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 45 लाख रुपये में खरीदा था। यश ने अपना बेस प्राइज 20 लाख रुपये रखा था।

घरेलू क्रिकेट में यश को डेथ ओवरों का स्पेशलिस्ट गेंदबाज कहा जाता है। यही कारण है की लखनऊ ने उन्हें इस मुकाबले में खिलाया। उन्होंने पिछले सीजन घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया था जिसका परिणाम उन्हें आईपीएल के ऑक्शन में मिला।

यश का सैयद मुश्ताक अली टी20 शानदार प्रदर्शन

यश ठाकुर इंडिया अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। पिछले घरेलू सीजन में यश ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 15 विकेट चटकाए थे। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में वह 5वें नंबर पर रहे थे। यश गेंद को दोनों ओर से स्विंग कराने के साथ यॉर्कर भी अच्छी डालते है।

यश ठाकुर का घरेलू क्रिकेट करियर

यश ठाकुर ने 13 फर्स्ट क्लास मैचों में 37 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने पारी में 5 बार 4 विकेट चटकाए हैं जबकि एक बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। लिस्ट ए के 28 मैचों में उनके नाम 44 विकेट दर्ज हैं। यश ने ओवरऑल 38 टी20 मैचों में अभी तक 55 विकेट ले चुके हैं।

आपको यह पोस्ट कैसी लगी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Sharing Is Caring:

Vipin Kumar Jha is a dedicated cricket player and cricket fan who loves to play cricket and watch cricket matches. Vipin is the founder of the website CricInnings.Com.

Leave a Comment

जानिए कौन है IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो (0) पर आउट होने वाला खिलाड़ी IPL में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड