West Indies vs India, 1st Test, Windsor Park Dominica Pitch Report in Hindi: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बार फिर से ख़ुशी का माहौल आने वाला है। जी हां सही सुना आपने! एक बार फिर से टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी क्रिकेट मैदान पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है।
हम बात कर रहे है भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले जाने वाली सीरीज की। इस सीरीज में दर्शको को टेस्ट से लेकर वनडे और टी20 सभी क्रिकेट फॉर्मेट का मजा मिलने वाला है।
Windsor Park Dominica Pitch Report
IND vs WI 1st Test Match: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट की जंग टेस्ट मैच से शुरू होगी। टीम इंडिया को पहला (IND vs WI 1st Test) मुकाबला 12 जुलाई से खेलना है। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम साढ़े 7 बजे से विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं मैच से पहले कैसी है विंडसर पार्क की पिच का मिजाज और इस पिच पर गेंदबाज या फिर बल्लेबाज (Windsor Park Pitch Report) किसका चलता है जादू।
India vs West Indies 1st Test Match
- मुकाबला- IND vs WI पहला टेस्ट
- जगह- विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका
- समय- शाम साढ़े 7 बजे भारतीय समयनुसार
- लाइव स्ट्रीमिंग- फेन कोड, डीडी फ्री डिश
टेस्ट में भारत और वेस्टइंडीज के हेड टू हेड रिकार्ड्स
IND vs WI Head to Head in Test Match: अगर हम बात करे की टेस्ट मुकाबलों में भारत और वेस्टइंडीज के बीच कौन किस पर हावी है तो इसमें वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी है। इन दोनों टीम के बीच अब तक 52 टेस्ट मैच खेले गए है जिसमें से भारतीय क्रिकेट टीम ने 22 मैचों जीत दर्ज की है।
जबकि वेस्टइंडीज की टीम ने 30 मुकाबले अपने नाम किए है। सबसे रोचक बात यह है की इन दोनों टीम के बीच अब तक कोई भी मुकाबला ड्रा नहीं हुआ है। बता दें कि इस दौरान भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक एक भी मैच ड्रा नहीं हुआ।
Windsor Park Dominica Pitch Report in Hindi
IND vs WI Pitch Report in Hindi Today Match: Windsor Park की पिच की बात करे तो इस पिच पर पहली पारी में बल्लेबाजी करना उतना आसान नहीं है। मैच की पहली पारी यानि की पहले दिन इस पिच पर तेज गेंदबाजों का बोल बाला रहता है। जिसका मतलब है की पहले दिन इस पिच (Dominica Pitch Report) पर बल्लेबाजों को सम्भल कर खेलना होगा।
उसके बाद इस पिच (windsor park dominica pitch report today match) पर दूसरे और तीसरे दिन बैटिंग करना आसान हो जाता है। चौथे और पाँचवे दिन इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलनी शुरू हो जाती है।
Windsor Park Pitch Report Bowling or Bating
Dominica Stadium Pitch Report: यानि की इस पिच पर पहले दिन तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो दूसरे और तीसरे दिन बल्लेबाजों का दिन रहता है और मैच के आखिरी के दो दिन स्पिन गेंदबाज इस विकेट पर हावी रहते है। इन सब को देखा जाए तो हम कह सकते है की विंडसर पार्क की पिच एक संतुलित पिच है।

Windsor Park Record in Test
इस मैदान पर मैच जितने का रिकॉर्ड बराबर रहा है। यहाँ खेले गए अब तक के 5 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 2 मुकाबले जीते है तो वही बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने भी दो ही मुकाबले जीते है। एक मुकाबला ड्रा रहा है। पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए यही लगता है की इस पिच पर मैच के ड्रा होने के चांस बहुत ही कम है।
इस पिच पर टॉस जीतकर पहले टीमें सबसे ज्यादा बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं। दर्शको को IND vs WI पहले टेस्ट में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
WI vs IND Test Series Team Squad
India Test Squad: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
West Indies Test Squad: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक अथानाज़, जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रूमा बोनर, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, केवम हॉज, अकीम जॉर्डन, जायर मैकएलिस्टर, किर्क मैकेंजी, मार्क्विनो माइंडली, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफ़र, केमर रोच, जेडेन सील्स, जोमेल वारिकन।
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें