IND vs AUS: टीम इंडिया के सबसे बड़े ‘दुश्मन’ की फिट होते ही ललकार, कहा- मैं हूं तैयार

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप से पहले 3 मैचों की एक अहम सीरीज होने जा रही है। दोनों ही टीमों के बीच भारत की सरजमीं शुक्रवार से सीरीज का आगाज होगा, जिसमें पहला मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय टीम को इस मैच से ठीक पहले सबसे बड़े दुश्मन ने ललकारा है। जो कुछ समय के ब्रेक के बाद अब पूरी तरह से फिट होकर मैदान में उतर रहे हैं।

टीम इंडिया को स्टीवन स्मिथ की ललकार

हम यहां पर भारत के सबसे बड़े दुश्मन यानी ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ की बात कर रहे हैं, जो चोट के बाद वापसी को तैयार हैं। स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चोट के चलते सीरीज में नहीं खेल सके थे। अब वर्ल्ड कप से पहले भारत के खिलाफ खेलने को तैयार है, जिन्होंने मैच से पहले हुंकार लगाते हुए कह दिया है कि वो तैयार हैं।

IND vs AUS
Steven Smith

ये भी पढ़े-IND vs AUS 1st ODI Pitch Report मोहाली में होगा गेंदबाजों का जीना हराम कहर बनकर टूटेंगे बल्लेबाज! जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट

चोट के बाद वापसी के लिए तैयार हैं स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने cricket.com.au के साथ बात करते हुए कहा कि, मैंने पैट कमिंस का कुछ देर तक सामना किया, उनके खिलाफ अच्छा महसूस किया,  इसके बाद काफी देर तक स्पिन का सामना किया और वैंगरपर बहुत गेंदबाजी की है। इसलिए यह एक अच्छी शुरुआत है। मैंने बहुत दौड़ लगाई, जब मेरे पास ब्रेस था तब भी मैं ऐसा करने में सक्षम था। मैंने ब्रेस उतार दिया, जिसके बाद बहुत कुछ नहीं बदला, थोड़ा सा इंजेक्शन लगाया और अब मिलियन बक्स का अनुभव हो रहा है।

पहले वनडे मैच में खेलने के लिए पूरी तरह से हूं फिट

कंगारू उपकप्तान ने आगे कहा कि, उन्हें भारत के खिलाफ शुक्रवार (22 सितंबर) से यहां शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए समय पर फिट होने में मदद करने के लिए एक और इंजेक्शन की जरूरत है। इंजेक्शन लगने के कुछ दिनों बाद मुझे अच्छा महसूस होने लगा। मैं बस कुछ पकड़ने वाली चीजों, लैंडिंग से सावधान था, फिर मैं इसे आसानी से ले रहा था। लेकिन यह अच्छा लगता है और मैं जाने के लिए तैयार हूं।

भारत के खिलाफ स्मिथ का रहा है जबरदस्त बोलबाला

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ का जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने ना केवल टेस्ट फॉर्मेट बल्कि वनडे फॉर्मेट में भी टीम इंडिया की जमकर क्लास लगाई है। स्मिथ ने अब तक भारत के खिलाफ कुल 24 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 57.25 की औसत से 1145 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 5 शतकीय पारियां खेली हैं।

पैट कमिंस भी कर रहे हैं अच्छा महसूस

अपनी टीम के कप्तान पैट कमिंस की चोट को लेकर स्मिथ ने आगे अपडेट देते हुए कहा कि, “कमिंस की कलाई में छोटा सा फ्रैक्चर है और वो ठीक महसूस कर रहे हैं। कमिंस सीरीज का पहला मैच खेल सकते हैं। उन्हें बस थोड़ा सा तेज दौड़ना था और एक ट्रायल रन था। वो इसमें भाग ले रहे हैं और मुझे यकीन है कि वह पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।