India Tour of West Indies Schedule: भारत के वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच, देखे पूरा शेड्यूल

India Tour West Indies 2023 Schedule: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC FINAL 2023) के फाइनल मैच में निराशा हाथ लगने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) एक और दौरे के लिए तैयार है। सोमवार को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (ICC WTC 2023-25 Schedule) का शेड्यूल जारी होने के बाद इसी दिन बीसीसीआई  (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे को लेकर पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

India Tour of West Indies 2023: भारत के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से

West Indies Tour India 2023: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी वेस्टइंडीज के दौरे पर अगले महीनें जाएगी, जहां उनके खिलाफ टेस्ट (Test Series), वनडे  (ODI Series) और टी20 सीरीज (T20I Series) को मिलाकर कुल 10 मैच खेले जाएंगे। भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच इस जंग की शुरुआत 12 जुलाई से डोमिनिका में होनी है, जब दोनों ही टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से आगाज होगा।

ये भी पढ़े- Team India WTC 2023-25 Schedule: टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के खत्म होते ही जारी हुआ 2023-25 का शेड्यूल, जानें टीम इंडिया कब किन-किन के खिलाफ खेलेगी अपने मैच

टीम इंडिया इस दौरे पर खेलेगी 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच

इसके बाद दोनों टीम इंडिया 27 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs WI ODI Schedule) में कैरेबियाई टीम का सामना करेगी, जिसके खत्म होने के बाद दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs WI T20 Schedule) खेली जाएगी। टी20आई सीरीज 3 अगस्त से शुरु होगी और करीब एक महीनें के इस टूर का आखिरी मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा। टी20 सीरीज के आखिरी 2 मैच अमेरिका के शहर फ्लोरिडा में शेड्यूल किए गए हैं।

West Indies India Tour Venue

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से विंडसर पार्क, रोसो डोमिनिका स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद टीम दूसरे टेस्ट के लिए क्रींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिंदद जाएगी। बता दे की यह सभी टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

जबकि वनडे सीरीज का पहला और दूसरा वनडे मुकाबला 27 जुलाई से केनसिंगटन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा। जबकि तीसरा वनडे मैच 1 अगस्त को क्रिक्स पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। और पहला टी20 मैच 4 अगस्त को क्रिक्स पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। जबकि दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम पर होंगे और आखरी 2 t20 मैच 12 और 13 जुलाई को सेंट्रल ब्रोवाद रीजनल पार्क स्टेडियम पर खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज दौरे के फुल शेड्यूल पर डाले एक नजर

टेस्ट सीरीज (IND vs WI Test Schedule 2023)

मैचतारीखस्थान समय(भारतीय समयानुसार)
पहला टेस्ट12 से 16 जुलाईडोमिनिकाशाम 7.30
दूसरा टेस्ट20 से 24 जुलाईत्रिनिदादशाम 7.30

वनडे सीरीज (IND vs WI ODIs Schedule 2023)

मैचतारीखस्थान समय(भारतीय समयानुसार)
पहला वनडे27 जुलाईबारबडोसशाम 7.30
दूसरा वनडे29 जुलाईबारबडोसशाम 7.30
तीसरा वनडे1 अगस्तत्रिनिदादशाम 7.30

टी20 आई सीरीज (IND vs WI T20 Schedule 2023)

मैचतारीखस्थान समय(भारतीय समयानुसार)
पहला टी203 अगस्तत्रिनिदादशाम 7.00
दूसरा टी206 अगस्तगुयानाशाम 7.00
तीसरा टी208 अगस्तगुयानाशाम 7.00
चौथा टी2012 अगस्तफ्लोरिडाशाम 7.00
पांचवां टी2013 अगस्तफ्लोरिडाशाम 7.00

India Tour of West Indies 2023 Broadcast Channel

India Tour of West Indies 2023 Broadcast Channel के अधिकार Fancode और डीडी स्पोर्ट्स को मिला है।भारतीय फैंस IND vs WI सीरीज का सीधा प्रसारण टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दोनों पर फ्री में देख सकते हैं। टीवी पर आप भारत बनाम वेस्टइंडीज़ के मुकाबले डीडी स्पोर्ट्स और मोबाइल पर Fancode पर देख सकते है।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

FAQs

इंडिया-वेस्टइंडीज का मैच कब है 2023?

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के मुकाबले 12 जुलाई 2023 से 13 अगस्त के बीच खेला जाएगा।

इंडिया और वेस्टइंडीज का t20 मैच कब है 2023?

इंडिया और वेस्टइंडीज का t20 मैच 3 अगस्त से 13 अगस्त 2023 तक है।

इंडिया और वेस्टइंडीज का ODI मैच कब है?

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच ODI मैच 27 जुलाई से 1 अगस्त के बीच खेला जाएगा।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज