Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!

IPL Auction 2024: कौन है समीर रिजवी? रिंकू सिंह के दोस्त पर सीएसके ने लुटा दिए 8.4 करोड़ रुपये, कहा जाता है राइटी रैना

Who is Sameer Rizvi: क्रिकेट गलियारों में सबसे चहेती टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का मिनी ऑक्शन दुबई में हुआ।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी केशरिच लीग के ऑक्शन इतिहास में ऐसे कईं खिलाड़ी हुए हैं, जिन्हें रातों-रात करोड़पति बनने का मौका हाथ लगा है।

इसी तरह से दुनिया के सबसे रईस शहरों में से एक दुबई में हुए ऑक्शन में भी कईं खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने पानी की तरह पैसा बहाया जिसमें एक अनजान से चेहरे समीर रिजवी की किस्मत चमक गई।

अनकैप्ड समीर रिजवी बने रातों-रात करोड़पति

Sameer Rizvi IPL 2024: भारत के अनकैप्ड खिलाड़डी समीर रिजवी ने कल तक सोचा नहीं होगा कि आने वाले 24 घंटें उनके जीवन को बदलने जा रहे हैं, जहां इस मिनी ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के इस 20 साल के क्रिकेटर को चेन्नई सुपर किंग्स ने करोड़पति बना दिया। महेन्द्र सिंह धोनी की टीम ने समीर रिजवी पर बड़ा दांव खेलते हुए 8.4 करोड़ रुपये में अपने साथ कर लिया। जिसके बाद अब इस क्रिकेटर का जीवन पूरी तरह से बदलने वाला है।

कौन है समीर रिजवी? क्यों इन पर लुटाए 8.4 करोड़

Kon Hai Sameer Rizvi: आईपीएल की 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी में ऐसा क्या देखा कि अपने खजानें में से बड़ी राशि दांव पर लगा दी। आखिर ये समीर रिजवी है कौ न? इस पर धोनी की टीम ने इतनी ज्यादा रूचि क्यों ली? चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कौन है ये समीर रिजवी, जिस पर चेन्नई सुपर किंग्स ने लुटाए 8.4 करोड़…

भारतीय क्रिकेट के कईं अनकैप्ड खिलाड़ी इस मिनी ऑक्शन में शामिल हुए। जिसमें उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय खिलाड़ी समीर रिजवी का नाम आया तो इन्हें लेकर कुछ टीमों के बीच जबरदस्त जंग चली। इस युवा विस्फोटक बल्लेबाज को सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने ही बोली शुरू की।

जिन्हें लेकर गुजरात टाइटंस ने भी दिलचस्पी दिखायी। गुजरात और चेन्नई के बीच समीर को पाने के लिए जबरदस्त बैटल दिखी और आखिर में इस युवा खिलाड़ी को 20 लाख की बेस प्राइज से 42 गुना ज्यादा 8.4 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया।

यूपी प्रीमियर लीग में मचा चुके हैं धमाल

इस खिलाड़ी पर इतना बड़ा दांव लगाने के लिए टीमें क्यों तैयार रही, इस बारे में भी फैंस जानना चाहेंगे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के इस खिलाड़ी को बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है। जो भले ही उम्र में छोटा हो, लेकिन बड़े-लंबे छक्के लगाता है। उत्तर प्रदेश के टी20 लीग यूपी प्रीमियर लीग में कानपुर सुपरस्टार्स की टीम की तरफ से खेलते हुए उन्होंने इसी साल हाहाकार मचा दिया था। जहां उन्होंने केवल 9 पारी में 50 से भी ज्यादा की औसत और 455 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 2 शतक भी जड़े।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

रिंकू सिंह के अच्छे दोस्त हैं समीर रिजवी

समीर रिजवी को उत्तर प्रदेश की राज्य टीम में भी मौका मिल गया है। उन्हें राज्य की टीम से डेब्यू कैप रिंकू सिंह के हाथों मिली थी। बताया जाता है कि रिंकू सिंह और समीर रिजवी बहुत ही अच्छे दोस्त हैं। तो वहीं इनके खेलने के तरीके और खतरनाक बल्लेबाजी के चलते सुरेश रैना की तरह माना जाता है। इन्हें अपनी टीम में राइटी रैना भी कहा जाता है। इस खिलाड़ी के सुरेश रैना की आईपीएल टीम ने ही मौका दिया है।  

IPL Auction 2024: Who is Kumar Kushagra? जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने ₹7.20 करोड़ में खरीदा

Who is Suyash Sharma IPL 2023: जानिए कौन हैं सुयश शर्मा, जिन्होंने पहले ही मुकाबले में किंग कोहली की टीम को मैदान पर नाच नचाया

IPL 2024 Team Players List: चेन्नई से लेकर मुंबई इंडियंस तक, नीलामी के बाद अब ऐसी दिखती हैं सभी 10 आईपीएल टीमें

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!