Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!

Queen’s Park Oval Pitch Report in Hindi, IND vs WI 2nd Test: पोर्ट ऑफ स्पेन में होने वाले दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया का दिखेगा जादू या विंडीज करेगा वापसी

Queen’s Park Oval Pitch Report Today Match: Queen’s Park Oval Stadium Trininad के Port of Spain में है। इस मैदान को St Clair Oval के नाम से भी जाना जाता है। इस मैदान के एक pavilion का नाम दुनिया से सबसे विख्यात Cricketer Brian Lara Pavilion End के नाम पर रखा है। आइए जानते है इस शानदार स्टेडीयम की पिच के बारे में।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

IND vs WI 2nd Test Pitch Report in Hindi

IND vs WI 2nd Test, Port of Spain Pitch Report in Hindi: कैरेबियाई टीम वेस्टइंडीज की मेजबानी में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।

इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने जोरदार जीत दर्ज की। जिसके बाद अब दोनों ही टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच गुरुवार 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम जीत के साथ क्लीन स्वीप करने के इरादें से मैदान में उतरेगी, तो वहीं विडींज की टीम जीत दर्ज कर सीरीज बराबर करना चाहेगी।

वेस्टइंडीज-भारत के बीच दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से क्वींस पार्क में

दोनों ही टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। क्वींस पार्क (Queens Park Oval Pitch Report) में होने वाले इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी जीत की दावेदार नजर आ रही है, जिन्होंने पहले टेस्ट मैच को पारी और 141 रन से जीता था। वेस्टइंडीज की टीम यहां काफी कमजोर नजर आ रही है, लेकिन वो यहां वापसी करने का माद्दा रखती है। ऐसे में ये मैच एक बढ़िया रोमांच लेकर आ सकता है।

मैच- दूसरा टेस्ट

कब- 20 जुलाई से 24 जुलाई

कहां/समय पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद/ 7.30 भारतीय समयानुसार

Queen’s Park Oval, Port of Spain Pitch Report in Hindi

Queens Park Oval Port of Spain Pitch Report in Hindi: वेस्टइंडीज की पिच आमतौर पर समझ से परे हैं, जहां कोई पिच कभी तेज गेंदबाजों को सपोर्ट करती है, तो कभी उसी पिच पर स्पिनर्स हावी नजर आते हैं।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Queen’s Park Oval Pitch Batting or Bowling

Port of Spain Pitch Report Today Match: अगर क्वींस पार्क की ट्रेक की बात करें तो यहां वैसे तो बल्लेबाजी काफी आसान मानी जाती है, जहां बल्लेबाज बड़े स्कोर खड़ा कर सकते हैं। लेकिन मैच में जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता जाएगा।

Port of Spain Trinidad Pitch Report in Hindi: पिच थोड़ी पुरानी होगी और गेंद अपनी चमक खोएगी तो स्पिनर्स अपना जलवा दिखा सकते हैं। पेसर्स के लिए इस पिच पर शुरुआती दिन के पहले एक या दो घंटे नई गेंद के साथ थोड़ा कुछ मूवमेंट मिल जाता है, दिसके बाद कुछ खास मदद नहीं होती है।

Port of Spain Records

Trinidad Pitch Report in Hindi: त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में स्थित क्वींस पार्क स्टेडियम का इतिहास भी बहुत ही पुराना है। इस मैदान के रिकॉर्ड्स की बात करें तो यहां पर पहला मैच 1930 में खेला गया था। वहीं अंतिम मैच 2018 में खेला गया था।

Queen’s Park Oval Pitch Report in Test Match: इस मैदान में अब तक कुल 61 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें पहले और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड लगभग बराबरी पर है। यहां पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 20 मैच जीते हैं, तो बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 18 मैच जीते हैं। वहीं 23 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।

इस मैदान में सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज के नाम है, जिसने 1954 में इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट पर 680 रन बनाए थे। सबसे न्यूनतम स्कोर 46 रन रहा है, जो इंग्लैंड ने 1994 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। सबसे बड़ा निजी स्कोर भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर ने बया था, जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 220 रन की पारी खेली थी। वहीं बेस्ट बॉलिंग फिगर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया नतिनी के नाम हैं, जिन्होंने 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 132 रन खर्च कर 13 विकेट हासिल किए थे।

वेस्टइंडीज-भारत का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

वेस्टइंडीज- क्रैग ब्रैथवेट(कप्तान), तेगनारायण चन्द्रपाल, जर्मेन ब्लेकवुड, एलिक अथानाजे, रेहकिम कार्नवाल, जोशुआ डी सिल्वा, जेसन होल्डर, रेमन रिफर, अल्जारी जोसेफ, जोमेल वारिकेन, केमार रोच

भारत- रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन(विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

वेस्टइंडीज- क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, तेगनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डी सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफ़र, केमर रोच, जोमेल वारिकन

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!