Ashes Series 2023: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के आधुनिक ब्रैडमैन के रूप में अपनी पहचान बना चुके स्टार बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) ने टेस्ट करियर में एक और सेंचुरी अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच एशेज सीरीज का रोमांच छाया हुआ है, जहां दोनों ही टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स (Lords Test) में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में गुरुवार को दूसरे दिन स्टीवन स्मिथ ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर में एक और शतक बना डाला है।
स्मिथ ने जड़ा टेस्ट का 32वां शतक, बनायी कईं रिकॉर्ड्स लिस्ट में जगह
क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले विश्व क्रिकेट के सबसे ऐतिहासिक ग्राउंड में से एक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में स्मिथ ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और 184 गेंदों में 15 चौको की मदद से 110 रन की पारी खेली। उनके टेस्ट करियर का ये 32वां शतक रहा और इस शतक के साथ ही उन्होंने कईं रिकॉर्ड्स लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।

सबसे तेज 32 टेस्ट शतक बनाने वाले बने बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने इस मैच में कमाल की पारी खेली। उन्होंने यहां एक बार फिर से दिखाया कि टेस्ट क्रिकेट में वो इस दौर में सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं, उन्होंने दूसरे दिन पहले ही सेशन में 169 गेंदों में 32वां शतक पूरा किया और इसके साथ ही उन्होंने अपने ही देश के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के सबसे तेज 32 टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जहां स्मिथ ने 174वीं टेस्ट पारी में इस शतक को पूरा किया, तो यहां तक पहुंचने के लिए पोंटिंग ने 176 पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने वाले बने दूसरे बल्लेबाज, स्टीव वॉ की बराबरी
कंगारू स्टार बल्लेबाज स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 32वां सैकड़ा जड़ा, इसके साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के शतकों की बराबरी कर ली है। जिन्होंने 168 टेस्ट मैचों में 32 शतक बनाए थे, तो वहीं स्मिथ ने केवल 99 टेस्ट मैचों में इस फिगर को हासिल कर लिया। अब ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकी पोंटिंग की स्मिथ से आगे हैं, जिन्होंने 168 टेस्ट में 41 शतक लगाए हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन का हाल
अब बात कर लेते हैं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के हाल का तो यहां दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मैच फिर से अच्छी स्थिति में पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 416 रनों के स्कोर के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 278 रन बना लिए हैं। क्रीज पर हैरी ब्रूक मजबूती के साथ टिके हुए हैं, तो उन्हें कप्तान बेन स्टोक्स साथ दे रहे हैं।